नूंह: अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में जमीयत उलेमा ए हिंद के 4 राज्यों के सदर मौलाना याहया तिरवाड़ा ने सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव और उनकी टीम के सदस्यों से मुलाकात की. मौलाना याहया तिरवाड़ा ने सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तमाम टीम की जमकर प्रशंसा की.
इतना ही नहीं जमीयत से जुड़े मौलाना याहया ने सिविल सर्जन सहित 22 लोगों को साल देकर सम्मानित किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी मौलाना और उनके साथ आए लोगों को मास्क, सैनिटाइजर आदि देकर उनका सम्मान किया और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिए गए सम्मान का सही ढंग से इस्तेमाल करने की बात कही.
जब इस बारे में सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि निश्चित ही समाज की ओर उठाए गए कदमों से डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को नई उर्जा मिलेगी. डॉक्टर दिन-रात लोगों को बचाने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
जब ऐसे थकान और तनाव भरे माहौल में समाज से इस तरह की तस्वीर सामने आती हैं, तो मनोबल बढ़ना लाजमी है. स्वास्थ्य टीम नई ऊर्जा के साथ मेवात जिले के लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पूरी जी-जान से कोशिश कर रहे हैं. कुल मिलाकर कोरोना से जंग जीतने में लगे डॉक्टर, पुलिस के इत्यादि लोगों का इस तरह समाज में सम्मान हो तो उसके परिणाम अच्छे आने से इंकार नहीं किया जा सकता.