नूंह: नासिर जुनैद हत्याकांड में रोजाना कोई ना कोई खुलासा हो रहा है. राजस्थान पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के जींद जिले से सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इस स्कॉर्पियों का इस्तेमाल नासिर जुनैद हत्याकांड में किया गया था. अब ये कार चर्चा का विषय बनी हुई है. खबर है कि इस कार का इस्तेमाल गौ रक्षक गौ तस्करों को पकड़ने के लिए करते थे.
खबर है कि नूंह में गौ रक्षक शेखपुर गांव से गौ तस्करों को इसी गाड़ी में पकड़कर ले गए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि ये कार पंचायत विभाग के नाम पर पंजीकृत है. शनिवार को इस मामले पर नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि नासिर जुनैद हत्याकांड के बाद शेखपुर घटना की भी जांच की जाएगी. जांच में मिले सबूतों के आधार पर संबंधित मामले में नियम अनुसार उचित कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि नासिर जुनैद हत्याकांड में हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस का भरपूर सहयोग कर रही है. जांच के मुताबिक उचित कानूनी कार्रवाई होगी. बता दें कि हरियाणा के भिवानी में जली हुई बोलेरो कार में दो युवकों का कंकाल मिला था. जांच में पता चला कि दोनों युवक राजस्थान के रहने वाले थे. इनमें एक का नाम नासिर और दूसरे का नाम जुनैद था. दोनों के परिजनों ने आरोप लगाया कि गौ रक्षकों ने इनको कार में बांधकर जिंदा जला दिया. जिसके बाद से राजस्थान पुलिस हरियाणा में आरोपियों की धरपकड़ कर रही है.