नूंह: सोमवार को मेवात विकास सभा और जिला मेवात बार नूंह ने राष्ट्रपति के नाम नूंह उपायुक्त पंकज को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि जेनएयू में हुई गुंडागर्दी व पुलिस की नकारात्मक भूमिका की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए और तुंरत प्रभाव से राष्ट्रपति महोदय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पद से हटाए.
मेवात विकास सभा नूंह जिले का बहुत पुराना गैर राजनैतिक संगठन है, जो बड़े पैमाने पर मांगों को अकसर उठाता रहता है. इस बार इनके साथ जिला मेवात बार एशोसिएशन भी खड़ा हो गया है. इस दौरान जिला बार प्रधान सलीम ने कहा कि बीती रात जेएनयू में घुसकर वहां पर पढ़ने वाले गरीब बच्चों पर पुलिस के संरक्षण में गुंडों ने जिस तरह गुंडागर्दी की है, वो शर्मनाक है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबादः 13 महीने की मासूम के साथ 'दरिंदगी', लोगों ने की फांसी की मांग
ये देश पर कलंक है. देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी जेएनयू जोकि देश की राजधानी में है और पुलिस की मौजूदगी में गुंडे यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़ करते हैं और छात्रों पर हमला करते हैं. बुरी तरह से मारा पीटा गया वो अपने आप में काफी शर्मनाक है.
उसके बाद जब सभ्य समाज के योगेंद्र यादव जैसे लोग इसके खिलाफ जेएनयू पहुंचे तो उनके साथ भी गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की. इससे पता चलता है कि देश में कानून का राज नहीं रह गया है बल्कि गुंडों ने देश में गुंडागर्दी फैला दी है और देश की पुलिस गुंडों का खुलकर कानून के खिलाफ जाकर इनका साथ दे रही है जोकि बहुत भयानक भविष्य के संकेत देती है.
ये भी पढ़िए: हिसार में पहली बिजली पंचायत, बिजली मंत्री ने कहा- नहीं लगेंगे प्रीपेड मीटर