नूंह: हरियाणा में नूंह जिले में 22 नवंबर को खेड़ला गांव (Khedla Village Nuh Haryana) में तीन बच्चों के साथ एक महिला पानी के टैंक में कूद गई थी. तीनों बच्चों की मौत हो गई थी जबकि महिला को पड़ोसियों ने निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस जांच पूरी होने के साथ ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस के अनुसार महिला ने बच्चों की हत्या के बाद इसे हादसा दिखाने के लिए खुद भी पानी में कूद गई. पुलिस ने बच्चों की मां के खिलाफ ही हत्या और आत्महत्या करने के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सकुनत ने पहले अपने तीन बच्चों, 10 साल की शबाना, 8 वर्षीय साद और 4 महीने के इकरार को घर में बने पानी के टैंक में फेंक दिया. जिससे तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इसके बाद सकुनत ने इसे हादसा साबित करने के इरादे से खुद भी पानी के टैंक में कूद गई और शोर मचाने लगी. जिसे पड़ोसियों सुना तो मौके पर जाकर उसे पानी से निकाल लिया और अस्पताल में भर्ती किया. वारदात के समय उसका 12 साल का लड़का शोएब स्कूल में पढ़ने के लिए गया था.
![mother herself threw 3 children into tank in Nuh Murder case registered Nuh police against mother](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-nuh-24-11-22-chaild-mout-updead-special-pkg-hr10008mp4_24112022173623_2411f_1669291583_1012.jpg)
नूंह के डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मरने वाले बच्चे मंदबुद्धि थे. जिसकी वजह से महिला परेशान रहती थी. इसी के चलते उसने बच्चों को पानी के टैंक में फेंककर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी टैंक में कूद गई ताकि इसे हादसा साबित किया जा सके. हालांकि लोगों ने महिला को जीवित बाहर निकाल लिया लेकिन तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चों में दो लड़की व एक लड़का शामिल था.
नूंह जिले के खेड़ला गांव में 22 नवंबर को 3 बच्चों की मौत (children died due to drowning in Khedla) की खबर सामने आई थी. पहले कहा गया कि महिला बच्चों के साथ पानी के टैंक में कूदी है. मामले में पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर तीनों बच्चों को सुपुर्दे खाक कर दिया था. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी थी. पुलिस जांच के बाद अब सामने आया है कि महिला ने मंदबुद्धि बच्चों को खुद ही पानी में फेंका था.
पढ़ें: हरियाणा में 3 बच्चों के साथ पानी के टैंक में कूदी महिला, सभी बच्चों की मौत, महिला अस्पताल में भर्ती