ETV Bharat / state

नूंह को मिली नए स्कूल की सौगात, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

रविवार को हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब पुन्हाना पहुंचे.

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 2:48 AM IST

नूंह को मिली नए स्कूल की सौगात

नूंहः रविवार को हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब पुन्हाना पहुंचे. उन्होंने गांव में दाउद राज मेमोरियल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना तालीम के आज के युग में तरक्की व सफलता मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए हमें शिक्षा को अपनाकर आगे बढ़ना होगा ताकि खुशहाली व तरक्की की राह आसान हो सके.

nuh new school
नूंह को मिली नए स्कूल की सौगात

उन्होंने कहा कि इस जगह पर एक स्कूल की आवश्यकता थी और ये स्कूल लोगों के लिए तालीम का अच्छा इदारा साबित होगा. चौधरी आफताब अहमद ने जिस स्कूल का रविवार को उद्घाटन किया वो मौलाना मरहूम मौ. दाउद राज रहपुआ के नाम पर शुरू किया गया है. जिन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर से आलिम फाजिल की डिग्री ली है.

नूंहः रविवार को हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब पुन्हाना पहुंचे. उन्होंने गांव में दाउद राज मेमोरियल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना तालीम के आज के युग में तरक्की व सफलता मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए हमें शिक्षा को अपनाकर आगे बढ़ना होगा ताकि खुशहाली व तरक्की की राह आसान हो सके.

nuh new school
नूंह को मिली नए स्कूल की सौगात

उन्होंने कहा कि इस जगह पर एक स्कूल की आवश्यकता थी और ये स्कूल लोगों के लिए तालीम का अच्छा इदारा साबित होगा. चौधरी आफताब अहमद ने जिस स्कूल का रविवार को उद्घाटन किया वो मौलाना मरहूम मौ. दाउद राज रहपुआ के नाम पर शुरू किया गया है. जिन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर से आलिम फाजिल की डिग्री ली है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sun 10 Mar, 2019, 18:21
Subject: Fwd: 10,3,19 news kasim khan - photo 1
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Sun 10 Mar, 2019, 17:50
Subject: 10,3,19 news kasim khan - photo 1
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


 
कांग्रेस राज में फिर रौशन होगा मेवात: आफ़ताब  
कासिम खान 
नूंह। हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी आफ़ताब अहमद ने आज पुन्हाना के मल्हाका
गांव में दाउद राज मेमोरियल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया व वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना तालीम के आज के युग में तरक्की व सफलता मुमकिन नहीं है। विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए हमें शिक्षा को अपनाकर आगे बढना होगा ताकि खुशहाली व तरक्की की राह आसान हो सके। उन्होंने कहा कि इस जगह पर एक स्कूल की आवश्यकता थी और ये स्कूल लोगों के लिए तालीम का अच्छा इदारा साबित हो। 
चौधरी आफ़ताब अहमद ने जिस स्कूल का रविवार को उद्घाटन किया वह मौलाना मरहूम मौ दाउद राज रहपुआ के नाम पर शुरू किया गया है जिन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर से आलिम फाजिल की डिग्री ली है। शऊदी अरब के बादशाह ने 1971 में उन्हें पगड़ी बांधी थी। 
आफ़ताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मेवात की शिक्षा के प्रति बेहद सकारात्मक व सहयोगात्मक रही है। उन्होंने कहा कि उनहोंने अपने कार्यकाल में मेवात को ऐतिहासिक मेवात कैडर दिया था जो भारत में एक अलग उदाहरण है। कांग्रेस राज में हमने ढेरों आई टी आई, बहुतकनीकी संस्थान, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज, महिला कालेज, आरोही माडल स्कूल, स्कूलों का अपग्रेडेसन सहित शिक्षा के क्षेत्र में बडे काम किये थे। 
मंत्री ने कहा कि उनके राज में रोजगार की मौज थी लेकिन अब चपरासी की नौकरी के लिए भी लाले पड गये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पांच साल पहले चुनावों में हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात की थी लेकिन आज आलम यह है कि बेरोजगारी मुंह फाडे खडी है। उन्होंने कहा भाजपा ने हरियाणा को बर्बाद करने का काम किया है, विकास की बात तो दूर बल्कि प्रदेश के भाईचारे को भी बिगाड़ने की साजिश रची है। 
चौधरी आफ़ताब अहमद ने कहा कि वो मेवात के हर वर्ग व समुदाय के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जल्दी ही कांग्रेस सरकार बनने पर हर आम आदमी की लड़ाई को मजबूत तरीके से लडने का काम करेंगें और एक बार फिर मेवात में ऐसी परियोजनाएं लेकर आएंगे जो ऐतिहासिक होंगी।
इस दौरान अमन अहमद, यहूदा, फजरुद्दीन बेसर, मुमताज पार्षद, मास्टर सफ़ी, सलीम सरपंच, शहीद, खुर्शीद पी टी आई, करीम नम्बरदार, नसीम अहमद जे ई,
 हाजी नजीर, इल्यास ई ओ, हाजी ज़करिया, नेहा खान, जलालुद्दीन रहपूआ, सहित हजारों  लोग मौजूद थे। 
फोटो :- 3 
कैप्शन :- पूर्व मंत्री आफताब अहमद को भुक्का भेट करते हुए। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.