ETV Bharat / state

नूंह: कोरोना संकट के बीच डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाई रणनीति - nuh Health dept ready deal dengue

नूंह में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है. नूंह में मानसून आने वाला है और बारिश के मौसम में डेंगू का खतरा बना रहता है.

Health department ready to deal with dengue amid Corona crisis in nuh
Health department ready to deal with dengue amid Corona crisis in nuh
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:58 PM IST

नूंह: एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामले दूसरी तरफ डेंगू का खतरा इन दोनों से ही निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच डेंगू का डंक किसी किसी की जान पर भारी न पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली है.

बता दें कि बरसात के मौसम शुरू होने वाला है. हर साल बरसात के मौसम में डेंगू के मच्छर पनपने लगते हैं, जिसकी वजह से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पढ़ता है. बरसात के सीजन में डेंगू का डंक किसी की जान पर भारी ना पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है.

डेंगू से निपटने के लिए तैयार हुआ स्वास्थ्य विभाग, देखें वीडियो

पूरे जुलाई महीने में एंटी डेंगू महीना मनाया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें न केवल डेल्टा मैथिन दवाई का छिड़काव करेगी, बल्कि गांव से लेकर शहर तक और गली से लेकर हर सरकारी कार्यालय में ये देखेगी की कहीं पानी जमा तो नहीं हो रहा है. इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि डेंगू का लारवा पनपन ना पाए.

जिला मलेरिया अधिकारी सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एंटी डेंगू महीना मनाया जाएगा. इसमें 27 ग्रुप जिले के तकरीबन 150 गांव में जाकर दवाई का छिड़काव करेंगे. हर ग्रुप में 6 सदस्य होंगे. विभाग की कोशिश है कि मच्छर की ब्रीडिंग ना हो पाए, इसके लिए 10 ब्रीडिंग चेक भी हाल ही में नियुक्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- मास्क न पहनने वालों को ऐसे सबक सिखाती है चंडीगढ़ की ये समाजिक कार्यकर्ता

इनकी नियुक्ति जुलाई से नवंबर महीने तक हो जाएगी. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले 2 साल से जिले में कोई भी डेंगू का केस नहीं है, लेकिन इस बार पिछले कई महीने से बेमौसम बरसात हुई है और फिलहाल बरसात का सीजन शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में ये मच्छर रहता है. इन सब बातों को लेकर लोगों की जागरूक किया जाएगा.

नूंह: एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामले दूसरी तरफ डेंगू का खतरा इन दोनों से ही निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच डेंगू का डंक किसी किसी की जान पर भारी न पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली है.

बता दें कि बरसात के मौसम शुरू होने वाला है. हर साल बरसात के मौसम में डेंगू के मच्छर पनपने लगते हैं, जिसकी वजह से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पढ़ता है. बरसात के सीजन में डेंगू का डंक किसी की जान पर भारी ना पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है.

डेंगू से निपटने के लिए तैयार हुआ स्वास्थ्य विभाग, देखें वीडियो

पूरे जुलाई महीने में एंटी डेंगू महीना मनाया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें न केवल डेल्टा मैथिन दवाई का छिड़काव करेगी, बल्कि गांव से लेकर शहर तक और गली से लेकर हर सरकारी कार्यालय में ये देखेगी की कहीं पानी जमा तो नहीं हो रहा है. इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि डेंगू का लारवा पनपन ना पाए.

जिला मलेरिया अधिकारी सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एंटी डेंगू महीना मनाया जाएगा. इसमें 27 ग्रुप जिले के तकरीबन 150 गांव में जाकर दवाई का छिड़काव करेंगे. हर ग्रुप में 6 सदस्य होंगे. विभाग की कोशिश है कि मच्छर की ब्रीडिंग ना हो पाए, इसके लिए 10 ब्रीडिंग चेक भी हाल ही में नियुक्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- मास्क न पहनने वालों को ऐसे सबक सिखाती है चंडीगढ़ की ये समाजिक कार्यकर्ता

इनकी नियुक्ति जुलाई से नवंबर महीने तक हो जाएगी. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले 2 साल से जिले में कोई भी डेंगू का केस नहीं है, लेकिन इस बार पिछले कई महीने से बेमौसम बरसात हुई है और फिलहाल बरसात का सीजन शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में ये मच्छर रहता है. इन सब बातों को लेकर लोगों की जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.