ETV Bharat / state

मौसम में बदलाव: आंधी चलने से गेहूं की खड़ी फसल गिरी, किसानों ने की मुआवजे की मांग - Nuh Firozpur Jhirka

हरियाणा के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है. इस दौरान कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई. हल्की बरसात और आंधी के चलते पकी हुई गेहूं की फसल खेतों में जमीन पर बिछ गई है. जिसके चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी है.

wheat crop Damage in Nuh
तेज आंधी से पक्की हुई फसल को नुकसान
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 5:38 PM IST

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के बहुत से गांवों में हल्की बूंदाबांदी हुई. इस दौरान काफी तेज हवाएं चली. जिसके कारण गेहूं की फसल खेतों में जमीन पर बिछ गई. इस कारण किसानों ने फसल के खराब होने का अंदेशा जताया है. किसानों ने कहा गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई है. वो अच्छी तरह से ना तो पक पाई है न ही वो पक पाएगी. जिससे अब ना तो फसल बचेगी और ना ही इसका भूसा अच्छा होगा.

किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जहां-जहां पर इस तरह का नुकसान हुआ है, उनको चिन्हित करके खराब हुई फसल का मुआवजा किसानों को दिया जाए. किसानों ने बताया कि बुधवार की रात को हल्की बूंदाबांदी के साथ चली तेज हवाओं ने गेहूं की फसलों को तितर बितर कर जमीन पर लेटा दिया है. जिससे किसानों को काफी नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर हल्का के दर्जनों गावों में इस तरह का नुकसान देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में करवट लेने वाला है मौसम, इस तारीख से कई इलाकों में बारिश की संभावना

किसानों ने कहा कि जो फसल जमीन पर लेट गई उसमें न तो दाना ही अच्छी तरह से पक पाएगा और न उसका चारा ही सही सलामत बचेगा. जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. किसानों ने कहा है कि यदि किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं हुई, तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. किसानों की मांग है कि जिला प्रशासन किसानों की परेशानी को देखते हुए जल्द किसानों को आर्थिक मदद करे, ताकि किसानों की भरपाई हो सके. किसानों ने बताया की सभी गांवों को मिलाकर करीब 200 एकड़ में फसल को नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के बहुत से गांवों में हल्की बूंदाबांदी हुई. इस दौरान काफी तेज हवाएं चली. जिसके कारण गेहूं की फसल खेतों में जमीन पर बिछ गई. इस कारण किसानों ने फसल के खराब होने का अंदेशा जताया है. किसानों ने कहा गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई है. वो अच्छी तरह से ना तो पक पाई है न ही वो पक पाएगी. जिससे अब ना तो फसल बचेगी और ना ही इसका भूसा अच्छा होगा.

किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जहां-जहां पर इस तरह का नुकसान हुआ है, उनको चिन्हित करके खराब हुई फसल का मुआवजा किसानों को दिया जाए. किसानों ने बताया कि बुधवार की रात को हल्की बूंदाबांदी के साथ चली तेज हवाओं ने गेहूं की फसलों को तितर बितर कर जमीन पर लेटा दिया है. जिससे किसानों को काफी नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर हल्का के दर्जनों गावों में इस तरह का नुकसान देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में करवट लेने वाला है मौसम, इस तारीख से कई इलाकों में बारिश की संभावना

किसानों ने कहा कि जो फसल जमीन पर लेट गई उसमें न तो दाना ही अच्छी तरह से पक पाएगा और न उसका चारा ही सही सलामत बचेगा. जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. किसानों ने कहा है कि यदि किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं हुई, तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. किसानों की मांग है कि जिला प्रशासन किसानों की परेशानी को देखते हुए जल्द किसानों को आर्थिक मदद करे, ताकि किसानों की भरपाई हो सके. किसानों ने बताया की सभी गांवों को मिलाकर करीब 200 एकड़ में फसल को नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.