ETV Bharat / state

सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है हरियाणा सरकार: एडीसी विक्रम सिंह - ताजा समाचार

राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार तीव्रगति से कार्य कर रही है.

प्रतीकात्मक फोटो.
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 11:43 PM IST

नूंह: राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार तीव्रगति से कार्य कर रही है. ऊर्जा के उचित उपयोग और संरक्षण के लिए विभिन्न भवनों, स्कूलों के लिए सौर फोटोवोलटैईक विद्युत संयंत्र की स्थापना की जा रही है. ये दावा अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह ने किया है.

विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में रूफ टॉप सोलर पॉवर प्रोजेक्ट के तहत 149 किलोवाट क्षमता के पॉवर ग्रिड कनेक्टिड सॉलर पॉवर प्लांट मेडिकल कॉलेज और शिक्षण संस्थाओं में स्थापित किए जा चुके हैं.

उन्होंने बताया कि ग्रिड कनेक्टिड सॉलर पॉवर प्लांट योजना के अन्तर्गत 100 किलोवाट का प्रोजेक्ट शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में लगाया जा चुका है. वहीं अरावली पब्लिक स्कूल में 49 किलोवाट की क्षमता का ग्रिड कनेक्टिड रुफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आवासीय भवनों, निजि शिक्षण संस्थानों, समाजिक क्षेत्र के भवनों पर ग्रिड कनेक्टिड रुफटॉप सॉलर पॉवर प्लांट पर सब्सिडी दी जा रही है.

undefined

नूंह: राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार तीव्रगति से कार्य कर रही है. ऊर्जा के उचित उपयोग और संरक्षण के लिए विभिन्न भवनों, स्कूलों के लिए सौर फोटोवोलटैईक विद्युत संयंत्र की स्थापना की जा रही है. ये दावा अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह ने किया है.

विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में रूफ टॉप सोलर पॉवर प्रोजेक्ट के तहत 149 किलोवाट क्षमता के पॉवर ग्रिड कनेक्टिड सॉलर पॉवर प्लांट मेडिकल कॉलेज और शिक्षण संस्थाओं में स्थापित किए जा चुके हैं.

उन्होंने बताया कि ग्रिड कनेक्टिड सॉलर पॉवर प्लांट योजना के अन्तर्गत 100 किलोवाट का प्रोजेक्ट शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में लगाया जा चुका है. वहीं अरावली पब्लिक स्कूल में 49 किलोवाट की क्षमता का ग्रिड कनेक्टिड रुफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आवासीय भवनों, निजि शिक्षण संस्थानों, समाजिक क्षेत्र के भवनों पर ग्रिड कनेक्टिड रुफटॉप सॉलर पॉवर प्लांट पर सब्सिडी दी जा रही है.

undefined

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Tue 5 Feb, 2019, 18:36
Subject: Fwd: 5,2,19 NEWS KASIM KHAN MEWAT & PHOTO 2
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Tue 5 Feb, 2019, 18:25
Subject: 5,2,19 NEWS KASIM KHAN MEWAT & PHOTO 2
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


  

सौर ऊर्जा को बढावा दे रही है हरियाणा सरकार:-एडीसी विक्रम सिंह
कासिम खान 
नूंह। राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार तीव्रगति से कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिल सके। ऊर्जा के उचित उपयोग और संरक्षण के लिए विभिन्न भवनों, स्कूलों एवं क्षेत्रों के प्रवर्ग के लिए सौर फोटोवोलटाईक विद्युत संयंत्र की स्थापना की जा रही है। 
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला नूंह में रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट के तहत 149 किलोवाट क्षमता के पावर ग्रिड कनैक्टिड सॉलर पॉवर प्लांट मैडिकल कालेज व शिक्षण संस्थाओं में स्थापित किये जा चुके है। 
उन्होंने बताया कि ग्रिड कनेक्टिड सॉलर पॉवर प्लांट योजना के अन्तर्गत 100 किलोवाट का प्रोजक्ट शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड़ में लगाया जा चुका है यह सौलर पावर प्लांट कालेज द्वारा अपनी निधि से नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग हरियाणा के माध्यम से लगवाया गया है। अरावली पब्लिक स्कूल, मूसा नगर फिरोजपुर-झिरका में 49 किलोवाट क्षमता का ग्रिड कनेक्टिड रुफटॉप सौलर पावर प्लांट स्कूल द्वारा अपनी निधि से नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग हरियाणा के माध्यम से लगवाया गया है। 
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आवासीय भवनों, निजि शिक्षण संस्थानों, समाजिक क्षेत्र के भवनों, (ट्रस्ट व सोसायटी) पर ग्रिड कनेक्टिड रुफटॉप सॉलर पॉवर प्लांट पर एक किलोवाट से 10 किलोवाट तक 70 हजार रूपये 11 से 50 किलोवाट पर 65 हजार रूपये, 51 से 500 किलोवाट पर 60 हजार रूपये की बैंचमार्क की लागत निर्धारित की हुई है तथा कुल लागत का 30 प्रतिशत या 20 हजार रूपये प्रति किलोवाट जो दोनों में कम हो की सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट बिजली के बिल को निम्न स्तर तक लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक किलोवाट क्षमता का प्लांट प्रतिदिन चार से पांच यूनिट बिजली पैदा करता है, यह हरित उर्जा का बहतरीन संयन्त्र हैं। इससे किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता इसलिए इसे पार्यवरण का मित्र कहा जाता है। उन्होंने बताया कि अनुदान योजना के अन्तर्गत इस सयंन्त्र को लगवाना हो तो पहले सरल केन्द्र से आवेदन किया जाता है। आवेदन केवल सरल केन्द्र से ऑनलाईन ही किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सॉलर वाटर हीटिंग सिस्टम योजना के अन्तर्गत सोलर वाटर सिस्टम से हम धूप से पानी गर्म कर सकते है जिससे बिजली की बचत होती है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सोलर स्ट्रीट लाईट भी हरेडा द्वारा चलाई हुई है। 
उन्होंने बताया कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अनुसार नगर परिषद, नगरपालिकाओं, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के सैक्टरों की सीमा के भीतर आने वाले 500 वर्ग गज तथा इससे अधिक आकार के भूखण्ड पर निर्मित सभी नए आवासीय भवनों के लिए कम से कम एक किलोवाट अथवा संबधित भार का पांच प्रतिशत, जो भी अधिक हो, की क्षमता वाले सौर फोटोवोलटाईक विद्युत संयंत्र स्थापित करना अनिवार्य होगा। 
फोटो :- 3 
कैप्शन:- एडीसी विक्रम सिंह रेगें। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.