नूंह: जिले के नगीना खंड के गोहाना गांव में बिना अनुमति के चल रहे एक अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग ने रेड मारकर अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर लिया, लेकिन भीड़ की मदद से पुलिस को चकमा देकर आरोपी अल्ट्रासाउंड संचालक फरार हो गया. पुलिस ने मशीन को सील कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
दरअसल गोहाना गांव में स्वास्थ्य विभाग की बिना अनुमति के धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि यहां पर अल्ट्रासाउंड मशीन चल रही है. उसके पास ना तो परमिशन है और ना ही इस संबंध में मापदंड पूरे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोहाना गांव में छापेमारी कर मशीन को जब्त कर लिया है. वहीं मशीन संचालक के फरार होने पर स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
शिकायतकर्ता डॉ पंकज वत्स उप सिविल सर्जन ने बताया कि बिना अनुमति के गोहाना गांव में अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे. हमने पुष्टि करने के लिए अपने मरीज भेजे. उसके बाद छापेमारी की. फिलहाल इसकी जांच करने के लिए नगीना थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कर दिया है और आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस से मांग की गई है. उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के नियमों के साथ खिलवाड़ करेगा, उस व्यक्ति को किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पानीपत पुलिस ने 3 ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार