ETV Bharat / state

नूंह में 2 नए कोरोना मरीज आए सामने, रिकवरी दर बढ़कर पहुंची 92.94 प्रतिशत

नूंह जिले में पिछले 24 घंटे में 2 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. जिले में अब तक करीब 25 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है. वहीं नूंह में रिकवरी दर भी 92.94 प्रतिशत हो गई है.

latest corona update nuh
नूंह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 6:46 PM IST

नूंह: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है, वहीं नूंह जिले में स्थिति काफी सुधार में दिख रहे है. नूंह जिले में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं करीब 5 मरीज ठीक हुए, जिनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. स्वास्थ्य विभाग ने इन डिस्चार्ज मरीजों को ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है.

नूंह जिले में एक दिन में 822 सैंपल लिए गए. जो आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से लिए गए. जिले के करीब चार अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट और करीब 10 सरकारी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं.

नूंह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को जारी बुलेटिन में 2 नए केस मिले. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है. जिले के 5 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज नूंह के बाहर चल रहा है.

ये भी पढ़ें:-मिलिए पीएम मोदी से संवाद करने वाले मुमताज अली से

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 29,906 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 28,511 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 1,395 लोग रखे गए हैं.

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 72,797 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 70,576 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 1,171 रिपोर्ट पॉजिटिव. जिनमें से 1,105 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 41 है और अब तक 25 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

नूंह: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है, वहीं नूंह जिले में स्थिति काफी सुधार में दिख रहे है. नूंह जिले में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं करीब 5 मरीज ठीक हुए, जिनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. स्वास्थ्य विभाग ने इन डिस्चार्ज मरीजों को ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है.

नूंह जिले में एक दिन में 822 सैंपल लिए गए. जो आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से लिए गए. जिले के करीब चार अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट और करीब 10 सरकारी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं.

नूंह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को जारी बुलेटिन में 2 नए केस मिले. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है. जिले के 5 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज नूंह के बाहर चल रहा है.

ये भी पढ़ें:-मिलिए पीएम मोदी से संवाद करने वाले मुमताज अली से

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 29,906 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 28,511 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 1,395 लोग रखे गए हैं.

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 72,797 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 70,576 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 1,171 रिपोर्ट पॉजिटिव. जिनमें से 1,105 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 41 है और अब तक 25 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.