ETV Bharat / state

हरियाणा में सोमवार से एनएचएम वर्कर्स करेंगे रक्तदान - हरियाणा की खबर

हरियाणा में करीब 13,500 एनएचएम कर्मचारी हैं. जो सोमवार से रक्तदान करेंगे. इसके लिए प्रदेशभर में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे.

nhm workers will donate blood in haryana from monday
nhm workers will donate blood in haryana from monday
author img

By

Published : May 3, 2020, 4:46 PM IST

नूंह: डॉक्टरों के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटे एनएचएम कर्मचारी सोमवार से ब्लड बैंक में जाकर या शिविर लगाकर रक्तदान करेंगे. कोरोना काल में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने ये फैसला लिया है. ये रक्तदान का कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर चलेगा.

एनएचएम वर्कर्स का सीएम को पत्र

एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि राष्ट्रीय जनहित को देखते हुए एनएचएम कर्मचारियों ने हर साल की तरह इस साल भी रक्तदान करने का फैसला लिया है. उन्होंने पत्र में कहा कि प्रदेशभर में करीब 13,500 एनएचएम कर्मचारी हैं. जो रक्तदान करेंगे. मीडिया से बात करते हुए एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रिहान रजा कहा कि...

एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा का राष्ट्रवादी संगठन है, जो कोरोना वायरस काल में केवल गरीबों जरूरतमंदों की मदद कर रहा है बल्कि बीमारों को उनके घर तक दवाइयां उपलब्ध कराने में भी जुटा हुआ है. इसके अलावा एनएचएम कर्मचारी ने हरियाणा सरकार की ओर से बढ़ाए गए वेतन को लेने से भी मना कर दिया है. जो प्रतिमाह करीब 30 करोड़ रुपये की बड़ी राशि बनती है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा की सराहनीय पहल का स्वागत और आभार व्यक्त कर चुके हैं. जब भी जरूरत पड़ती है, एनएचएम कर्मचारी किसी मामले में भी पीछे नहीं हटते हैं. दिन-रात अपनी सेवाएं देने के बावजूद समाज की हर संभव मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

प्रदेश में नहीं होगी रक्त की कमी

सोमवार से शुरू हो रहे रक्तदान शिविर में एनएचएम कर्मचारियों को रक्तदान करते समय इसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य निदेशक को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि ब्लड बैंकों में ब्लड लेने का इंतजाम बेहतर तरीके से किया जा सके.

नूंह: डॉक्टरों के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटे एनएचएम कर्मचारी सोमवार से ब्लड बैंक में जाकर या शिविर लगाकर रक्तदान करेंगे. कोरोना काल में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने ये फैसला लिया है. ये रक्तदान का कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर चलेगा.

एनएचएम वर्कर्स का सीएम को पत्र

एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि राष्ट्रीय जनहित को देखते हुए एनएचएम कर्मचारियों ने हर साल की तरह इस साल भी रक्तदान करने का फैसला लिया है. उन्होंने पत्र में कहा कि प्रदेशभर में करीब 13,500 एनएचएम कर्मचारी हैं. जो रक्तदान करेंगे. मीडिया से बात करते हुए एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रिहान रजा कहा कि...

एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा का राष्ट्रवादी संगठन है, जो कोरोना वायरस काल में केवल गरीबों जरूरतमंदों की मदद कर रहा है बल्कि बीमारों को उनके घर तक दवाइयां उपलब्ध कराने में भी जुटा हुआ है. इसके अलावा एनएचएम कर्मचारी ने हरियाणा सरकार की ओर से बढ़ाए गए वेतन को लेने से भी मना कर दिया है. जो प्रतिमाह करीब 30 करोड़ रुपये की बड़ी राशि बनती है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा की सराहनीय पहल का स्वागत और आभार व्यक्त कर चुके हैं. जब भी जरूरत पड़ती है, एनएचएम कर्मचारी किसी मामले में भी पीछे नहीं हटते हैं. दिन-रात अपनी सेवाएं देने के बावजूद समाज की हर संभव मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

प्रदेश में नहीं होगी रक्त की कमी

सोमवार से शुरू हो रहे रक्तदान शिविर में एनएचएम कर्मचारियों को रक्तदान करते समय इसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य निदेशक को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि ब्लड बैंकों में ब्लड लेने का इंतजाम बेहतर तरीके से किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.