नूंह: क्या आपने कभी किसी ऐसे नेता का नाम सुना है, जो एक ही वक्त में दो राजनीति पार्टियों का सदस्य हो. हालांकि ऐसे कई नेता हैं जो एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होते रहे हैं, लेकिन एक ही वक्त में दो पार्टियों की कार्यकारिणी में शामिल होना वाकई हैरान कर देना वाला है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला हरियाणा के नूंह जिले से भी सामने आया है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं नूंह नगर पालिका के पूर्व पार्षद संजय मनोचा की, जिनका नाम हरियाणा की दोनों सत्ताधारी पार्टियों की कार्यकारिणी लिस्ट में आया है. दो दिन पहले जननायक जनता पार्टी की ओर से जिला कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट में मनोचा को शहरी स्थानीय निकाय विभाग में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी.
ये भी पढ़िए: जल विवाद पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का बयान,'केजरीवाल से नहीं संभल रही दिल्ली तो हमें दे दें'
दूसरी तरफ इसके अगले दिन ही भारतीय जनता पार्टी की मेवात इकाई की जिला कार्यकारिणी की भी लिस्ट री की और इस लिस्ट में भी संजय मनोचा को कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए खुद पूर्व पार्षद संजय मनोचा ने कहा कि उनकी तकरीबन दो से ढाई महीने पहले जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तैयब हुसैन से बातचीत हुई थी, लेकिन इतना अरसा बीत जाने के बाद भी इस बारे में कोई बातचीत नहीं हो पाई.
ये भी पढ़िए: हरियाणा BJP में हुई नई नियुक्तियां, यहां जानें किस नेता को मिली क्या जिम्मेदारी
मनोचा ने आगे कहा कि बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल से उनके करीबी रिश्ते हैं और अब वो बीजेपी के सदस्य हैं. उनका जेजेपी से कोई भी वास्तव नहीं है. भले ही संजय मनोचा ने जेजेपी से कोई भी वास्ता नहीं होने की बात कही है, लेकिन एक नेता को बीजेपी और जेजेपी दोनों की ओर से सदस्य बनाए जाने वाली खबर पर लोग जरूर मजे ले रहे हैं.