नूंह: सोमवार को पूरे देश में ईद-उल-जुहा का पर्व मनाया जाएगा. ईद को एकता के पर्व के रूप में मनाया जाता है. ईद-उल-जुहा के पर्व पर लोग नए कपड़े पहन कर ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं. लेकिन इस बार त्योहार पर महंगाई की मार साफ-साफ दिखाई दे रही है और पिछले कुछ साल की अपेक्षा इस बार बाजारों में कम भीड़ देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: ह्रदय परिवर्तन कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं धनखड़: गीता भुक्कल
ईटीवी भारत की टीम ने जब नूंह में लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि वे किस तरह से महंगाई से परेशान हैं. उनका कहना है कि मेवात क्षेत्र में रोजगार कम होने से गरीबों को जीवन-यापन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लेकिन सरकार इसके लिए कुछ भी नहीं कर रही है. लोगों के मुताबिक मेवात क्षेत्र के बाजारों में कम चहल-पहल देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि महंगाई की मार ने सब की कमर तोड़ कर रखी हुई है.