नूंह : हरियाणा की नूंह जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल नूंह पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को अवैध देसी पिस्तौल और कारतूसों के साथ अरेस्ट किया है.
यूपी का वांटेड अरेस्ट : क्राइम ब्रांच के प्रभारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश में हत्या के मुकदमे में वांटेड चल रहे इनामी बदमाश को अवैध देसी पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के अगरोला के रहने वाले मदन उर्फ सोनू के तौर पर हुई है.
पुलिस को देख डर गया था बदमाश : पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ गस्त पर निकले हुए थे और दिल्ली-अलवर रोड से फिरोजपुर झिरका की तरफ जा रहे थे. उसी वक्त नूंह के बस स्टैंड पर उन्हें एक शख्स खड़ा हुआ नजर आया. उन्होंने देखा कि पुलिस को देख उसके चेहरे के हाव-भाव बदल गए और वो पुलिस की गाड़ी को देखकर वो तेज कदमों से बस स्टैंड के अंदर जाने लगा. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपने आप को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला बताया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
यूपी पुलिस को दी गई ख़बर : आगे सख्ती से पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वो साल 2023 में गाजियाबाद में हुए एक मर्डर के केस में वांटेड है और उस पर यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नूंह में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही यूपी की पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी की ख़बर दे दी गई है. आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें : भिवानी में दिखा मर्दानी का रौद्र रूप, बंदूकबाज़ बदमाशों को लाठी से दौड़ाया, सरपट भागे बदमाश, वीडियो देख हर कोई हैरान