नूंह: ईद उल फितर 14 मई को मनाई जाएगी, लेकिन इस बार भी ईद के त्यौहार पर लॉकडाउन और कोरोना की मार देखने को मिल रही है. ईद आने में दो दिन का ही वक्त बचा है, लेकिन हरियाणा में लॉकडाउन होने की वजह से बाजारों से रौनक पूरी तरह से गयाब है.
अगर बात हरियाणा के नूंह जिले की करें तो इस बार वहां भी ईद उल फितर के त्यौहार पर कोरोना की मार पड़ती नजर आ रही है. कोरोना महामारी की वजह से इस बार बाजारों में कोई रौनक नहीं दिखाई दे रही है. पुलिस की सख्ती के सामने खरीदार दुकानों से खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही कोरोना के खौफ ने भी लोगों को घरों में ही कैद किया है.
ये भी पढ़िए: ईद, दशहरा के बाद फीकी हुई दिवाली, ग्राहकों का इंतजार कर रहे व्यापारी
हर साल ईद से पहले नूंह के बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती थी, लेकिन इस बार बाजारों में सन्नाटा पसरा है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और यही वजह है कि इस बार ईद कोविड प्रोटोकॉल और सादगी के साथ मनाई जाएगी.
ये भी पढ़िए: बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर, डॉक्टर से जानें कैसे रखें उन्हें सुरक्षित