नूंह: जिले में लूटपाट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ओएलएक्स पर सस्ते वाहन का झूठा विज्ञापन दिखाकर बाहरी लोगों को इलाके में बुलाकर लूटा जा रहा है. एक बार फिर इस माह में दो अलग-अलग मामलों में पंजाब और उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाया गया है. आरोपियों ने दोनों मामलों में एटीम, सोने की चैन सहित लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया. बिछोर पुलिस ने फिलहाल एक मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपियों से 3 लाख रूपये की रिकवरी भी की है.
ये भी पढ़ें- 'कहीं गुरुग्राम में भी तो बिहार जैसी बीमारी नहीं आ गई'
कैसे दिया घटना को अंजाम?
शिकायतकर्ता जितेन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 12 जून को उसके छोटे भाई बिजेन्द्र के मोबाईल पर ओएलएक्स के माध्यम से एक स्विफट गाड़ी का विज्ञापन आया. जिसके बाद संबधित नबंरों पर उन्होंने संपर्क किया तो उक्त लोगों ने गाड़ी की कीमत तीन लाख सत्तर हजार रूपये बताई. इसके बाद उक्त लोगों ने उन्हें गाड़ी के लिए पुन्हाना आने को कहा. गत 18 जून को वे दोनों भाई अपनी गाड़ी से चालक राजेन्द्र के साथ गाड़ी लेने के लिए पुन्हाना आ गए. जहां से एक बाईक पर एक व्यक्ति उन्हें गांव पिपरौली के जंगलों में ले गया. इसके बाद वहां पर तीन बाईकों पर छह नकाबपोश लोग और आ गए. जिन्होंने आते ही देशी कट्टा दिखाकर उनसे तीन लाख रूपये, तीन मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड व अन्य कीमती सामान छीन लिया और पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में व्यापारी से बंदूक के बल पर 10 लाख रुपये की लूट
बिछोर थाना प्रभारी देवी चरण ने बताया कि चार से पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. मोटरसाईकल के नंबर के आधार पर बदमाशों पता लगाया जा रहा है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.