नूंह: जिले में कोरोना पोजिटिव केसों की संख्या में कमी आते ही कंटेनमेंट जॉन के क्षेत्रों में भी भारी कमी देखने को मिल रही है. नूंह जिले में करीब 59 कोरोना केस अब तक सामने आ चुके हैं.
जिसके चलते जिलेभर में 47 शहर, कस्बों व गांवों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया था, लेकिन करीब 28 दिन का पीरियड पूरा कर चुके ऐसे 36-38 गांवों को अब कंटेनमेंट जोन से बाहर करने का फैसला जिला प्रशासन ने ले लिया है.
सीएमओ ने कहा कि अब सिर्फ 9 गांव कंटेनमेंट जॉन में बचे हैं, जिनमें बारोटा, ढूंगेजा बुबलहेडी, जाख, लाहबास,बिछोर, घिडा, सिंगार और सिरौली शामिल है. इसके साथ लगते गांवों को बफर जोन में जोड़ा गया है.
सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि तावडू शहर में जो नया कोरोना केस मिला है. वो सब्जी मंडी में रोजाना सब्जी लाता है. आजादपुर दिल्ली से ट्रक चालक तावडू तक का सफर करता है. उसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा भेजे जा चुके हैं, लेकिन फिलहाल तावडू शहर के वार्ड नंबर चार और वार्ड नंबर 2 को सील कर दिया गया है.
उन्होंने कहा किजैसे ही संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सिविल सर्जन ने ये भी कहा कि फिलहाल सब्जी मंडी तावडू को सील कर दिया गया है और ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जो ट्रक चालक के संपर्क में आए थे, ताकि उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा सके.