ETV Bharat / state

नूंह पुलिस ने अपराधियों के घर पर मारा छापा, 35 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार - नूंह में पुलिस की नाकाबंदी

नूंह पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. नूंह में नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने एक ही दिन में 35 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Night Domination Campaign in Nuh
नूंह पुलिस ने आरोपियों के घर पर मारा छापा
author img

By

Published : May 22, 2023, 6:06 PM IST

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. रविवार को नूंह में नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्करों को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है. इस कड़ी में सट्टा खाईवाली करते 7 से 4 वांटेड अपराधियों को पकड़ा है. वहीं, एक शातिर चोर पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है. वहीं, सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने के जुर्म में 2, सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने के जुर्म में 5 और अवैध हथियार रखने के जुर्म में 01 व अन्य प्रकार के संगीन वारदातों में वांछित 4 अपराधियों समेत 35 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया.

कुल मिलाकर नूंह में पुलिस का ये अभियान सफल माना जा सकता है. इसके अलावा आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के नेतृत्व में टीम ने इस अभियान के तहत कई अपराधियों के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि बाकी आरोपी घर पर हाजिर नहीं होने की वजह से नहीं पकड़े गए हैं. लेकिन, पुलिस को इन आरोपियों के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं. जिसके आधार पर जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है.

Night Domination Campaign in Nuh
नूंह पुलिस ने आरोपियों के घर पर मारा छापा

वरुण सिंगला ने जानकारी दी है कि वो नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत जिले में नाकाबंदी और चेकिंग करते हैं. रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक इस अभियान के तहत पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. ताकि जिले में अपराध के स्तर को कम किया जा सके. वहीं, वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पी.के. अग्रवाल के दिशा-निर्देशों के मुताबिक स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया है. अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा करना है, किसी को परेशान करना नहीं. जो अपराधी रात के समय में वारदात को अंजाम देते हैं, उन आरोपियों को सलाखों के पीछे डालकर आम जनता को सुरक्षित रखना इस अभियान का उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में 3 बच्चों की घग्गर नदी में डूबने से मौत, मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल

वरुण सिंगला ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का सड़क पर होना आम आदमी को सुरक्षा का अहसास दिलाता है. इस दौरान कई सफलताएं भी पुलिस के हाथ लग चुकी हैं. शहर के पेट्रोल पंप पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही हर वाहन की गहनता से जांच भी की जाती है. जिसके तहत कई अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. उन्होंने बताया कि जिले में क्राइम को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. रविवार को नूंह में नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्करों को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है. इस कड़ी में सट्टा खाईवाली करते 7 से 4 वांटेड अपराधियों को पकड़ा है. वहीं, एक शातिर चोर पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है. वहीं, सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने के जुर्म में 2, सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने के जुर्म में 5 और अवैध हथियार रखने के जुर्म में 01 व अन्य प्रकार के संगीन वारदातों में वांछित 4 अपराधियों समेत 35 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया.

कुल मिलाकर नूंह में पुलिस का ये अभियान सफल माना जा सकता है. इसके अलावा आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के नेतृत्व में टीम ने इस अभियान के तहत कई अपराधियों के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि बाकी आरोपी घर पर हाजिर नहीं होने की वजह से नहीं पकड़े गए हैं. लेकिन, पुलिस को इन आरोपियों के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं. जिसके आधार पर जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है.

Night Domination Campaign in Nuh
नूंह पुलिस ने आरोपियों के घर पर मारा छापा

वरुण सिंगला ने जानकारी दी है कि वो नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत जिले में नाकाबंदी और चेकिंग करते हैं. रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक इस अभियान के तहत पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. ताकि जिले में अपराध के स्तर को कम किया जा सके. वहीं, वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पी.के. अग्रवाल के दिशा-निर्देशों के मुताबिक स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया है. अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा करना है, किसी को परेशान करना नहीं. जो अपराधी रात के समय में वारदात को अंजाम देते हैं, उन आरोपियों को सलाखों के पीछे डालकर आम जनता को सुरक्षित रखना इस अभियान का उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में 3 बच्चों की घग्गर नदी में डूबने से मौत, मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल

वरुण सिंगला ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का सड़क पर होना आम आदमी को सुरक्षा का अहसास दिलाता है. इस दौरान कई सफलताएं भी पुलिस के हाथ लग चुकी हैं. शहर के पेट्रोल पंप पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही हर वाहन की गहनता से जांच भी की जाती है. जिसके तहत कई अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. उन्होंने बताया कि जिले में क्राइम को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.