नूंह: नई अनाज मंडी में मूल्य वित्तीय साक्षरता केंद्र की ओर से मॉनिर्टिंग कमेटी की पहली मीटिंग का आयोजन किया गया. ये मीटिंग अग्रणी जिला प्रबंधक आलोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस मीटिंग में केंद्र की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया गया.
आलोक कुमार ने कहा कि मेवात के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए वित्तीय साक्षरता और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रचार- प्रसार बहुत जरूरी है, इसलिए क्षेत्र के लोग इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं. इस बारे में एक दूसरे को जागरूक किया जाए. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जाए.
वहीं इस बैठक में डीडीएम (नाबार्ड) विजय कुमार नागर और अन्य सदस्यों ने वित्तीय साक्षरता अभियान को पिछड़े क्षेत्र में मेवात में प्रभावशाली बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता के माध्यम से ही पिछड़ेपन और सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा सकता है, इसलिए इसमें सभी की सहभागिता होना जरूरी है.
ये भी पढ़िए: अशोक तंवर से मिले अभय चौटाला, इनेलो में शामिल होने की चर्चा
वहीं केनरा बैंक के अमूल्य वित्तीय साक्षरता केंद्र के वरिष्ठ परामर्शदाता एजाज ने सभी सदस्यों के सामने प्रगति रिपोर्ट और वित्तीय साक्षरता केंद्र के कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र की ओर से क्षेत्रवासियों को जागरूक किया जा रहा है. बैंक से संबंधित समस्याओं का निदान कराया जा रहा है.