नूंह: नूंह में हुई हिंसा के बाद मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस का एक डेलीगेशन हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत करने के लिए जिले का दौरा करने के लिए रवाना हुआ था. लेकिन कांग्रेस नेताओं को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर रेवासन गांव के पास ही पुलिस ने रोक लिया. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल नूंह में हिंसा पीड़ित लोगों और नल्हड़ शिव मंदिर का दौरा करना चाहता था.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को करेगा हिंसा प्रभावित नूंह का दौरा, भूपेंद्र हुड्डा और उदयभान भी रहेंगे मौजूद
नूंह में इस समय पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और जिले में धारा 144 लागू है. कांग्रेस डेलिगेशन के दौरे को देखते हुए सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया. जिसके चलते तीन जगहों पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई. नूंह जिले में प्रवेश करने से कुछ ही दूरी पर कांग्रेस डेलिगेशन को रोक दिया गया. बता दें कि कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे के बाद पुलिस लाइन नूंह के सामने और पलवल टी प्वाइंट पर पुलिस भारी संख्या में तैनात थी. जिसके चलते कांग्रेस नेताओं को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा.
नूंह में घुसने से रोके जाने के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज कांग्रेस नेताओं का डेलीगेशन नूंह जाना चाहता था, जिसमें पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, राव दान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, विधायक भारत भूषण बत्रा शामिल थे.
-
आज @INCHaryana अध्यक्ष चौ. @INCUdaiBhan जी के नेतृत्व में नूंह जा रहे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को भारी पुलिसबल लगाकर सरकार ने बीच रास्ते में ही रोक दिया।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सरकार ने जितना पुलिस बल हमें रोकने के लिये लगाया, उसका आधा भी अगर नूंह में लगा देती तो इस घटना को टाला जा सकता था।
दो… pic.twitter.com/YdRh6ElKvJ
">आज @INCHaryana अध्यक्ष चौ. @INCUdaiBhan जी के नेतृत्व में नूंह जा रहे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को भारी पुलिसबल लगाकर सरकार ने बीच रास्ते में ही रोक दिया।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 8, 2023
सरकार ने जितना पुलिस बल हमें रोकने के लिये लगाया, उसका आधा भी अगर नूंह में लगा देती तो इस घटना को टाला जा सकता था।
दो… pic.twitter.com/YdRh6ElKvJआज @INCHaryana अध्यक्ष चौ. @INCUdaiBhan जी के नेतृत्व में नूंह जा रहे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को भारी पुलिसबल लगाकर सरकार ने बीच रास्ते में ही रोक दिया।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 8, 2023
सरकार ने जितना पुलिस बल हमें रोकने के लिये लगाया, उसका आधा भी अगर नूंह में लगा देती तो इस घटना को टाला जा सकता था।
दो… pic.twitter.com/YdRh6ElKvJ
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल व्यापारियों से बातचीत करना चाह रहा था और नल्हड़ मंदिर जाना चाह रहा था. अनाज मंडी नूंह के व्यापारियों से बातचीत करनी थी और इसके अलावा जो भी लोग हिंसा से प्रभावित हुए थे, उनसे मिलकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश थी. ताकि अमन व भाईचारे का संदेश दिया जा सके. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा-जजपा सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि जितनी पुलिस फोर्स आज लगाई गई है. अगर उसी दिन लगा देते तो टकराव नहीं होता. उन्होंने कहा कि नूंह में हुई हिंसा के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है.
नूंह एसपी नरेंद्र बिजरानिया के मुताबिक, डीसी के निर्देश जारी हुए है. जिसके चलते कोई भी सियासी पार्टी शहर में किसी से भी मुलाकात करने नहीं जा सकती. क्योंकि सियासी बयानबाजी के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है. वहीं, एसपी ने कहा कि शहर में धारा 144 लागू है. साथ ही 3 बजे के बाद कर्फ्यू भी पूर्ण रूप से जारी रहेगा.