नूंहः जिले की प्रभारी अपराध जांच शाखा ने मानेसर के गुरुग्राम में आ रहे मोबाइल चोरी का भंडाफोड़ किया है. निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले में आरोपी शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 85 मोबाइल भी बरामद किया है. जिसकी बाजार कीमत करीब 7 लाख 50 हजार आंकी जा रही है.
बता दें 15 जून को चेन्नई से मानेसर (गुरुग्राम) आते समय निजी कंपनी की गाड़ी से चालक व उसके साथियों द्वारा गाड़ी की सील तोड़कर अमेजॉन कंपनी के 133 रेडमी मोबाइल चोरी किए थे. कंपनी के मालिक नवीन बस्सीट ने सदर थाने में गाड़ी के चालक शहाबुद्दीन उर्फ खसड निवासी ढांणा और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़ेंः हरियाणाः अब घर बैठे लगवा सकेंगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर, जानें प्रक्रिया
शिकायत के बाद निरीक्षक अमित कुमार ने तत्परता दिखाते हुए गुप्त सूचना के गठित टीम के माध्यम से 4 घंटे के अंदर ही चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी गाड़ी चालक शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. मौके से आरोपी के पास से चोरी के 20 रेडमी मोबाइल भी बरामद किए गए. बता दें आरोपी शहाबुद्दीन को 16 जून को अदालत में पेश करके एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी के मकान ढाणा से चोरी के 65 मोबाइल और बरामद किया गया.
ये भी पढ़ेंः सीएम ने गिनवाई 600 दिन की उपलब्धियां तो विपक्ष ने कसा तंज, कहा- ये विज्ञापनजीवी खट्टर साहेब की सरकार
पुलिस ने बताया कि मुकदमे में अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी शहाबुद्दीन को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है. जिससे पता लगाया जा सके के आरोपी के साथ कितने लोग इस घटना को अंजाम देने में शामिल थे.