ETV Bharat / state

महंगाई से इस बार फीकी दिख रही है नूंह की ईद! बाजार में खरीदारी के लिए कम लोग दिखे - त्योहार पर महंगाई की मार

पूरे देश में सोमवार को ईद उल जुहा का पर्व मनाया जाएगा. लेकिन इस बार त्योहार पर महंगाई की मार दिखाई दे रही है. नूंह में बाजारों से भीड़ भी नदारद रही.

महंगाई ने किया त्योहार का रंग फीका!
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 9:06 PM IST

नूंह: सोमवार को पूरे देश में ईद-उल-जुहा का पर्व मनाया जाएगा. ईद को एकता के पर्व के रूप में मनाया जाता है. ईद-उल-जुहा के पर्व पर लोग नए कपड़े पहन कर ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं. लेकिन इस बार त्योहार पर महंगाई की मार साफ-साफ दिखाई दे रही है और पिछले कुछ साल की अपेक्षा इस बार बाजारों में कम भीड़ देखने को मिल रही है.

ईद पर दिखा मंहगाई का असर

ये भी पढ़ें: ह्रदय परिवर्तन कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं धनखड़: गीता भुक्कल

ईटीवी भारत की टीम ने जब नूंह में लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि वे किस तरह से महंगाई से परेशान हैं. उनका कहना है कि मेवात क्षेत्र में रोजगार कम होने से गरीबों को जीवन-यापन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

लेकिन सरकार इसके लिए कुछ भी नहीं कर रही है. लोगों के मुताबिक मेवात क्षेत्र के बाजारों में कम चहल-पहल देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि महंगाई की मार ने सब की कमर तोड़ कर रखी हुई है.

नूंह: सोमवार को पूरे देश में ईद-उल-जुहा का पर्व मनाया जाएगा. ईद को एकता के पर्व के रूप में मनाया जाता है. ईद-उल-जुहा के पर्व पर लोग नए कपड़े पहन कर ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं. लेकिन इस बार त्योहार पर महंगाई की मार साफ-साफ दिखाई दे रही है और पिछले कुछ साल की अपेक्षा इस बार बाजारों में कम भीड़ देखने को मिल रही है.

ईद पर दिखा मंहगाई का असर

ये भी पढ़ें: ह्रदय परिवर्तन कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं धनखड़: गीता भुक्कल

ईटीवी भारत की टीम ने जब नूंह में लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि वे किस तरह से महंगाई से परेशान हैं. उनका कहना है कि मेवात क्षेत्र में रोजगार कम होने से गरीबों को जीवन-यापन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

लेकिन सरकार इसके लिए कुछ भी नहीं कर रही है. लोगों के मुताबिक मेवात क्षेत्र के बाजारों में कम चहल-पहल देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि महंगाई की मार ने सब की कमर तोड़ कर रखी हुई है.

Intro:संवाददाता मेवात।

स्टोरी :- त्यौहार पर महंगाई ने लोगों की खुशियां छिनी।

देश भर में सोमवार को ( कल ) मनाये जाने वाले मुसलमानों के बड़े पर्व ईद उल जुहा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में भारी रौनक देखने को मिल रही है। रेडीमेड कपडे की दुकानों से लेकर परचून ,जूते ,चप्पल इत्यादि से लेकर महिलाओं की चूड़ी वाली दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन मंहगाई के कारण लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है मेवात क्षेत्र में रोजगार कम होने से गरीब लोगों के अधूरे ख्याब बने हुए है। बावजूद इसके त्यौहार पर खुशियों पर सराबोर लोग इस दिन सब कुछ भूल जाना चाहते हैं। आपको बतादें कि ईद उल जुहा के मौके पर नमाज के बाद मुसलमान कुर्बानी करते हैं। कुर्बानी को लेकर भी लोग पूरी तैयारी कर रहे हैं। साल में ईद उल फितर तथा ईद उल जुहा दो बड़े पर्व मुसलमानों के आते हैं। इन दोनों त्यौहार पर नए कपडे पहन कर ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए सभी मुसलमान जाते हैं। एक दूसरे से बैर भुला कर दुसमन को भी गाला लगाने तथा हिन्दू -मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने का सन्देश ये पर्व देते हैं। कुल मंगलवार को ईद उल जुहा के त्यौहार को लेकर हर मुसलमान तैयारियों में जुटा है ।
लोगों के मुताबिक महँगाई की मार् सहनी पड रही है। महंगाई के दौर मे घर चलाना कठिन हो रहा है। महंगाई होने का असर साफ देखा जा रहा है। बाजारों मे गत वर्षों की तरह इस बार भीड़ कम देखने को मिल् रही है।
लोगों के मुताबिक मेवात क्षेत्र के बाजारों में चहल -पहल देखने को काम मिल रही है। उसका मुख्य कारण है महगाई। महगाई की मार ने सब की कमर तोड़ दी है। मेवात क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम भाई चारा सदियों से चलता आ रहा है। मेवात के लोग ईद -दिवाली -होली त्योहारों को हिन्दू -मुस्लिम मिलजुल कर मनाते है।

बाइट ;- अल बुरहान हुसैन।
बाइट ;- उस्मान खान।
बाइट ;- अजीज कटारिया।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Body:संवाददाता मेवात।

स्टोरी :- त्यौहार पर महंगाई ने लोगों की खुशियां छिनी।

देश भर में सोमवार को ( कल ) मनाये जाने वाले मुसलमानों के बड़े पर्व ईद उल जुहा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में भारी रौनक देखने को मिल रही है। रेडीमेड कपडे की दुकानों से लेकर परचून ,जूते ,चप्पल इत्यादि से लेकर महिलाओं की चूड़ी वाली दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन मंहगाई के कारण लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है मेवात क्षेत्र में रोजगार कम होने से गरीब लोगों के अधूरे ख्याब बने हुए है। बावजूद इसके त्यौहार पर खुशियों पर सराबोर लोग इस दिन सब कुछ भूल जाना चाहते हैं। आपको बतादें कि ईद उल जुहा के मौके पर नमाज के बाद मुसलमान कुर्बानी करते हैं। कुर्बानी को लेकर भी लोग पूरी तैयारी कर रहे हैं। साल में ईद उल फितर तथा ईद उल जुहा दो बड़े पर्व मुसलमानों के आते हैं। इन दोनों त्यौहार पर नए कपडे पहन कर ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए सभी मुसलमान जाते हैं। एक दूसरे से बैर भुला कर दुसमन को भी गाला लगाने तथा हिन्दू -मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने का सन्देश ये पर्व देते हैं। कुल मंगलवार को ईद उल जुहा के त्यौहार को लेकर हर मुसलमान तैयारियों में जुटा है ।
लोगों के मुताबिक महँगाई की मार् सहनी पड रही है। महंगाई के दौर मे घर चलाना कठिन हो रहा है। महंगाई होने का असर साफ देखा जा रहा है। बाजारों मे गत वर्षों की तरह इस बार भीड़ कम देखने को मिल् रही है।
लोगों के मुताबिक मेवात क्षेत्र के बाजारों में चहल -पहल देखने को काम मिल रही है। उसका मुख्य कारण है महगाई। महगाई की मार ने सब की कमर तोड़ दी है। मेवात क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम भाई चारा सदियों से चलता आ रहा है। मेवात के लोग ईद -दिवाली -होली त्योहारों को हिन्दू -मुस्लिम मिलजुल कर मनाते है।

बाइट ;- अल बुरहान हुसैन।
बाइट ;- उस्मान खान।
बाइट ;- अजीज कटारिया।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Conclusion:संवाददाता मेवात।

स्टोरी :- त्यौहार पर महंगाई ने लोगों की खुशियां छिनी।

देश भर में सोमवार को ( कल ) मनाये जाने वाले मुसलमानों के बड़े पर्व ईद उल जुहा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में भारी रौनक देखने को मिल रही है। रेडीमेड कपडे की दुकानों से लेकर परचून ,जूते ,चप्पल इत्यादि से लेकर महिलाओं की चूड़ी वाली दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन मंहगाई के कारण लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है मेवात क्षेत्र में रोजगार कम होने से गरीब लोगों के अधूरे ख्याब बने हुए है। बावजूद इसके त्यौहार पर खुशियों पर सराबोर लोग इस दिन सब कुछ भूल जाना चाहते हैं। आपको बतादें कि ईद उल जुहा के मौके पर नमाज के बाद मुसलमान कुर्बानी करते हैं। कुर्बानी को लेकर भी लोग पूरी तैयारी कर रहे हैं। साल में ईद उल फितर तथा ईद उल जुहा दो बड़े पर्व मुसलमानों के आते हैं। इन दोनों त्यौहार पर नए कपडे पहन कर ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए सभी मुसलमान जाते हैं। एक दूसरे से बैर भुला कर दुसमन को भी गाला लगाने तथा हिन्दू -मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने का सन्देश ये पर्व देते हैं। कुल मंगलवार को ईद उल जुहा के त्यौहार को लेकर हर मुसलमान तैयारियों में जुटा है ।
लोगों के मुताबिक महँगाई की मार् सहनी पड रही है। महंगाई के दौर मे घर चलाना कठिन हो रहा है। महंगाई होने का असर साफ देखा जा रहा है। बाजारों मे गत वर्षों की तरह इस बार भीड़ कम देखने को मिल् रही है।
लोगों के मुताबिक मेवात क्षेत्र के बाजारों में चहल -पहल देखने को काम मिल रही है। उसका मुख्य कारण है महगाई। महगाई की मार ने सब की कमर तोड़ दी है। मेवात क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम भाई चारा सदियों से चलता आ रहा है। मेवात के लोग ईद -दिवाली -होली त्योहारों को हिन्दू -मुस्लिम मिलजुल कर मनाते है।

बाइट ;- अल बुरहान हुसैन।
बाइट ;- उस्मान खान।
बाइट ;- अजीज कटारिया।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Last Updated : Aug 11, 2019, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.