ETV Bharat / state

अंबाला ITI के प्रिंसिपल को किया सस्पेंड, जांच कर होगी ठोस कार्रवाई- मूलचंद शर्मा

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (moolchand sharma) ने बताया कि राजकीय महिला आईटीआई अंबाला शहर के प्रिंसिपल को हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

moolchand sharma in nuh
moolchand sharma in nuh
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 7:58 PM IST

नूंह: प्रदेश के परिवहन, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा (moolchand sharma) शनिवार को नूंह पर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि अनुदेशिकाओं से डबल मीनिंग में बात करने वाले राजकीय महिला आईटीआई अंबाला शहर के प्रिंसिपल को हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. पिछले दिनों राजकीय महिला आईटीआई अंबाला शहर के प्रिंसिपल भूपेंद्र पाल सिंह विवादों के घेरे में थे. उन पर आईटीआई में पढ़ाने वाली अनुदेशिकाओं और छात्राओं से डबल मीनिंग में बात करने के आरोप लग रहे थे.

इन्हीं आरोपों को लेकर शिकायत प्रदेश के परिवहन, खनन एवं भूगर्भ, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत इस मामले की जांच कराने के लिए उच्च अधिकारियों को इस दिशा निर्देश जारी किए. इस मामले में सरकार द्वारा कड़ा संज्ञान लेने के उपरांत प्रिंसिपल भूपेंद्र पाल सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, जांच भी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि आईटीआई में स्टाफ की पूर्ति करने के लिए 3409 टीचर की भर्ती की जा रही है जो जल्द ही आईटीआई में ज्वाइन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि नई तकनीक को आईटीआई में बढ़ावा दिया जाएगा.

moolchand sharma in nuh
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा शनिवार को नूंह पर दौरे पर थे

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मेवात जिले में कमल खिलाना है. कमल खिलाना लक्ष्य है, कमल है तो हम हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक व हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक नसीम अहमद, एजाज खान काटपुरी, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद जैसे नेता उनकी पार्टी व संगठन के नेता हैं. इन दिग्गजों के आने से मेवात की धरती पर कमल जरूर खिलेगा. परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. इसलिए वे कार्यकर्ताओं के बीच सरकार की रीति-नीति को लेकर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- मार्च के अंत तक हो सकते हैं फरीदाबाद नगर निगम चुनाव- कैबिनेट मंत्री

उन्होंने नूंह की आवाम को आश्वसन देते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसलिए निकाय चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने के लिए भाजपा का चेयरमैन चुने ताकि विकास की गति को बढ़ाया जाए. मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा में भले ही टिकट के दावेदार अधिक हों, लेकिन संगठन तय करेगा कि चुनाव कौन लड़ेगा. जहां तक बगावत की बात है, तो बगावती नेताओं/कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा में जगह नहीं है. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मेवात हरियाणा के अंतिम छोर पर है. यहां मोदी और मनोहर सरकार ने करोड़ों रुपए की विकास परियोजना को अमलीजामा पहनाया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, केएमपी के अलावा आईटीआई, डेंटल कॉलेज, सड़क इत्यादि इस इलाके में बनी हैं. यह पहली बार हुआ है, जब मेवात जिले की सैकड़ों एकड़ भूमि पर धान की फसल उगाई गई है. मंत्री ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के किसानों को सरकार में पर्याप्त मात्रा में पानी मिला. जिसकी वजह से सूखी धरती में भी धान की फसल हो पाई. उन्होंने कहा कि चाय पर चर्चा कार्यक्रम के लिए आज नूंह जिले का दौरा किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

नूंह: प्रदेश के परिवहन, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा (moolchand sharma) शनिवार को नूंह पर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि अनुदेशिकाओं से डबल मीनिंग में बात करने वाले राजकीय महिला आईटीआई अंबाला शहर के प्रिंसिपल को हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. पिछले दिनों राजकीय महिला आईटीआई अंबाला शहर के प्रिंसिपल भूपेंद्र पाल सिंह विवादों के घेरे में थे. उन पर आईटीआई में पढ़ाने वाली अनुदेशिकाओं और छात्राओं से डबल मीनिंग में बात करने के आरोप लग रहे थे.

इन्हीं आरोपों को लेकर शिकायत प्रदेश के परिवहन, खनन एवं भूगर्भ, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत इस मामले की जांच कराने के लिए उच्च अधिकारियों को इस दिशा निर्देश जारी किए. इस मामले में सरकार द्वारा कड़ा संज्ञान लेने के उपरांत प्रिंसिपल भूपेंद्र पाल सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, जांच भी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि आईटीआई में स्टाफ की पूर्ति करने के लिए 3409 टीचर की भर्ती की जा रही है जो जल्द ही आईटीआई में ज्वाइन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि नई तकनीक को आईटीआई में बढ़ावा दिया जाएगा.

moolchand sharma in nuh
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा शनिवार को नूंह पर दौरे पर थे

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मेवात जिले में कमल खिलाना है. कमल खिलाना लक्ष्य है, कमल है तो हम हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक व हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक नसीम अहमद, एजाज खान काटपुरी, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद जैसे नेता उनकी पार्टी व संगठन के नेता हैं. इन दिग्गजों के आने से मेवात की धरती पर कमल जरूर खिलेगा. परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. इसलिए वे कार्यकर्ताओं के बीच सरकार की रीति-नीति को लेकर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- मार्च के अंत तक हो सकते हैं फरीदाबाद नगर निगम चुनाव- कैबिनेट मंत्री

उन्होंने नूंह की आवाम को आश्वसन देते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसलिए निकाय चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने के लिए भाजपा का चेयरमैन चुने ताकि विकास की गति को बढ़ाया जाए. मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा में भले ही टिकट के दावेदार अधिक हों, लेकिन संगठन तय करेगा कि चुनाव कौन लड़ेगा. जहां तक बगावत की बात है, तो बगावती नेताओं/कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा में जगह नहीं है. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मेवात हरियाणा के अंतिम छोर पर है. यहां मोदी और मनोहर सरकार ने करोड़ों रुपए की विकास परियोजना को अमलीजामा पहनाया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, केएमपी के अलावा आईटीआई, डेंटल कॉलेज, सड़क इत्यादि इस इलाके में बनी हैं. यह पहली बार हुआ है, जब मेवात जिले की सैकड़ों एकड़ भूमि पर धान की फसल उगाई गई है. मंत्री ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के किसानों को सरकार में पर्याप्त मात्रा में पानी मिला. जिसकी वजह से सूखी धरती में भी धान की फसल हो पाई. उन्होंने कहा कि चाय पर चर्चा कार्यक्रम के लिए आज नूंह जिले का दौरा किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.