नूंहः पुलिस ने अवैध खनन के लिए इस्तेमाल होने वाले जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राॅली, डंपर और मोटरसाइकिलों को कब्जे में लिया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद जिले के 3 कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार पर (Congress MLA allegation on BJP) आरोप लगाए हैं. तीनों विधायकों ने एक सुर में कहा कि पिछले 8 साल से हरियाणा में भाजपा की सरकार है लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई खनन माफिया के खिलाफ नहीं की गई है.
नूंह से विधायक आफताब अहमद, पुन्हाना से मोहम्मद इलियास तथा फिरोजपुर झिरका से मामन खान ने पुलिस द्वारा खनन में इस्तेमाल होने वाले वाहनों के जब्त करने और लोगों के हिरासत में लिये जाने पर सवाल उठाए हैं. विधायकों का कहना है की मृतक डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या पर उन्हे दुख है और जो भी आरोपी हत्या में शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन कार्रवाई की आड़ में किसी नाजायज व्यक्ति को तंग नहीं किया जाना चाहिए.
कांग्रेस विधायकों ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर खनन माफिया से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अवैध खनन का कारोबार कई सालों से चल रहा है और भाजपा सरकार सोई हुई है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करने से किसने रोका है.
कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने (Congress mla aftab ahmad Nuh) सरकार पर बड़ी मछलियों को बचाने और छोटी मछलियों को तंग कर करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध खनन के कारोबार में पुलिस के अधिकारी व कई बड़े नेता शामिल हैं. विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि फिरोजपुर झिरका (Mohammad iliyas mla Firozpur jhirka in nuh) विधानसभा के घाटा समशाबाद तथा रवा इत्यादि गांव में पुलिस ने दर्जनों वाहन कब्जे में लिए हैं और कई लोगों की पिटाई भी की है जिनका खनन से कोई लेना देना नहीं है.