नूंह: हरियाणा के नूंह ड्यूल डेस्क घोटाला मामले में विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. विजिलेंस विभाग की टीम ने चाहलका गांव के सरकारी स्कूल में कार्यरत प्रिंसिपल रमेश को गिरफ्तार (Chahalka village school principal Ramesh arrested) कर लिया है. विजिलेंस विभाग की टीम अब तक इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ सहित चार शिक्षा अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जो कि गड़बड़झाले में आरोपी है अभी भी इस मामले में शिक्षा विभाग के कई अधिकारी विजिलेंस विभाग के रडार पर हैं.
विजिलेंस विभाग ने जो मुकदमा दर्ज किया है, उसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव का नाम भी (Nuh dual desk scam case update) सुर्खियों में है. कुल मिलाकर अब तक ड्यूल डेस्क घोटाले में चार अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. विजिलेंस विभाग की टीमें आरोपियों की तलाश में अभी भी दिन-रात जुटी हुई हैंं. प्रिंसिपल रमेश कुमार पर पहले भी भ्रष्टाचार का मामला बताया जा रहा है.
इस बात की जानकारी विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर जयपाल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल रमेश कुमार को तावडू से बुधवार को गिरफ्तार (Chahalka village school principal Ramesh arrested) किया गया था. ड्यूल डेस्क गड़बड़झाला मामले में इनकी रिश्वत मांगने की रिकार्डिंग भी विजिलेंस के पास है.
ये भी पढ़ें: नूंह ड्यूल डेस्क घोटाला मामला: विजिलेंस विभाग की तोबड़तोड़ कार्रवाई जारी, रडार पर कई भ्रष्ट अधिकारी
दूसरे मामले में विजिलेंस विभाग (four accused arrested in dual desk scam) गुरुग्राम की टीम ने पिनगवां थाने में कार्यरत ईएसआई भरतपाल को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचने में सफलता प्राप्त की है. देर शाम विजिलेंस विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई की शिकायत किसने की थी. ईएसआई भरतपाल को ओल्ड थाना परिसर पिनगवां से बलात्कार के एक मामले में 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. आरोपी को गुरुवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नूंह में ड्यूल डेस्क घोटाला: अब तावडू के खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार