ETV Bharat / state

जुनैद-नासिर हत्याकांड को लेकर नूंह में तैनात की गई पुलिस जवानों की 10 टुकड़ियां - नूंह में पुलिस बल तैनात

जुनैद-नासिर हत्याकांड के बाद नूंह सहित आसपास के क्षेत्रों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. नूंह पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां जिले में सुरक्षा की दृषि से पुलिस की 10 टुकड़ियां बुलाई गई हैं.

Junaid Nasir murder in bhiwani
नूंह में भरी पुलिस बल तैनात
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 5:51 PM IST

नूंह: भिवानी के लोहारू में जुनैद और नासिर की हत्या का मामला सामने आने के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया. लोगों ने दोनों मृतकों को न्याय दिलाने की मांग की. इसके बाद प्रदर्शन उग्र होता चला गया. बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए नूंह जिले में भी इंटरनेट को बंद कर दिया गया. हत्याकांड के बाद नूंह में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस की 10 टुकड़ियां बुलाई गई हैं.

पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने कहा कि 10 टुकड़ियां कानून व्यवस्था, अमन शांति के लिए लगाई गई हैं. पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र में बैठकर फ्लैग मार्च कर रही है. लोगों को भरोसा दिला रही है कि किसी भी असामाजिक तत्वों को कानून व्यवस्था खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यह संदेश अमन संदेश के लिए दिया जा रहा है. पूरे प्रयास पुलिस की तरफ से किए जा रहे हैं.

Junaid Nasir murder in bhiwani Loharu
नूंह में पुलिस बल तैनात

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब तक हमारे पास इस तरह के इनपुट रहेंगे कि कुछ असामाजिक तत्व हैं जो तनावपूर्ण स्थिति बनाने की कोशिश कर सकते हैं. तब तक हम इस पर कार्रवाई करते रहेंगे. समय-समय पर इस पर काम किया जा रहा है. हरियाणा पुलिस की भूमिका पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच में अहम पहलू है, जिन आरोपियों पर हत्या करने का आरोप था.

यह भी पढ़ें-Nasir Junaid Murder Case: मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को लेकर नया खुलासा, तस्करों ने बनाया था ये प्लान

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नासिर-जुनैद की जिन्होंने हत्या की थी, वह अपराधी गिरफ्त में नहीं आए हैं. उनके बयान के बिना जांच में परेशानी पेश आ रही है. जैसे ही अपराधी पकड़े जाते हैं, उससे पूछताछ के बाद ही जांच पूरी होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की आरोपियों के फरार होने को लेकर जो बात सामने आ रही है और तर्कसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि जब भी आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस छापेमारी करती है, हरियाणा के अलग-अलग जिलों में हरियाणा पुलिस उनका पूरा साथ दे रही है.

पुलिस कप्तान ने कहा कि जो 30-40 राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों-अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की थी. उस मामले में उनसे बातचीत की जा रही है. जैसे ही वहां के हालात सामान्य होंगे तो पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे. राजस्थान पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को बुलाया जाएगा और उसके बाद उस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

नूंह: भिवानी के लोहारू में जुनैद और नासिर की हत्या का मामला सामने आने के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया. लोगों ने दोनों मृतकों को न्याय दिलाने की मांग की. इसके बाद प्रदर्शन उग्र होता चला गया. बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए नूंह जिले में भी इंटरनेट को बंद कर दिया गया. हत्याकांड के बाद नूंह में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस की 10 टुकड़ियां बुलाई गई हैं.

पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने कहा कि 10 टुकड़ियां कानून व्यवस्था, अमन शांति के लिए लगाई गई हैं. पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र में बैठकर फ्लैग मार्च कर रही है. लोगों को भरोसा दिला रही है कि किसी भी असामाजिक तत्वों को कानून व्यवस्था खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यह संदेश अमन संदेश के लिए दिया जा रहा है. पूरे प्रयास पुलिस की तरफ से किए जा रहे हैं.

Junaid Nasir murder in bhiwani Loharu
नूंह में पुलिस बल तैनात

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब तक हमारे पास इस तरह के इनपुट रहेंगे कि कुछ असामाजिक तत्व हैं जो तनावपूर्ण स्थिति बनाने की कोशिश कर सकते हैं. तब तक हम इस पर कार्रवाई करते रहेंगे. समय-समय पर इस पर काम किया जा रहा है. हरियाणा पुलिस की भूमिका पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच में अहम पहलू है, जिन आरोपियों पर हत्या करने का आरोप था.

यह भी पढ़ें-Nasir Junaid Murder Case: मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को लेकर नया खुलासा, तस्करों ने बनाया था ये प्लान

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नासिर-जुनैद की जिन्होंने हत्या की थी, वह अपराधी गिरफ्त में नहीं आए हैं. उनके बयान के बिना जांच में परेशानी पेश आ रही है. जैसे ही अपराधी पकड़े जाते हैं, उससे पूछताछ के बाद ही जांच पूरी होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की आरोपियों के फरार होने को लेकर जो बात सामने आ रही है और तर्कसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि जब भी आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस छापेमारी करती है, हरियाणा के अलग-अलग जिलों में हरियाणा पुलिस उनका पूरा साथ दे रही है.

पुलिस कप्तान ने कहा कि जो 30-40 राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों-अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की थी. उस मामले में उनसे बातचीत की जा रही है. जैसे ही वहां के हालात सामान्य होंगे तो पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे. राजस्थान पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को बुलाया जाएगा और उसके बाद उस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.