नूंह: हरियाणा वक्फ बोर्ड आगामी 8 फरवरी को मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में कोचिंग सेंटर की शुरुआत करने जा रहा है.
वहीं अक्टूबर में शुरू किया गया पुन्हाना कोचिंग सेंटर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है.
बताया जा रहा है कि इस कोचिंग सेंटर से डी ग्रुप भर्ती, हरियाणा पुलिस टेस्ट, सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस का टेस्ट पास करने वाले युवाओं की संख्या 50 को भी पार कर चुकी है.
हरियाणा वक्फ बोर्ड चेयरमैन एवं राज्य मंत्री रहीस खान ने पत्रकारों को बताया कि कोचिंग सेंटर की सफलता को देखते हुए फिरोजपुर झिरका, हथीन में भी जल्द कोचिंग सेंटर वक्फ बोर्ड खोलने जा रहा है.