नूंह: पिनगवां पुलिस ने जुआरियों को दबोचने के लिए विशेष अभियान चलाया. पुलिस ने डूंगेजा गांव से 9 जुआरियों को अलग-अलग स्थान से पकड़ा है. पकड़े गए जुआरियों से 9380 रुपये की नकदी बरामद की गई है.
पिनगवां थाना प्रभारी समसुद्दीन ने बताया कि जुआ,सट्टा जैसे अपराध पर पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 4470 तथा 4910 रुपये बरामद किए हैं, जो कुल मिलाकर 9380 रुपये हैं.