नूंह: भारत की अध्यक्षता में हो रहे 18वें G20 शिखर सम्मेलन की अंतिम बैठकें सितंबर महीने में होने जा रही हैं. इनमें विभिन्न देशों के मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिकों के बीच आयोजित सभी G20 प्रक्रियाओं की बैठक होंगी. इन्हीं में से एक बैठक नूंह के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में भी संभावित है. बैठक से पहले की जाने वाली तैयारियों को लेकर केंद्र के एक दल द्वारा निरीक्षण भी कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- जी20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित देशों, संगठनों का स्वागत करने को उत्सुक : विदेश मंत्रालय
जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया जी-20 शिखर सम्मेलन की एक बैठक सितंबर महीने में नूंह के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में भी संभावित है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. केंद्र के एक दल के साथ होटल में व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया गया है. नूंह जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि देश के पिछड़े जिलों में शामिल नूंह में फाइव स्टार स्तर का आईटीसी ग्रैंड भारत होटल है.
आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में हो सकती है बैठक: आईटीसी ग्रैंड भारत होटल जिले के आखिरी छोर पर स्थित है. जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा इस होटल में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक होना जिले के लिए गर्व की बात होगी. बता दें कि देश के 50 से अधिक शहरों में पिछले 8 महीने से जी 20 से जुड़ी कई बैठकों का आयोजन हो चुका है. इन बैठकों के जरिए विदेशों मेहमानों को भारत की विभिन्न प्रकार की संस्कृति और विविधता देखने की मिली.
अगर आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में जी-20 शिखर सम्मेलन होता है, तो विदेशी मेहमान कुछ हद तक नूंह जिले की संस्कृति की झलक भी देखेंगे. खास तौर पर खाने में मेवाती मुर्गा की डिश सिर्फ इसी होटल में मेहमानों के लिए परोसी जाती है. आईटीसी ग्रैंड भारत होटल के साथ एक विश्व स्तर का गोल्फ कोर्स भी है. ये पूरा परिसर लगभग 300 एकड़ में फैला हुआ है. होटल परिसर में 300 से ज्यादा लोगों की बैठने की शानदार व्यवस्था है.