ETV Bharat / state

नूंह के नगीना में फर्जी अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:03 PM IST

नूंह के नगीना में बिना अनुमति के अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित कर रहे एक आरोपी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी पर बिना स्वास्थ्य विभाग के परमिशन के अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण का लिंग चेक करने का आरोप है.

health department takes action against fake ultrasound operator in nuh
नूंह के नगीना में फर्जी अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

नूंह: जिले के नगीना खंड के गोहाना गांव में बिना अनुमति के चल रहे एक अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग ने रेड मारकर अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर लिया, लेकिन भीड़ की मदद से पुलिस को चकमा देकर आरोपी अल्ट्रासाउंड संचालक फरार हो गया. पुलिस ने मशीन को सील कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

दरअसल गोहाना गांव में स्वास्थ्य विभाग की बिना अनुमति के धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि यहां पर अल्ट्रासाउंड मशीन चल रही है. उसके पास ना तो परमिशन है और ना ही इस संबंध में मापदंड पूरे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोहाना गांव में छापेमारी कर मशीन को जब्त कर लिया है. वहीं मशीन संचालक के फरार होने पर स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

नूंह के नगीना में फर्जी अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

शिकायतकर्ता डॉ पंकज वत्स उप सिविल सर्जन ने बताया कि बिना अनुमति के गोहाना गांव में अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे. हमने पुष्टि करने के लिए अपने मरीज भेजे. उसके बाद छापेमारी की. फिलहाल इसकी जांच करने के लिए नगीना थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कर दिया है और आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस से मांग की गई है. उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के नियमों के साथ खिलवाड़ करेगा, उस व्यक्ति को किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पानीपत पुलिस ने 3 ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

नूंह: जिले के नगीना खंड के गोहाना गांव में बिना अनुमति के चल रहे एक अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग ने रेड मारकर अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर लिया, लेकिन भीड़ की मदद से पुलिस को चकमा देकर आरोपी अल्ट्रासाउंड संचालक फरार हो गया. पुलिस ने मशीन को सील कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

दरअसल गोहाना गांव में स्वास्थ्य विभाग की बिना अनुमति के धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि यहां पर अल्ट्रासाउंड मशीन चल रही है. उसके पास ना तो परमिशन है और ना ही इस संबंध में मापदंड पूरे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोहाना गांव में छापेमारी कर मशीन को जब्त कर लिया है. वहीं मशीन संचालक के फरार होने पर स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

नूंह के नगीना में फर्जी अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

शिकायतकर्ता डॉ पंकज वत्स उप सिविल सर्जन ने बताया कि बिना अनुमति के गोहाना गांव में अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे. हमने पुष्टि करने के लिए अपने मरीज भेजे. उसके बाद छापेमारी की. फिलहाल इसकी जांच करने के लिए नगीना थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कर दिया है और आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस से मांग की गई है. उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के नियमों के साथ खिलवाड़ करेगा, उस व्यक्ति को किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पानीपत पुलिस ने 3 ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.