ETV Bharat / state

नूंह के मालब गांव में अमृत सरोवर अभियान के तहत बना मॉडल पॉन्ड, करीब 70 लाख रुपये की लागत से 2 साल में हुआ तैयार, जानें खासियत - मॉडल पॉन्ड की खासियत

Model Pond Built In Nuh: मालब गांव नूंह में मॉडल पॉन्ड बनकर तैयार हो गया है. इस तालाब को बनाने में 2 साल का समय और करीब 70 लाख रुपये की लागत में बनाया गया है. यह तालाब करीब साढ़े 5 एकड़ की भूमि से भी अधिक एरिया में बनाया गया है.

Model Pond Built In Nuh
Model Pond Built In Nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2023, 7:12 PM IST

मालब गांव नूंह में मॉडल पॉन्ड बनकर तैयार

नूंह: हरियाणा में जिला नूंह के मालब गांव में मॉडल पॉन्ड बनकर पूरी तरह से तैयार है. जिसका निरीक्षण करने के लिए जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा पहुंचे थे. अधिकारियों की टीम जब मॉडल पॉन्ड का निरीक्षण करने पहुंची तो भारी तादाद में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए और सरकार के अमृत सरोवर अभियान की जमकर तारीफ की. बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में करीब 10 हजार से अधिक तालाबों को अमृत सरोवर अभियान के तहत मॉडल पॉन्ड बनाने की बात कही थी.

मॉडल पॉन्ड की खासियत: मालब गांव में करीब 2 साल से मॉडल पॉन्ड बनकर तैयार हुआ है. यह तालाब लगभग साढ़े पांच एकड़ भूमि से अधिक में बनाया गया है. जिसमें लगभग 70 लाख रुपए की लागत आई है. इस तालाब के चारों तरफ तकरीबन 40 स्ट्रीट लाइट सोलर द्वारा लगाई गई हैं, जो अंधेरा होते ही दूधिया रोशनी में पूरा तालाब परिसर नहा जाता है.

मॉडल पॉन्ड से लोगों को लाभ: यहां पर तार फेंसिंग के अलावा बैठने के लिए कुर्सियों का भी इंतजाम किया गया है. कुल मिलाकर मालब गांव के अलावा कई गांव में मॉडल पॉन्ड बनकर तैयार हो चुके हैं. जिले में लगभग 90 से अधिक तालाबों का जीर्णोद्धार कर उन्हें मॉडल पॉन्ड बनाया जा रहा है. अमृत सरोवर अभियान के तहत गांव के तालाबों की सूरत बदल रही है. ग्रामीणों को भी इन तालाबों में न केवल सैर सपाटा करने का अवसर मिलेगा. बल्कि वृक्षारोपण से लेकर मछली पालन सहित कई प्रकार के लाभ ग्रामीण इन मॉडल पॉन्ड के माध्यम से उठा सकते हैं.

'ग्रामीणों को करनी है तालाब की देखभाल': सरकार की इस योजना का गांव के लोग अब जमकर लाभ उठा रहे हैं. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस तरह के बहुत से तालाब नूंह जिले में बनाए जा रहे हैं. अमृत सरोवर अभियान के तहत मालब गांव का यह तालाब पूरी तरह से तैयार है. ग्रामीणों को अब इसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी है, ताकि इसकी सुंदरता इसी तरह से बरकरार रहे. ग्रामीण भी सरकार की इस योजना से काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि इसको सजाने संवारने से लेकर इसकी निगरानी करने में वह कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे.

ये भी पढ़ें: PM नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन और सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया

ये भी पढ़ें: सुनैना चौटाला के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पलटवार, बोले- जनमत तय करेगा उत्तराधिकारी

मालब गांव नूंह में मॉडल पॉन्ड बनकर तैयार

नूंह: हरियाणा में जिला नूंह के मालब गांव में मॉडल पॉन्ड बनकर पूरी तरह से तैयार है. जिसका निरीक्षण करने के लिए जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा पहुंचे थे. अधिकारियों की टीम जब मॉडल पॉन्ड का निरीक्षण करने पहुंची तो भारी तादाद में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए और सरकार के अमृत सरोवर अभियान की जमकर तारीफ की. बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में करीब 10 हजार से अधिक तालाबों को अमृत सरोवर अभियान के तहत मॉडल पॉन्ड बनाने की बात कही थी.

मॉडल पॉन्ड की खासियत: मालब गांव में करीब 2 साल से मॉडल पॉन्ड बनकर तैयार हुआ है. यह तालाब लगभग साढ़े पांच एकड़ भूमि से अधिक में बनाया गया है. जिसमें लगभग 70 लाख रुपए की लागत आई है. इस तालाब के चारों तरफ तकरीबन 40 स्ट्रीट लाइट सोलर द्वारा लगाई गई हैं, जो अंधेरा होते ही दूधिया रोशनी में पूरा तालाब परिसर नहा जाता है.

मॉडल पॉन्ड से लोगों को लाभ: यहां पर तार फेंसिंग के अलावा बैठने के लिए कुर्सियों का भी इंतजाम किया गया है. कुल मिलाकर मालब गांव के अलावा कई गांव में मॉडल पॉन्ड बनकर तैयार हो चुके हैं. जिले में लगभग 90 से अधिक तालाबों का जीर्णोद्धार कर उन्हें मॉडल पॉन्ड बनाया जा रहा है. अमृत सरोवर अभियान के तहत गांव के तालाबों की सूरत बदल रही है. ग्रामीणों को भी इन तालाबों में न केवल सैर सपाटा करने का अवसर मिलेगा. बल्कि वृक्षारोपण से लेकर मछली पालन सहित कई प्रकार के लाभ ग्रामीण इन मॉडल पॉन्ड के माध्यम से उठा सकते हैं.

'ग्रामीणों को करनी है तालाब की देखभाल': सरकार की इस योजना का गांव के लोग अब जमकर लाभ उठा रहे हैं. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस तरह के बहुत से तालाब नूंह जिले में बनाए जा रहे हैं. अमृत सरोवर अभियान के तहत मालब गांव का यह तालाब पूरी तरह से तैयार है. ग्रामीणों को अब इसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी है, ताकि इसकी सुंदरता इसी तरह से बरकरार रहे. ग्रामीण भी सरकार की इस योजना से काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि इसको सजाने संवारने से लेकर इसकी निगरानी करने में वह कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे.

ये भी पढ़ें: PM नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन और सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया

ये भी पढ़ें: सुनैना चौटाला के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पलटवार, बोले- जनमत तय करेगा उत्तराधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.