नूंह: विधायक आफताब अहमद ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है. आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार सरकारी स्कूलों पर ताला लगाने पर आमादा है.
नूंह विधायक ने कहा कि प्रदेश भर में विद्यार्थी कम दिखाकर या अन्य कारणों से करीब 2057 स्कूलों को बंद किया गया है.साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार डाइट बंद करने का फैसला कर चुकी है.
आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं कहते हैं कि जेबीटी शिक्षकों की जरूरत नहीं है. विधायक ने कहा कि सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री के गृह जिला करनाल में 42 फीसदी अध्यापक के पद रिक्त पड़े हैं.
आफताब अहमद ने बताया कि नूंह जिले में 50 फीसदी शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि मेवात कैडर के तहत सरकार भर्ती नहीं करना चाहती है.
कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा साजिश के तहत सरकारी स्कूलों में ताला लगाकर निजीकरण करना चाहती है. सरकार गरीब लोगों पर अनावश्यक भार डालना चाहती है.
ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज की फीस बढ़ाकर छात्रों के सपनों को कुचल रही है सरकार: आफताब अहमद
आफताब अहमद ने कहा कि मौजूदा सरकार शिक्षा तंत्र को तहस-नहस करने पर तुली हुई है. कांग्रेस सरकार इस तरह के फैसलों का डटकर विरोध करती रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर इस तरह के जनविरोधी फैसले लेने बंद नहीं किए तो हम आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: नूंह में उद्योग-धंधों के मुद्दे पर बोले आफताब अहमद: झूठी घोषणाएं करती है बीजेपी-जेजेपी सरकार