नूंह: गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर स्थित जाटका गांव के समीप अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने परचून व्यापारी से करीब 4 लाख रुपये की लूट की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया.
नगीना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक विपिन पुत्र दीनदयाल हालाबाद फिरोजपुर झिरका रोजाना की तरह सोमवार को दोपहर 3-4 बजे बड़कली चौक से दुकानदारों से चीनी, चावल इत्यादि की रकम लेकर वापस फिरोजपुर झिरका शहर की तरफ लौट रहा था.
ये भी पढ़ें- सोहना: अरावली की पहाड़ी पर बने अवैध फार्म हाउसों को तोड़ने के लिए कमेटी गठित
विपिन बाइक पर सवार था, जिसके साथ कपिल निवासी भादस भी मौजूद था. पुलिस को दी गई शिकायत में विपिन ने कहा कि अपाचे सफेद रंग की बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात युवक आए और उनकी बाइक को सड़क किनारे गिरा दिया. जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.
उनके पास देसी तमंचा भी बताया जा रहा है. विपिन के हाथ से थैला छीनकर तीनों अज्ञात बाइक सवार वहां से भाग गए. पीड़ित विपिन के मुताबिक उसके बैग में तकरीबन 4 लाख की नकदी थी. इस बारे में सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि उपरोक्त मामले में लूट अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- करनाल में खाली घर पर चोरों ने लगाई सेंध, नगदी व कीमती सामान ले हुए फरार