ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह मंत्री को पद से हटाने की मांग, नूंह में बार एसोसिएशन ने डीसी को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन - nuh latest news

मेविस एवं मेवात जिला बार एसोसिएशन ने देश के अंदर हालात ज्यादा खराब होने की बात करते हुए डीसी को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. इसमें गृह मंत्री भारत सरकार को पद से हटाने की मांग की गई है.

Mewis against jnu violence nuh
Mewis against jnu violence nuh
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 9:01 AM IST

नूंह: सोमवार को मेवात विकास सभा और जिला मेवात बार नूंह ने राष्ट्रपति के नाम नूंह उपायुक्त पंकज को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि जेनएयू में हुई गुंडागर्दी व पुलिस की नकारात्मक भूमिका की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए और तुंरत प्रभाव से राष्ट्रपति महोदय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पद से हटाए.

मेवात विकास सभा नूंह जिले का बहुत पुराना गैर राजनैतिक संगठन है, जो बड़े पैमाने पर मांगों को अकसर उठाता रहता है. इस बार इनके साथ जिला मेवात बार एशोसिएशन भी खड़ा हो गया है. इस दौरान जिला बार प्रधान सलीम ने कहा कि बीती रात जेएनयू में घुसकर वहां पर पढ़ने वाले गरीब बच्चों पर पुलिस के संरक्षण में गुंडों ने जिस तरह गुंडागर्दी की है, वो शर्मनाक है.

गृह मंत्री भारत सरकार को पद से हटाने की मांग, मेविस ने डीसी को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन.

ये भी पढ़िए: फरीदाबादः 13 महीने की मासूम के साथ 'दरिंदगी', लोगों ने की फांसी की मांग

ये देश पर कलंक है. देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी जेएनयू जोकि देश की राजधानी में है और पुलिस की मौजूदगी में गुंडे यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़ करते हैं और छात्रों पर हमला करते हैं. बुरी तरह से मारा पीटा गया वो अपने आप में काफी शर्मनाक है.

उसके बाद जब सभ्य समाज के योगेंद्र यादव जैसे लोग इसके खिलाफ जेएनयू पहुंचे तो उनके साथ भी गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की. इससे पता चलता है कि देश में कानून का राज नहीं रह गया है बल्कि गुंडों ने देश में गुंडागर्दी फैला दी है और देश की पुलिस गुंडों का खुलकर कानून के खिलाफ जाकर इनका साथ दे रही है जोकि बहुत भयानक भविष्य के संकेत देती है.

ये भी पढ़िए: हिसार में पहली बिजली पंचायत, बिजली मंत्री ने कहा- नहीं लगेंगे प्रीपेड मीटर

नूंह: सोमवार को मेवात विकास सभा और जिला मेवात बार नूंह ने राष्ट्रपति के नाम नूंह उपायुक्त पंकज को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि जेनएयू में हुई गुंडागर्दी व पुलिस की नकारात्मक भूमिका की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए और तुंरत प्रभाव से राष्ट्रपति महोदय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पद से हटाए.

मेवात विकास सभा नूंह जिले का बहुत पुराना गैर राजनैतिक संगठन है, जो बड़े पैमाने पर मांगों को अकसर उठाता रहता है. इस बार इनके साथ जिला मेवात बार एशोसिएशन भी खड़ा हो गया है. इस दौरान जिला बार प्रधान सलीम ने कहा कि बीती रात जेएनयू में घुसकर वहां पर पढ़ने वाले गरीब बच्चों पर पुलिस के संरक्षण में गुंडों ने जिस तरह गुंडागर्दी की है, वो शर्मनाक है.

गृह मंत्री भारत सरकार को पद से हटाने की मांग, मेविस ने डीसी को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन.

ये भी पढ़िए: फरीदाबादः 13 महीने की मासूम के साथ 'दरिंदगी', लोगों ने की फांसी की मांग

ये देश पर कलंक है. देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी जेएनयू जोकि देश की राजधानी में है और पुलिस की मौजूदगी में गुंडे यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़ करते हैं और छात्रों पर हमला करते हैं. बुरी तरह से मारा पीटा गया वो अपने आप में काफी शर्मनाक है.

उसके बाद जब सभ्य समाज के योगेंद्र यादव जैसे लोग इसके खिलाफ जेएनयू पहुंचे तो उनके साथ भी गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की. इससे पता चलता है कि देश में कानून का राज नहीं रह गया है बल्कि गुंडों ने देश में गुंडागर्दी फैला दी है और देश की पुलिस गुंडों का खुलकर कानून के खिलाफ जाकर इनका साथ दे रही है जोकि बहुत भयानक भविष्य के संकेत देती है.

ये भी पढ़िए: हिसार में पहली बिजली पंचायत, बिजली मंत्री ने कहा- नहीं लगेंगे प्रीपेड मीटर

Intro:
 संवाददाता नूह मेवात
 स्टोरी :- मेविस एवं मेवात जिला बार एशोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन आज देश के अंदर हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं। देश मे शासन - प्रशासन का राज नही रह गया है , बल्कि गुंडा राज हो गया है। बीती रात जेएनयू में घुस कर वहां पर पढ़ने वाले गरीब बच्चों पर पुलिस के संरक्षण में गुंडों ने जिस तरह गुंडागर्दी की है , वो शर्मनाक है। ये देश पर कलंक है। देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी जेएनयू जोकि देश की राजधानी में है और पुलिस की मौजूदगी में गुंडे यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़ करते हैं और छात्रों पर हमला किया गया । बुरी तरह से मारा पीटा गया वो अपने आप मे काफी शर्मनाक है। उसके बाद जब सभ्य समाज के योगेंद्र यादव जैसे लोग इसके खिलाफ जेएनयू पहुंचे तो , उनके साथ भी गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की। इससे पता चलता है कि देश मे कानून का राज नही रह गया है बल्कि गुंडों ने देश मे गुंडागर्दी फैला दी है और देश की पुलिस गुंडों का खुल कर कानून के खिलाफ जाकर इनका साथ दे रही है , जोकि बहुत भयानक भविष्य के संकेत देती है।Body:सोमवार को मेवात विकास सभा और जिला मेवात बार नूह ने माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम उपायुक्त पंकज नूह के मार्फत ज्ञापन सौंपा।  जिसमे जेनएयू में हुई गुंडागर्दी व पुलिस की नकारात्मक भूमिका की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए और तुंरत प्रभाव से राष्ट्रपति महोदय केंद्रीय गृहमन्त्री अमित शाह को पद से हटाए । ज्ञापन देते समय ताहिर देवला एडवोकेट, ताहिर शिकरावा एडवोकेट, जिला बार प्रधान सलीम एडवोकेट, जिला बार सचिव  ज़फ़र इकबाल एडवोकेट, तैय्यब हुसैन एडवोकेट, साजिद सलम्बा एडवोकेट, समीम सालाहेरी एडवोकेट, मकसूद नंगली को ऑप्टेड मेम्बर बार काउंसिल पंजाब&हरियाणा हाई कोर्ट, हंनान एडवोकेट, मुन्ना मेव एडवोकेट, आसिफ बाघोड़िया एडवोकेट, साबिर चंदैनी एडवोकेट, किफायत नंगली एडवोकेट, ज़ुल्फ़िकार अली चंदैनी एडवोकेट सेक्रेटरी मेवात विकास सभा और सलामूदीन नोटकी एडवोकेट प्रधान मेवात विकास सभा और कई अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।कुल मिलाकर यूपी - दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के अलावा प्रोफ़ेसर योगेंद्र यादव के साथ की गई बदसलूकी की कड़े शब्दों में निंदा ही नहीं की गई बल्कि गृह मंत्री अमितशाह को तत्काल गृह मंत्री के पद से पदमुक्त करने कि मांग की। आपको बता दें कि मेवात विकास सभा नूह जिले का बहुत पुराना गैर राजनैतिक संगठन है , जो बड़े पैमाने पर मांगों को अकसर उठाता रहता है। इस बार इनके साथ जिला मेवात बार एशोसिएशन भी खड़ा हो गया है। 

Conclusion:बाइट ;-  ताहिर देवला एडवोकेटबाइट ;- ताहिर शिकरावा एडवोकेट, बाइट ;- , जिला बार प्रधान सलीम एडवोकेटबाइट ;- सलामुद्दीन एडवोकेट प्रधान मेवात विकास सभा
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.