नूंह: मेवात प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 के (mewat pro kabaddi league) पुरुष वर्ग में सराय गांव की टीम विजेता रही तो लड़कियों के वर्ग में राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी की टीम ने बाजी मारी. तकरीबन डेढ़ महीने तक चली इस लीग में सैकड़ों प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से मिला. शुरुआती समय में इस लीग में 23 टीमों ने भाग लिया, लेकिन बाद में नॉकआउट दौर में 8 टीमें बची. जिनके मैच हसनपुर, आली, बीवां, सालाहेड़ी, नगीना इत्यादि अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कराए गए.
करीब डेढ़ महीने तक चली इस ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में भारी तादाद में दर्शकों ने शामिल होकर कबड्डी का लुत्फ उठाया. प्रथम रहने वाली पुरुष वर्ग की टीम को 31 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 51 सौ रुपये का नकद पुरस्कार, शील्ड तथा प्रत्येक टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को ट्रैक सूट वितरित किया गया. वहीं महिला वर्ग में टूर्नामेंट की विजेता रही कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी की टीम को 51 सौ रुपये का नकद पुरस्कार व दूसरे स्थान पर रही टीम को 11 सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. साथ ही सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट व शील्ड इत्यादि का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिनी लॉकडाउन! पांच जिलों में सिनेमा, खेल परिसर बंद, दुकानें शाम पांच बजे तक खुलेंगी
इसके अलावा लीग में भाग लेने वाली नॉकआउट खेलने वाली 5 टीमों को भी 1100-1100 रुपये का नकद इनाम व खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित किए गए. मेवात प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 में पहली बार महिला वर्ग की टीम ने भाग लिया जो एक अलग ही अनुभव इस बार दर्शकों को देखने को मिला. टूर्नामेंट की विजेता बनी सराय गांव की टीम जीत मिलने से बेहद उत्साहित दिखाई दिखी और ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों ने मैदान में ही जश्न मनाना शुरू कर दिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP