नूंह: हरियाणा में पंचायत चुनाव भले ही संपन्न हो गए हो, लेकिन चुनावी रंजिश अभी भी जारी है. ताजा मामला नूंह के रोजका मेव थाना इलाके में बड़का अलीमुद्दीन गांव का है. जहां मंगलवार को दो पक्ष चुनावी रंजिश को लेकर आमने-सामने हो गए. इस झगड़े में जमकर पथराव हुआ और फायरिंग भी हुई. पथराव और झगड़े में 10 लोगों को चोटें आई हैं. रोजकामेव थाना पुलिस नूंह ने इस संबंध में 20 लोगों के खिलाफ नामजद व अन्य कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
रोजकामेव पुलिस ने बड़का अलीमुद्दीन गांव के पूर्व सरपंच अलीजान सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्व सरपंच को अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस पूर्व सरपंच से पूछताछ कर रही है. बड़का अलीमुद्दीन गांव में भिड़े दो गुटों के बीच पथराव व फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें: हिसार में कैदी ने की आत्महत्या, बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में सेंट्रल जेल में था बंद
जानकारी के अनुसार नूंह के बड़का अलीमुद्दीन गांव के युवकों की माहोन गांव में जिम करने के दौरान कहासुनी हो गई थी. इस जिम में बड़का अलीमुद्दीन गांव के दोनों गुटों के युवा जिम करने के लिए जाते थे. उसी कहासुनी के चलते गांव में विवाद बढ़ गया और दोनों गुट एक-दूसरे के खिलाफ हो गए. नूंह के बड़का अलीमुद्दीन गांव में झगड़ा मंगलवार सुबह करीब 7 बजे हुआ था. उस दौरान गांव में अचानक चीख-पुकार मच गई. लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया, इस दौरान किसी ने फायरिंग भी की.
पढ़ें: सोनीपत में ट्रक ड्राइवर की हत्या का खुलासा: झगड़ा होने पर गला दबाकर की थी हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
इस झगड़े में दोनों गुट के 10 से 12 लोग घायल हो गए. रोजका मेव पुलिस ने झगड़े की सूचना मिलते ही गांव में डेरा जमा लिया. पुलिस ने न केवल झगड़े को शांत कराया बल्कि पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. डीएसपी ममता ने बताया कि तीन आरोपी दबोच गए हैं. पूर्व सरपंच बड़का अलीमुद्दीन को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी.