नूंह: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद हिंदू संगठनों ने दोबारा जलाभिषेक यात्रा निकालने का ऐलान 28 अगस्त को किया था. 28 अगस्त को निकाली जाने वाली जलाभिषेक यात्रा से पहले सोशल मीडिया पर मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर ने भड़काऊ पोस्ट डाली थी. जिसको लेकर नूंह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, 45 बोर का एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
मोनू मानेसर क्यों गिरफ्तार हुआ- नूंह ASP ऊषा कुंडू ने बताया कि नूंह हिंसा के बाद 28 अगस्त को दोबारा निकाली जाने वाली जलाभिषेक यात्रा से पहले सोशल मीडिया पर आरोपी ने भड़काऊ पोस्ट डाली थी. पोस्ट में लिखा था, 'परिणाम की चिंता हम नहीं करते, वार एक ही होगा पर आखिरी होगा'. फेसबुक अकाउंट होल्डर ने धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शांति भंग करने, अभद्र शब्दों का प्रयोग करके धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाकर लोक शांति भंग करने की पोस्ट डाली थी.
एएसपी ने बताया कि इस संबंध में 26 अगस्त 2023 को विभिन्न धाराओं के तहत थाना साइबर क्राइम नूंह में मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पोस्ट डालने वाले की जांच की गई. जांच में पाया गया कि उपरोक्त पोस्ट एक फेसबुक अकाउंट जिसका प्रोफाइल मोहित मानेसर द्वारा अपलोड की गई है. जांच में सामने आया कि मोहित उर्फ मोनू मानेसर ने अपने कई निक नेम से काफी फेसबुक आईडी बना रखी है.
जांच के दौरान तकनीकी तथ्यों के आधार पर मंगलवार को मोहित उर्फ मोनू मानेसर को नियमानुसार केस में गिरफ्तार करके उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन, एक 45 बोर का पिस्टल , एक मैगजीन में 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बरामद हथियार के लाइसेंस की जांच की जा रही है. मोहित उर्फ मोनू मानेसर को अदालत में पेश किया गया. निरंतर प्रक्रिया के तहत पड़ोसी राज्य व अन्य जिलों की पुलिस को मोहित उर्फ मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया गया है. सूचना के आधार पर राजस्थान पुलिस ने मोहित उर्फ मोनू मानेसर को कोर्ट से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है. आगामी कार्रवाई राजस्थान पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी. ऊषा कुंडू, ASP