ETV Bharat / state

नूंहः विधायक आफताब अहमद ने किया अस्पताल का दौरा, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप - मेवात लेटेस्ट खबर

त्यौहार खत्म होने के बाद नूंह विधानसभा से विधायक आफताब अहमद ने क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही सरकार पर क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगाए.

विधायक आफताब अहमद
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 8:29 PM IST

नूंह: हरियाणा में विधानसभा चुनाव समाप्त हो गया है. धीरे-धीरे पूरा चुनाव शोर थमता जा रहा है. प्रदेश में नई सरकार का गठन भी हो गया है, लेकिन अभी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है. सभी नेता और विधायकों ने अपने क्षेत्रों के दौरे शुरू कर दिए हैं. विधायक आफताब अहमद ने नूंह जिले का दौरा किया.

एक्शन में विधायक आफताब अहमद
नूंह विधानसभा से कांग्रेस टिकट पर चुनाव जीते आफताब अहमद भले ही सरकार का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन त्यौहार खत्म होने के बाद वे एक्शन में नजर रहे हैं. आफताब अहमद अपने पहले दौरे पर राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड पहुंचे. विधायक ने पहले तो डॉक्टरों से बैठक कर हालात जाना और बाद में उन्हें लग्न, मेहनत और ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी.

विधायक आफताब अहमद ने किया अस्पताल का दौरा

आफताब अहमद ने किया अस्पताल का दौरा
इसके साथ ही विधायक आफताब अहमद ने अस्पताल परिसर का दौरा किया और अस्पताल परसर की व्यवस्थाओं का हाल जाना. यहां उन्होंने मरीजों से भी बात की. साथ ही अस्पताल के हालात जल्द सुधरने की बात कही.

सीएम मनोहर लाल पर लगाए आरोप
मीडिया से बात करते हुए आफताब अहमद ने कहा कि सीएम मनोहर लाल सिर्फ पांच मिनट आते हैं और निर्देशक को बदल देते हैं, स्वास्थ्य मंत्री और तत्कालीन विधायक के पास मेडिकल कॉलेज आने का समय ही नहीं था. अस्पताल में व्यवस्थाओं का आलम बद से बदतर है. न इलाज, न उपकरण और स्टाफ का भी घोर अभाव है.

ये भी पढ़ें:-अलवर मॉब लिंचिंग केस: हाईकोर्ट ने पहलू खान के परिवार पर दाखिल FIR की खारिज

स्वास्थ्य विषयों को विधानसभा में मजबूती से रखेंगे
आगामी 4 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में नूंह में स्वास्थ्य सहित अन्य मामलों को मजबूती से रखा जाएगा. कांग्रेस के समय में में यह मेडिकल कॉलेज बना, इस मेडिकल कॉलेज में बीजेपी नई चीजें लाना तो दूर इसका रखरखाव तक करने में नाकाम रही है.

नूंह: हरियाणा में विधानसभा चुनाव समाप्त हो गया है. धीरे-धीरे पूरा चुनाव शोर थमता जा रहा है. प्रदेश में नई सरकार का गठन भी हो गया है, लेकिन अभी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है. सभी नेता और विधायकों ने अपने क्षेत्रों के दौरे शुरू कर दिए हैं. विधायक आफताब अहमद ने नूंह जिले का दौरा किया.

एक्शन में विधायक आफताब अहमद
नूंह विधानसभा से कांग्रेस टिकट पर चुनाव जीते आफताब अहमद भले ही सरकार का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन त्यौहार खत्म होने के बाद वे एक्शन में नजर रहे हैं. आफताब अहमद अपने पहले दौरे पर राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड पहुंचे. विधायक ने पहले तो डॉक्टरों से बैठक कर हालात जाना और बाद में उन्हें लग्न, मेहनत और ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी.

विधायक आफताब अहमद ने किया अस्पताल का दौरा

आफताब अहमद ने किया अस्पताल का दौरा
इसके साथ ही विधायक आफताब अहमद ने अस्पताल परिसर का दौरा किया और अस्पताल परसर की व्यवस्थाओं का हाल जाना. यहां उन्होंने मरीजों से भी बात की. साथ ही अस्पताल के हालात जल्द सुधरने की बात कही.

सीएम मनोहर लाल पर लगाए आरोप
मीडिया से बात करते हुए आफताब अहमद ने कहा कि सीएम मनोहर लाल सिर्फ पांच मिनट आते हैं और निर्देशक को बदल देते हैं, स्वास्थ्य मंत्री और तत्कालीन विधायक के पास मेडिकल कॉलेज आने का समय ही नहीं था. अस्पताल में व्यवस्थाओं का आलम बद से बदतर है. न इलाज, न उपकरण और स्टाफ का भी घोर अभाव है.

ये भी पढ़ें:-अलवर मॉब लिंचिंग केस: हाईकोर्ट ने पहलू खान के परिवार पर दाखिल FIR की खारिज

स्वास्थ्य विषयों को विधानसभा में मजबूती से रखेंगे
आगामी 4 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में नूंह में स्वास्थ्य सहित अन्य मामलों को मजबूती से रखा जाएगा. कांग्रेस के समय में में यह मेडिकल कॉलेज बना, इस मेडिकल कॉलेज में बीजेपी नई चीजें लाना तो दूर इसका रखरखाव तक करने में नाकाम रही है.

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- आफ़ताब अहमद पहुंचे मेडिकल कालेज , डॉक्टरों से बैठक के बाद लिया अस्पताल का जायजा , मनोहर सरकार को निशाने पर लिया
नूह विधानसभा से कांग्रेस टिकट पर चुनाव जीते आफ़ताब अहमद भले ही सरकार का हिस्सा नहीं हो , लेकिन त्यौहारी सीजन के बाद पहले ही वर्किंग डे में कांग्रेस विधायक पूरी तरह एक्शन में नजर आ रहे हैं। आफ़ताब अहमद सुबह दस बजे राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड पहुंचे। विधायक ने पहले तो डॉक्टरों से बैठक कर हालात जाना और बाद में उन्हें लग्न , मेहनत और ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी। विधायक ने उसके बाद अस्पताल परिसर में व्यवस्थाओं का हाल जाना , मरीजों से बात की और जल्द हालात सुधारने की बात कही।
पत्रकरों से बातचीत में आफ़ताब अहमद विधायक नूह ने भाजपा पर करारा हमला करते हुए कहा कि सीएम मनोहर सिर्फ पांच मिनट आते हैं और निदेशक को बदल देते हैं। स्वास्थ्य मंत्री और तत्कालीन विधायक के पास मेडिकल कालेज आने का समय ही नहीं था। अस्पताल में व्यवस्थाओं का आलम बद से बदतर है। न इलाज , न उपकरण और स्टाफ का भी घोर अभाव है। आगामी 4 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सेहत सहित अन्य मामलों को मजबूती से रखा जायेगा। आफ़ताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के समय में यह मेडिकल कालेज बना , इस मेडिकल कालेज में भाजपा नई चीज लाना तो दूर इसका रखरखाव तक रखने में नाकाम रही। कांग्रेस नेता ने कहा कि जल्द से जल्द इस मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं में सुधार कैसे लाया जाये , इसके लिए उन्होंने प्रयास शुरू कर दिए हैं। पहले ही वर्किंग डे में उन्होंने इस मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं की सुध ली है। मरीजों - डॉक्टरों को भी विधायक के एक्टिव मोड़ में आने से राहत मिलती दिखाई दी। विधायक ने कहा कि इसके अलावा कांग्रेस रेल , कैनाल , विश्वविद्यालय सहित तमाम मांगों को मजबूती से सरकार के सामने उठाने का काम करेगी। मजबूत विपक्ष हरसंभव कोशिश करेगा कि कैसे हालात में तेजी से सुधार लाये जा सकते हैं। आफ़ताब अहमद बोले कि नूह जिले की आवाम का तहेदिल से शुक्रिया जिन्होंने उन्हें ही नहीं बल्कि तीनों सीटों पर कांग्रेस का साथ दिया और उन्हें विधानसभा भेजने का काम किया। कांग्रेस सरकार के कान खोलने और पिछले पांच साल में किये गए इनके कामों के बारे में इनकी पोल जनता के सामने खोलने की भरपूर कोशिश करेगी।
बाइट;- आफ़ताब अहमद विधायक नूह कांग्रेस
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Body:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- आफ़ताब अहमद पहुंचे मेडिकल कालेज , डॉक्टरों से बैठक के बाद लिया अस्पताल का जायजा , मनोहर सरकार को निशाने पर लिया
नूह विधानसभा से कांग्रेस टिकट पर चुनाव जीते आफ़ताब अहमद भले ही सरकार का हिस्सा नहीं हो , लेकिन त्यौहारी सीजन के बाद पहले ही वर्किंग डे में कांग्रेस विधायक पूरी तरह एक्शन में नजर आ रहे हैं। आफ़ताब अहमद सुबह दस बजे राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड पहुंचे। विधायक ने पहले तो डॉक्टरों से बैठक कर हालात जाना और बाद में उन्हें लग्न , मेहनत और ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी। विधायक ने उसके बाद अस्पताल परिसर में व्यवस्थाओं का हाल जाना , मरीजों से बात की और जल्द हालात सुधारने की बात कही।
पत्रकरों से बातचीत में आफ़ताब अहमद विधायक नूह ने भाजपा पर करारा हमला करते हुए कहा कि सीएम मनोहर सिर्फ पांच मिनट आते हैं और निदेशक को बदल देते हैं। स्वास्थ्य मंत्री और तत्कालीन विधायक के पास मेडिकल कालेज आने का समय ही नहीं था। अस्पताल में व्यवस्थाओं का आलम बद से बदतर है। न इलाज , न उपकरण और स्टाफ का भी घोर अभाव है। आगामी 4 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सेहत सहित अन्य मामलों को मजबूती से रखा जायेगा। आफ़ताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के समय में यह मेडिकल कालेज बना , इस मेडिकल कालेज में भाजपा नई चीज लाना तो दूर इसका रखरखाव तक रखने में नाकाम रही। कांग्रेस नेता ने कहा कि जल्द से जल्द इस मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं में सुधार कैसे लाया जाये , इसके लिए उन्होंने प्रयास शुरू कर दिए हैं। पहले ही वर्किंग डे में उन्होंने इस मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं की सुध ली है। मरीजों - डॉक्टरों को भी विधायक के एक्टिव मोड़ में आने से राहत मिलती दिखाई दी। विधायक ने कहा कि इसके अलावा कांग्रेस रेल , कैनाल , विश्वविद्यालय सहित तमाम मांगों को मजबूती से सरकार के सामने उठाने का काम करेगी। मजबूत विपक्ष हरसंभव कोशिश करेगा कि कैसे हालात में तेजी से सुधार लाये जा सकते हैं। आफ़ताब अहमद बोले कि नूह जिले की आवाम का तहेदिल से शुक्रिया जिन्होंने उन्हें ही नहीं बल्कि तीनों सीटों पर कांग्रेस का साथ दिया और उन्हें विधानसभा भेजने का काम किया। कांग्रेस सरकार के कान खोलने और पिछले पांच साल में किये गए इनके कामों के बारे में इनकी पोल जनता के सामने खोलने की भरपूर कोशिश करेगी।
बाइट;- आफ़ताब अहमद विधायक नूह कांग्रेस
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- आफ़ताब अहमद पहुंचे मेडिकल कालेज , डॉक्टरों से बैठक के बाद लिया अस्पताल का जायजा , मनोहर सरकार को निशाने पर लिया
नूह विधानसभा से कांग्रेस टिकट पर चुनाव जीते आफ़ताब अहमद भले ही सरकार का हिस्सा नहीं हो , लेकिन त्यौहारी सीजन के बाद पहले ही वर्किंग डे में कांग्रेस विधायक पूरी तरह एक्शन में नजर आ रहे हैं। आफ़ताब अहमद सुबह दस बजे राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड पहुंचे। विधायक ने पहले तो डॉक्टरों से बैठक कर हालात जाना और बाद में उन्हें लग्न , मेहनत और ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी। विधायक ने उसके बाद अस्पताल परिसर में व्यवस्थाओं का हाल जाना , मरीजों से बात की और जल्द हालात सुधारने की बात कही।
पत्रकरों से बातचीत में आफ़ताब अहमद विधायक नूह ने भाजपा पर करारा हमला करते हुए कहा कि सीएम मनोहर सिर्फ पांच मिनट आते हैं और निदेशक को बदल देते हैं। स्वास्थ्य मंत्री और तत्कालीन विधायक के पास मेडिकल कालेज आने का समय ही नहीं था। अस्पताल में व्यवस्थाओं का आलम बद से बदतर है। न इलाज , न उपकरण और स्टाफ का भी घोर अभाव है। आगामी 4 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सेहत सहित अन्य मामलों को मजबूती से रखा जायेगा। आफ़ताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के समय में यह मेडिकल कालेज बना , इस मेडिकल कालेज में भाजपा नई चीज लाना तो दूर इसका रखरखाव तक रखने में नाकाम रही। कांग्रेस नेता ने कहा कि जल्द से जल्द इस मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं में सुधार कैसे लाया जाये , इसके लिए उन्होंने प्रयास शुरू कर दिए हैं। पहले ही वर्किंग डे में उन्होंने इस मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं की सुध ली है। मरीजों - डॉक्टरों को भी विधायक के एक्टिव मोड़ में आने से राहत मिलती दिखाई दी। विधायक ने कहा कि इसके अलावा कांग्रेस रेल , कैनाल , विश्वविद्यालय सहित तमाम मांगों को मजबूती से सरकार के सामने उठाने का काम करेगी। मजबूत विपक्ष हरसंभव कोशिश करेगा कि कैसे हालात में तेजी से सुधार लाये जा सकते हैं। आफ़ताब अहमद बोले कि नूह जिले की आवाम का तहेदिल से शुक्रिया जिन्होंने उन्हें ही नहीं बल्कि तीनों सीटों पर कांग्रेस का साथ दिया और उन्हें विधानसभा भेजने का काम किया। कांग्रेस सरकार के कान खोलने और पिछले पांच साल में किये गए इनके कामों के बारे में इनकी पोल जनता के सामने खोलने की भरपूर कोशिश करेगी।
बाइट;- आफ़ताब अहमद विधायक नूह कांग्रेस
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.