ETV Bharat / state

इनेलो ने बदरुद्दीन के बेटे को नूंह से बनाया उम्मीदवार, जेजेपी से टिकट कटने के बाद इनेलो में हुए थे शामिल

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए इनेलो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो चुकी है. इनेलो ने नूंह विधानसभा सीट से बदरुद्दीन के बेटे नासीर हुसैन को मैदान में उतारा है.

इनेलो ने बदरुद्दीन को नूंह से टिकट दिया
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:24 PM IST

नूंह: टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं के सुर बदल रहे हैं. सूबे में ऐसे कई नेता हैं जो विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर दूसरी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं या फिर अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं. ऐसे ही एक नेता बदरुद्दीन भी हैं जिन्होंने जेजेपी से टिकट मिलने की आस थी, लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने ना सिर्फ इनेलो ज्वाइन की बल्की अब इनेलो ने उनके बेटे नासीर हुसैन को पार्टी से टिकट भी दे दिया है.

नूंह से बदरुद्दीन के बेटे को मिला टिकट
बता दें कि बदरुद्दीन जेजेपी के जिला अध्यक्ष थे और उन्हें नूंह विधानसभा सीट से प्रबल दावेजार माना जा रहा था, लेकिन जब जेजेपी से उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अपने कई समर्थकों के साथ इनेलो ज्वाइन की. मौके को लपकते हुए इनेलो ने भी बदरुद्दीन के बेटे नासीर हुसैन को टिकट देने में ही समझदारी समझी.

ये भी पढ़िए: इनेलो ने जारी की 64 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अभय चौटाला के साथ 3 पूर्व मंत्रियों के नाम

इनेलो उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
बेटे को टिकट मिलने के बाद बदरुद्दीन ने कहा कि वो कई दिनों से ओपी चौटाला के संपर्क में थे. अब वो 4 अक्टूबर को अपने बेटे का नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. इनेलो ने पहली लिस्ट में 64 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. खास बात ये है कि इन 64 उम्मीदवारों में से 12 महिलाओं को टिकट दिया गया है.

नूंह: टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं के सुर बदल रहे हैं. सूबे में ऐसे कई नेता हैं जो विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर दूसरी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं या फिर अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं. ऐसे ही एक नेता बदरुद्दीन भी हैं जिन्होंने जेजेपी से टिकट मिलने की आस थी, लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने ना सिर्फ इनेलो ज्वाइन की बल्की अब इनेलो ने उनके बेटे नासीर हुसैन को पार्टी से टिकट भी दे दिया है.

नूंह से बदरुद्दीन के बेटे को मिला टिकट
बता दें कि बदरुद्दीन जेजेपी के जिला अध्यक्ष थे और उन्हें नूंह विधानसभा सीट से प्रबल दावेजार माना जा रहा था, लेकिन जब जेजेपी से उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अपने कई समर्थकों के साथ इनेलो ज्वाइन की. मौके को लपकते हुए इनेलो ने भी बदरुद्दीन के बेटे नासीर हुसैन को टिकट देने में ही समझदारी समझी.

ये भी पढ़िए: इनेलो ने जारी की 64 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अभय चौटाला के साथ 3 पूर्व मंत्रियों के नाम

इनेलो उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
बेटे को टिकट मिलने के बाद बदरुद्दीन ने कहा कि वो कई दिनों से ओपी चौटाला के संपर्क में थे. अब वो 4 अक्टूबर को अपने बेटे का नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. इनेलो ने पहली लिस्ट में 64 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. खास बात ये है कि इन 64 उम्मीदवारों में से 12 महिलाओं को टिकट दिया गया है.

Intro:नासिर हुसैन पुत्र को इनैलो से लड़ाएंगे चुनाव , 4 अक्टूबर को होगा नामांकन

टिकट इनेलो सुप्रीमो पूर्व सीएम ओपी चौटाला हरी झंडी , किसी भी समय आ सकती है लिस्ट


संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- जेजेपी टिकट नहीं मिलने से नाराज बदरुद्दीन ने इनैलो में शामिल होने का किया एलान
विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता लगातार पाला बदल रहे हैं। नूह सीट से जेजेपी टिकट नहीं मिलने से नाराज जिलाध्यक्ष बदरुद्दीन पार्टी छोड़ने का एलान तो तय्यब हुसैन घासेड़िया को टिकट मिलने की खबर के बाद ही दो दिन पहले कर चुके थे , लेकिन बुधवार को अडबर हाउस नूह में अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर चौधरी बदरुद्दीन ने इनेलो में साथियों सहित शामिल होने और बेटे नासिर हुसैन को नूह विधानसभा से इनेलो टिकट पर चुनाव लड़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा की किसी भी क्षण इनेलो की सूचि जारी हो सकती है। टिकट के लिए पूर्व सीएम ओपी चौटाला से बातचीत हो चुकी है। जेजेपी से टिकट कटते ही तीन - चार दिन से इनेलो सुप्रीमो से बातचीत चल रही है। जेजेपी ने उनके साथ धोखा किया है। चौधरी बदरुद्दीन के अलावा जेजेपी को अलविदा कहने में उनके बेटे नासिर हुसैन जेजेपी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष , सुखबीर तंवर प्रदेश सचिव युवा जेजेपी , व्यापार सैल जिलाध्यक्ष गणेश दास अरोड़ा , जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष हितेश देशवाल शामिल थे। उन्होंने कहा कि अभी कुछ नेता - कार्यकर्ता जेजेपी को अलविदा कहकर इनेलो में वापसी कर सकते हैं। इनेलो में शामिल होने पर बदरुद्दीन समर्थकों ने आतिशबाजी कर ख़ुशी जाहिर की और चुनाव में हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। कुल मिलाकर चुनाव में बाजी रोजाना पलट रही है। बगावत का खेल लगभग भाजपा से लेकर जेजेपी में नूह जिले में देखने को मिल रहा है। नासिर हुसैन ने कहा की अगर जनता ने उनको विधानसभा भेजा तो रेल , विश्वविद्यालय , बिजली - पानी , रोजगार इत्यादि के क्षेत्र में प्राथमिकता से काम किया जायेगा। कई दशक तक चौटाला परिवार के करीबी रहे गणेशदास अरोड़ा भी जेजेपी से चौधरी बदरुद्दीन का टिकट कटने से खासे नाराज दिखाई दिए। समर्थकों ने बदरुद्दीन के इनेलो में शामिल होने की घोषणा का तालियां बाजार स्वागत किया। चौधरी बदरुद्दीन की बगावत जेजेपी उम्मीदवार तैयब हुसैन घासेड़िया की मुसीबत बढ़ा सकती है।
बाइट;- चौधरी बदरुद्दीन इनेलो नेता
बाइट;- गणेश दास अरोड़ा इनेलो नेता
बाइट;- नासिर हुसैन इनेलो संभावित उम्मीदवार
बाइट- हितेश देशवाल इनेलो नेता
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Body:नासिर हुसैन पुत्र को इनैलो से लड़ाएंगे चुनाव , 4 अक्टूबर को होगा नामांकन

टिकट इनेलो सुप्रीमो पूर्व सीएम ओपी चौटाला हरी झंडी , किसी भी समय आ सकती है लिस्ट


संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- जेजेपी टिकट नहीं मिलने से नाराज बदरुद्दीन ने इनैलो में शामिल होने का किया एलान
विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता लगातार पाला बदल रहे हैं। नूह सीट से जेजेपी टिकट नहीं मिलने से नाराज जिलाध्यक्ष बदरुद्दीन पार्टी छोड़ने का एलान तो तय्यब हुसैन घासेड़िया को टिकट मिलने की खबर के बाद ही दो दिन पहले कर चुके थे , लेकिन बुधवार को अडबर हाउस नूह में अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर चौधरी बदरुद्दीन ने इनेलो में साथियों सहित शामिल होने और बेटे नासिर हुसैन को नूह विधानसभा से इनेलो टिकट पर चुनाव लड़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा की किसी भी क्षण इनेलो की सूचि जारी हो सकती है। टिकट के लिए पूर्व सीएम ओपी चौटाला से बातचीत हो चुकी है। जेजेपी से टिकट कटते ही तीन - चार दिन से इनेलो सुप्रीमो से बातचीत चल रही है। जेजेपी ने उनके साथ धोखा किया है। चौधरी बदरुद्दीन के अलावा जेजेपी को अलविदा कहने में उनके बेटे नासिर हुसैन जेजेपी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष , सुखबीर तंवर प्रदेश सचिव युवा जेजेपी , व्यापार सैल जिलाध्यक्ष गणेश दास अरोड़ा , जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष हितेश देशवाल शामिल थे। उन्होंने कहा कि अभी कुछ नेता - कार्यकर्ता जेजेपी को अलविदा कहकर इनेलो में वापसी कर सकते हैं। इनेलो में शामिल होने पर बदरुद्दीन समर्थकों ने आतिशबाजी कर ख़ुशी जाहिर की और चुनाव में हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। कुल मिलाकर चुनाव में बाजी रोजाना पलट रही है। बगावत का खेल लगभग भाजपा से लेकर जेजेपी में नूह जिले में देखने को मिल रहा है। नासिर हुसैन ने कहा की अगर जनता ने उनको विधानसभा भेजा तो रेल , विश्वविद्यालय , बिजली - पानी , रोजगार इत्यादि के क्षेत्र में प्राथमिकता से काम किया जायेगा। कई दशक तक चौटाला परिवार के करीबी रहे गणेशदास अरोड़ा भी जेजेपी से चौधरी बदरुद्दीन का टिकट कटने से खासे नाराज दिखाई दिए। समर्थकों ने बदरुद्दीन के इनेलो में शामिल होने की घोषणा का तालियां बाजार स्वागत किया। चौधरी बदरुद्दीन की बगावत जेजेपी उम्मीदवार तैयब हुसैन घासेड़िया की मुसीबत बढ़ा सकती है।
बाइट;- चौधरी बदरुद्दीन इनेलो नेता
बाइट;- गणेश दास अरोड़ा इनेलो नेता
बाइट;- नासिर हुसैन इनेलो संभावित उम्मीदवार
बाइट- हितेश देशवाल इनेलो नेता
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Conclusion:नासिर हुसैन पुत्र को इनैलो से लड़ाएंगे चुनाव , 4 अक्टूबर को होगा नामांकन

टिकट इनेलो सुप्रीमो पूर्व सीएम ओपी चौटाला हरी झंडी , किसी भी समय आ सकती है लिस्ट


संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- जेजेपी टिकट नहीं मिलने से नाराज बदरुद्दीन ने इनैलो में शामिल होने का किया एलान
विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता लगातार पाला बदल रहे हैं। नूह सीट से जेजेपी टिकट नहीं मिलने से नाराज जिलाध्यक्ष बदरुद्दीन पार्टी छोड़ने का एलान तो तय्यब हुसैन घासेड़िया को टिकट मिलने की खबर के बाद ही दो दिन पहले कर चुके थे , लेकिन बुधवार को अडबर हाउस नूह में अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर चौधरी बदरुद्दीन ने इनेलो में साथियों सहित शामिल होने और बेटे नासिर हुसैन को नूह विधानसभा से इनेलो टिकट पर चुनाव लड़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा की किसी भी क्षण इनेलो की सूचि जारी हो सकती है। टिकट के लिए पूर्व सीएम ओपी चौटाला से बातचीत हो चुकी है। जेजेपी से टिकट कटते ही तीन - चार दिन से इनेलो सुप्रीमो से बातचीत चल रही है। जेजेपी ने उनके साथ धोखा किया है। चौधरी बदरुद्दीन के अलावा जेजेपी को अलविदा कहने में उनके बेटे नासिर हुसैन जेजेपी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष , सुखबीर तंवर प्रदेश सचिव युवा जेजेपी , व्यापार सैल जिलाध्यक्ष गणेश दास अरोड़ा , जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष हितेश देशवाल शामिल थे। उन्होंने कहा कि अभी कुछ नेता - कार्यकर्ता जेजेपी को अलविदा कहकर इनेलो में वापसी कर सकते हैं। इनेलो में शामिल होने पर बदरुद्दीन समर्थकों ने आतिशबाजी कर ख़ुशी जाहिर की और चुनाव में हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। कुल मिलाकर चुनाव में बाजी रोजाना पलट रही है। बगावत का खेल लगभग भाजपा से लेकर जेजेपी में नूह जिले में देखने को मिल रहा है। नासिर हुसैन ने कहा की अगर जनता ने उनको विधानसभा भेजा तो रेल , विश्वविद्यालय , बिजली - पानी , रोजगार इत्यादि के क्षेत्र में प्राथमिकता से काम किया जायेगा। कई दशक तक चौटाला परिवार के करीबी रहे गणेशदास अरोड़ा भी जेजेपी से चौधरी बदरुद्दीन का टिकट कटने से खासे नाराज दिखाई दिए। समर्थकों ने बदरुद्दीन के इनेलो में शामिल होने की घोषणा का तालियां बाजार स्वागत किया। चौधरी बदरुद्दीन की बगावत जेजेपी उम्मीदवार तैयब हुसैन घासेड़िया की मुसीबत बढ़ा सकती है।
बाइट;- चौधरी बदरुद्दीन इनेलो नेता
बाइट;- गणेश दास अरोड़ा इनेलो नेता
बाइट;- नासिर हुसैन इनेलो संभावित उम्मीदवार
बाइट- हितेश देशवाल इनेलो नेता
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.