नूंह: लोकतंत्र को मजबूती और हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई. इस अभियान के तहत लोगों को ये बताया गया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए और सभी वर्गों के लोगों को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. तभी लोकतंत्र मजबूत होगा.
चौपाल लगाकर लोगों को किया जागरूक
मेवात कारवां नाम के सामाजिक संगठन ने भी नूंह में जागरूकता अभियान की शुरूआत की है और बिसरू गांव में चौपाल लगाया लोगों को वोट की अहमियत बताई, ताकि 21 अक्तूबर को सभी लोग घरों से निकले और मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करें.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: जेजेपी ने चुनाव आयोग में की शिकायत, अधिकारियों के तबादले की मांग
लोगों को मतदान के लिए करें प्रेरित
संगठन के अध्यक्ष डॉ. अशफाक आलम ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि हमारा फर्ज है कि हम खुद मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें, क्योंकि हमारा वोट ही नई सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करता है.