नूंह: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में नूंह में राज्य स्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने हिस्सा लिया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के और चंडीगढ़ से मुख्य सचिव विजय वर्धन, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ,हरियाणा राज्य चुनाव के निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल को बधाई दी. साथ ही मतदाताओं को प्रत्येक चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की.
इस दौरान उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से 25 जनवरी को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है. प्रजातंत्र में बोर्ड का बहुत बड़ा महत्व है. भारत देश में प्रजातांत्रिक ढंग से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाया जाता है, भारत की सूचना प्रक्रिया दुनिया में श्रेष्ठ है.
भारत निर्वाचन आयोग कराता है देश में निष्पक्ष चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने बताया कि भारत में जितने भी चुनाव होते हैं. उनको निष्पक्षता से संपन्न करवाने की जिम्मेवारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है. जिसका गठन आज ही के दिन यानी 25 जनवरी 1950 को हुआ था और इसके एक दिन बाद 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बना था.
25 जनवरी को निर्वाचन आयोग की 71वीं वर्षगांठ
उन्होंने कहा कि देश में संविधान के अनुरूप लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था. इसके तहत वर्ष 1951- 52 में पहले आम चुनाव का संचालन हुआ और इस प्रकार हमने आज निर्वाचन के 71 गौरवशाली वर्ष पूरे कर लिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन वर्ष 2011 से शुरू हुआ था. जो हमें राष्ट्र के प्रति हमें अपने कर्तव्य की याद दिलाता है. ये दिवस हमें बताता है कि हर पात्र व्यक्ति के लिए मत बनवाना और उसका प्रयोग करना जरूरी है. क्योंकि वोट से सरकारें बनती हैं और वोट से ही एक अच्छा प्रतिनिधि चुना जा सकता है.