ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: नूंह जिला वोट के लिए तैयार, पढ़िए अहम जानकारी - punhana assembly seat

नूंह जिले में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियां निर्धारित पोलिंग स्टेशन पर पहुंच चुकी हैं. जानिए नूंह जिले में कितने मतदाता हैं और कितने बूथ हैं.

नूंह जिला
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 11:52 PM IST

नूंह: जिले की तीन विधानसभा सीटों नूंह, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए टीमें रविवार को यासीन मेव डिग्री कालेज (नूंह) से चुनावी सामग्री लेकर पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दी गई.

नूंह जिले में तीन हजार पुलिस जवानों की तैनाती
जिन वाहनों में पोलिंग पार्टियों को भेजा गया, वो जीपीएस सिस्टम से लैस हैं, ताकि हर हरकत का पता लगता रहे. चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए करीब 3 हजार पुलिस फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है.

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस की 5, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएसएफ की एक-एक कंपनी, राजस्थान से 200 होमगार्ड के जवान, हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा आईआरबी के जवानों की तैनाती की गई है.

आपको बता दें कि नूंह जिले की तीन विधानसभा सीटों पर कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता हैं. जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल हैं.

नूंह जिले मे विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- चौधर की जंग: बीजेपी के 2014 के घोषणा पत्र के कितने वादे हुए पूरे?

किस विधानसभा में कितने मतदाता ?

  • नूंह विधानसभा- 1 लाख 68 हजार 591 मतदाता
  • फिरोजपुर झिरका- 2 लाख 6 हजार 593 मतदाता
  • पुन्हाना विधानसभा- 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता हैं

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढ़े हैं. इनमें अधिकतर मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील

  • नूंह विधानसभा- 35 संवेदनशील और 40 अतिसंवेदनशील बूथ
  • फिरोजपुर झिरका विधानसभा- 16 संवेदनशील और 21 अतिसंवेदनशील बूथ
  • पुन्हाना विधानसभा- 35 संवेदनशील और 61 अतिसंवेदनशील बूथ

जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किए गए हैं. जिले में कुल बूथ 627 हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. कुल मिलाकर लोकतंत्र के पर्व को देखते हुए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है, तो पोलिंग पार्टियों से लेकर पुलिस विभाग के लोग अपने-अपने कामों में जुट गए हैं.

नूंह: जिले की तीन विधानसभा सीटों नूंह, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए टीमें रविवार को यासीन मेव डिग्री कालेज (नूंह) से चुनावी सामग्री लेकर पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दी गई.

नूंह जिले में तीन हजार पुलिस जवानों की तैनाती
जिन वाहनों में पोलिंग पार्टियों को भेजा गया, वो जीपीएस सिस्टम से लैस हैं, ताकि हर हरकत का पता लगता रहे. चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए करीब 3 हजार पुलिस फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है.

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस की 5, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएसएफ की एक-एक कंपनी, राजस्थान से 200 होमगार्ड के जवान, हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा आईआरबी के जवानों की तैनाती की गई है.

आपको बता दें कि नूंह जिले की तीन विधानसभा सीटों पर कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता हैं. जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल हैं.

नूंह जिले मे विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- चौधर की जंग: बीजेपी के 2014 के घोषणा पत्र के कितने वादे हुए पूरे?

किस विधानसभा में कितने मतदाता ?

  • नूंह विधानसभा- 1 लाख 68 हजार 591 मतदाता
  • फिरोजपुर झिरका- 2 लाख 6 हजार 593 मतदाता
  • पुन्हाना विधानसभा- 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता हैं

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढ़े हैं. इनमें अधिकतर मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील

  • नूंह विधानसभा- 35 संवेदनशील और 40 अतिसंवेदनशील बूथ
  • फिरोजपुर झिरका विधानसभा- 16 संवेदनशील और 21 अतिसंवेदनशील बूथ
  • पुन्हाना विधानसभा- 35 संवेदनशील और 61 अतिसंवेदनशील बूथ

जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किए गए हैं. जिले में कुल बूथ 627 हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. कुल मिलाकर लोकतंत्र के पर्व को देखते हुए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है, तो पोलिंग पार्टियों से लेकर पुलिस विभाग के लोग अपने-अपने कामों में जुट गए हैं.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर इंतजाम कैसे
नूह जिले की तीन विधानसभा सीटों नूह , पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका में चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए टीमें रविवार को यासीन मेव डिग्री कालेज नूह से ईवीएम , वीवीपैट मशीनों तथा अन्य सामान को लेकर पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दी गई। शाम तक सभी पार्टियां अपने बूथ पर पहुंच जाएंगी। जिन वाहनों में पोलिंग पार्टियों को भेजा जा रहा है , वे जीपीएस सिस्टम से लैस हैं ताकि हर हरकत का पता लगता रहे। चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए करीब 3 हजार पुलिस फ़ोर्स के जवानों की तैनाती की गई है। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस की 5 , एसएसबी , सीआईएसएफ , बीएसएफ की एक - एक कंपनी , राजस्थान से 200 होमगार्ड के जवान , हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा आईआरबी के जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस फ़ोर्स का पूरा इंतजाम है। आरओ फिरोजपुर झिरका एवं एडीसी विवेक पदम सिंह के अलावा आरओ पुन्हाना जितेंद्र गर्ग एसडीएम ने बताया कि उनके यहां बूथों पर टीमें रवाना कर दी गई हैं। चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी सख्ती और एहतियात बरत रहा है।
आपको बता दें कि नूह जिले की तीन विधानसभा सीटों पर जिला में कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता है जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल है। जिनमें 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका-80 में 2 लाख 06 हजार 593 व पुन्हाना -81 में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता है। लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढे हैं। इनमें अधिकतर मतदाता ऐसे हैं , जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह , पुन्हाना , विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील तो 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किये गए हैं। कुल बूथ 627 हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कुल मिलाकर लोकतंत्र के पर्व को देखते हुए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है , तो पोलिंग पार्टियों से लेकर पुलिस विभाग के लोग अपने -अपने कामों में जुट गए हैं।
बाइट;- विवेक पदम सिंह रिटर्निंग अधिकारी फिरोजपुर झिरका एवं एडीसी नूह
बाइट;- जितेंद्र सिंह रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पुन्हाना
बाइट;- अनिल कुमार डीएसपी मुख्यालय
बाइट;- राजेश कुमार टीचर
बाइट;- राजेंद्र हुड्डा चुनाव कानूनगो
बाइट;- अध्यापक पोलिंग पार्टी
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर इंतजाम कैसे
नूह जिले की तीन विधानसभा सीटों नूह , पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका में चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए टीमें रविवार को यासीन मेव डिग्री कालेज नूह से ईवीएम , वीवीपैट मशीनों तथा अन्य सामान को लेकर पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दी गई। शाम तक सभी पार्टियां अपने बूथ पर पहुंच जाएंगी। जिन वाहनों में पोलिंग पार्टियों को भेजा जा रहा है , वे जीपीएस सिस्टम से लैस हैं ताकि हर हरकत का पता लगता रहे। चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए करीब 3 हजार पुलिस फ़ोर्स के जवानों की तैनाती की गई है। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस की 5 , एसएसबी , सीआईएसएफ , बीएसएफ की एक - एक कंपनी , राजस्थान से 200 होमगार्ड के जवान , हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा आईआरबी के जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस फ़ोर्स का पूरा इंतजाम है। आरओ फिरोजपुर झिरका एवं एडीसी विवेक पदम सिंह के अलावा आरओ पुन्हाना जितेंद्र गर्ग एसडीएम ने बताया कि उनके यहां बूथों पर टीमें रवाना कर दी गई हैं। चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी सख्ती और एहतियात बरत रहा है।
आपको बता दें कि नूह जिले की तीन विधानसभा सीटों पर जिला में कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता है जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल है। जिनमें 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका-80 में 2 लाख 06 हजार 593 व पुन्हाना -81 में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता है। लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढे हैं। इनमें अधिकतर मतदाता ऐसे हैं , जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह , पुन्हाना , विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील तो 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किये गए हैं। कुल बूथ 627 हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कुल मिलाकर लोकतंत्र के पर्व को देखते हुए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है , तो पोलिंग पार्टियों से लेकर पुलिस विभाग के लोग अपने -अपने कामों में जुट गए हैं।
बाइट;- विवेक पदम सिंह रिटर्निंग अधिकारी फिरोजपुर झिरका एवं एडीसी नूह
बाइट;- जितेंद्र सिंह रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पुन्हाना
बाइट;- अनिल कुमार डीएसपी मुख्यालय
बाइट;- राजेश कुमार टीचर
बाइट;- राजेंद्र हुड्डा चुनाव कानूनगो
बाइट;- अध्यापक पोलिंग पार्टी
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर इंतजाम कैसे
नूह जिले की तीन विधानसभा सीटों नूह , पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका में चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए टीमें रविवार को यासीन मेव डिग्री कालेज नूह से ईवीएम , वीवीपैट मशीनों तथा अन्य सामान को लेकर पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दी गई। शाम तक सभी पार्टियां अपने बूथ पर पहुंच जाएंगी। जिन वाहनों में पोलिंग पार्टियों को भेजा जा रहा है , वे जीपीएस सिस्टम से लैस हैं ताकि हर हरकत का पता लगता रहे। चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए करीब 3 हजार पुलिस फ़ोर्स के जवानों की तैनाती की गई है। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस की 5 , एसएसबी , सीआईएसएफ , बीएसएफ की एक - एक कंपनी , राजस्थान से 200 होमगार्ड के जवान , हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा आईआरबी के जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस फ़ोर्स का पूरा इंतजाम है। आरओ फिरोजपुर झिरका एवं एडीसी विवेक पदम सिंह के अलावा आरओ पुन्हाना जितेंद्र गर्ग एसडीएम ने बताया कि उनके यहां बूथों पर टीमें रवाना कर दी गई हैं। चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी सख्ती और एहतियात बरत रहा है।
आपको बता दें कि नूह जिले की तीन विधानसभा सीटों पर जिला में कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता है जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल है। जिनमें 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका-80 में 2 लाख 06 हजार 593 व पुन्हाना -81 में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता है। लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढे हैं। इनमें अधिकतर मतदाता ऐसे हैं , जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह , पुन्हाना , विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील तो 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किये गए हैं। कुल बूथ 627 हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कुल मिलाकर लोकतंत्र के पर्व को देखते हुए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है , तो पोलिंग पार्टियों से लेकर पुलिस विभाग के लोग अपने -अपने कामों में जुट गए हैं।
बाइट;- विवेक पदम सिंह रिटर्निंग अधिकारी फिरोजपुर झिरका एवं एडीसी नूह
बाइट;- जितेंद्र सिंह रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पुन्हाना
बाइट;- अनिल कुमार डीएसपी मुख्यालय
बाइट;- राजेश कुमार टीचर
बाइट;- राजेंद्र हुड्डा चुनाव कानूनगो
बाइट;- अध्यापक पोलिंग पार्टी
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.