ETV Bharat / state

बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार नूंह पहुंचे नसीम अहमद, 90 सीटों पर ठोका जीत का दावा - पूर्व विधायक नसीम अहमद

बीते दिनों इनेलो विधायक नसीम अहमद बीजेपी में शामिल हो गए. नूंह पहुंचने पर लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान नसीम अहमद ने रोड शो भी निकाला. मीडिया से बात करते हुए नसीम अहमद ने कहा कि इस बार चुनाव में बीजेपी 90 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

पूर्व इनेलो विधायक नसीम अहमद
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 2:39 PM IST

नूंह: जिस क्षेत्र में भाजपा को सूखे में कमल खिलाना चुनौती था, उन क्षेत्रों में भी अब भाजपा सभी दलों से आगे निकलती दिख रही है. फिरोजपुर झिरका से पूर्व इनेलो विधायक भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार नूंह पहुंचे. लोगों ने पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया.

क्लिक कर देखिए पूर्व इनेलो विधायक नसीम अहमद ने क्या कहा

धारा 370 हटने से कश्मीर में होगा विकास

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नसीम अहमद ने कहा कि धारा 370 का हटना कश्मीर को लोगों के लिए अच्छा है. इसके हटने वहां पर सरकार स्कूल, यूनीवर्सिटी और वहां बड़ी-बड़ी कंपनियां खुलेंगी. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. वहां पर विकास के नये आयाम स्थापित होंगे.

90 सीटों पर बीजेपी की जीत

साथ ही नसीम ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 अगस्त को बड़कल चौक पर आ रहे हैं. उस दिन इस इलाके को बड़ी सौगात मिल सकती है. इस दौरान नसीम अहमद ने सरकार के मिशन 75 पर बात करते हुए कहा कि सरकार के मिशन 75 में मेवात की तीनों सीटों पर कमल खिलेगा. साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 90 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

लोगों ने किया नसीम अहमद का स्वागत

लाल कुआं चौक पर विधायक नसीम अहमद तथा उनके साथ भाजपा में शामिल हुए सरपंच, जिला पार्षद सभी को पगड़ी बांधकर तथा भाजपा का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो भी निकाला लेकिन फिरोजपुर झिरका की सीट पर आस लगाए नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नसीम अहमद ने कहा कि बीजेपी के राज में नगीना-तिजारा मार्ग, फिरोजपुर झिरका-पहाड़ी मार्ग, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, 80 गांवों को पीने का पानी और नांगल गांव में 108 एकड़ जमीन का रेज्युलेशन यूनिवर्सिटी के लिए दिया है.

नूंह: जिस क्षेत्र में भाजपा को सूखे में कमल खिलाना चुनौती था, उन क्षेत्रों में भी अब भाजपा सभी दलों से आगे निकलती दिख रही है. फिरोजपुर झिरका से पूर्व इनेलो विधायक भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार नूंह पहुंचे. लोगों ने पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया.

क्लिक कर देखिए पूर्व इनेलो विधायक नसीम अहमद ने क्या कहा

धारा 370 हटने से कश्मीर में होगा विकास

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नसीम अहमद ने कहा कि धारा 370 का हटना कश्मीर को लोगों के लिए अच्छा है. इसके हटने वहां पर सरकार स्कूल, यूनीवर्सिटी और वहां बड़ी-बड़ी कंपनियां खुलेंगी. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. वहां पर विकास के नये आयाम स्थापित होंगे.

90 सीटों पर बीजेपी की जीत

साथ ही नसीम ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 अगस्त को बड़कल चौक पर आ रहे हैं. उस दिन इस इलाके को बड़ी सौगात मिल सकती है. इस दौरान नसीम अहमद ने सरकार के मिशन 75 पर बात करते हुए कहा कि सरकार के मिशन 75 में मेवात की तीनों सीटों पर कमल खिलेगा. साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 90 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

लोगों ने किया नसीम अहमद का स्वागत

लाल कुआं चौक पर विधायक नसीम अहमद तथा उनके साथ भाजपा में शामिल हुए सरपंच, जिला पार्षद सभी को पगड़ी बांधकर तथा भाजपा का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो भी निकाला लेकिन फिरोजपुर झिरका की सीट पर आस लगाए नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नसीम अहमद ने कहा कि बीजेपी के राज में नगीना-तिजारा मार्ग, फिरोजपुर झिरका-पहाड़ी मार्ग, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, 80 गांवों को पीने का पानी और नांगल गांव में 108 एकड़ जमीन का रेज्युलेशन यूनिवर्सिटी के लिए दिया है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- नसीम अहमद पहुंचे मेवात , समर्थकों ने पलकें बिछा कर किया स्वागत
मुस्लिम बाहुल्य मतदाताओं की सोच भाजपा के प्रति दिनप्रतिदिन बदल रही है। जिस भाजपा को सूखे में कमल खिलाना चुनौती था , अब भाजपा सभी दलों से आगे निकलती दिख रही है। फिरोजपुर झिरका के इनेलो विधायक भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार नूंह की सरजमीं पर पहुंचे तो उनका समर्थकों ने पलकें बिछाकर स्वागत किया। फिरोजपुर झिरका विधानसभा की सीमा आकेड़ा चौक से फिरोजपुर झिरका शहर तक सैकड़ों वाहनों और दुपहिया वाहनों के काफिले के साथ डीजे की धुन पर समर्थक नाचते हुए उन्हें लाल कुआं चौक झिरका लेकर पहुंचे , जहां नसीम अहमद ने सभा को संबोधित किया और भाजपा की तारीफों के कसीदे गढ़े। इससे पहले समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर जगह - जगह फूल मालाओं से तथा पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। लाल कुआं चौक पर विधायक नसीम अहमद तथा उनके साथ भाजपा में शामिल हुए सरपंच , जिला पार्षद इत्यादि को भी पगड़ी बांधकर तथा भाजपा का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। भाजपा के कार्यकर्ता तो रोड शो के दौरान दिखाई दिए , लेकिन फिरोजपुर झिरका सीट से टिकट की आस लगाए बैठे नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाई रखी।
पत्रकारवार्ता में विधायक नसीम अहमद ने कहा कि भाजपा राज में नगीना - तिजारा मार्ग , फिरोजपुर झिरका - पहाड़ी मार्ग , दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे , 80 गांवों को पीने का पानी दिया तो नांगल गांव में 108 एकड़ जमीन का रेज्युलेशन यूनिवर्सिटी के लिए भेज दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगामी 29 अगस्त को बड़कली चौक पर आ रहे हैं। लिहाजा उस दिन इलाके को कोई बड़ी सौगात मिल सकती है। विधायक नसीम अहमद बोले कि मिशन 75 में मेवात की तीनों सीटों पर कमल खिलेगा। नसीम अहमद ने कहा कि युवाओं के भविष्य तथा इलाके के विकास को लेकर भाजपा में जाने का उन्होंने फैसला किया है। मुसलमानों को भाजपा में पूरा मान - सम्मान मिल रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। विधायक नसीम अहमद बोले कि दो बार वे विधायक बने और तीन बार उनके पिता चौधरी मरहूम शकरुल्ला खान विधायक एवं मंत्री बने , लेकिन समर्थकों ने इससे पहले इस तरह का जोरदार स्वागत नहीं किया। देश - प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है। 370 हटाने पर नसीम अहमद बोले कि ये 70 साल पुराना मामला है। वहां का अब तेजी से विकास होगा , असल आजादी जम्मू - कश्मीर के लोगों को अब मिली है। नसीम अहमद का काफिला जब राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहा था , तो जाम जैसी स्थिति बन गई। लोगों को अपने गणतंय तक पहुंचने में विलंब जरूर हुआ , लेकिन पहली बार फिरोजपुर झिरका में कमल के झंडे पूरी तरह लहराते हुए दिखाई दिए। कार्यकर्ताओं से मिले सम्मान और जोश को देखते हुए विधायक नसीम अहमद पूरी तरह गदगद दिखाई दिए। नसीम अहमद ने कहा कि स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। जहां तक नोटिस की बात है , तो वक्त आने पर नोटिस का जवाब दे दिया जायेगा। नसीम अहमद ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली थी , इसलिए उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। भाजपा नूंह जिले में तेजी से मजबूत तो हुई है , लेकिन टिकट का दावा करने वाले नेताओं में कहीं न कहीं मतभेद देखने को जरूर मिल रहा है। भाजपा हाईकमान ने इस को अगर गंभीरता से लेते हुए एकजुटता का संदेश नहीं दिया तो आज भाजपा की ताकत दिखाई दे रहे नेता उसकी कमजोरी भी टिकट वितरण से नाराज होकर बन सकते हैं।
बाइट;- नसीम अहमद विधायक फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- नसीम अहमद पहुंचे मेवात , समर्थकों ने पलकें बिछा कर किया स्वागत
मुस्लिम बाहुल्य मतदाताओं की सोच भाजपा के प्रति दिनप्रतिदिन बदल रही है। जिस भाजपा को सूखे में कमल खिलाना चुनौती था , अब भाजपा सभी दलों से आगे निकलती दिख रही है। फिरोजपुर झिरका के इनेलो विधायक भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार नूंह की सरजमीं पर पहुंचे तो उनका समर्थकों ने पलकें बिछाकर स्वागत किया। फिरोजपुर झिरका विधानसभा की सीमा आकेड़ा चौक से फिरोजपुर झिरका शहर तक सैकड़ों वाहनों और दुपहिया वाहनों के काफिले के साथ डीजे की धुन पर समर्थक नाचते हुए उन्हें लाल कुआं चौक झिरका लेकर पहुंचे , जहां नसीम अहमद ने सभा को संबोधित किया और भाजपा की तारीफों के कसीदे गढ़े। इससे पहले समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर जगह - जगह फूल मालाओं से तथा पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। लाल कुआं चौक पर विधायक नसीम अहमद तथा उनके साथ भाजपा में शामिल हुए सरपंच , जिला पार्षद इत्यादि को भी पगड़ी बांधकर तथा भाजपा का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। भाजपा के कार्यकर्ता तो रोड शो के दौरान दिखाई दिए , लेकिन फिरोजपुर झिरका सीट से टिकट की आस लगाए बैठे नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाई रखी।
पत्रकारवार्ता में विधायक नसीम अहमद ने कहा कि भाजपा राज में नगीना - तिजारा मार्ग , फिरोजपुर झिरका - पहाड़ी मार्ग , दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे , 80 गांवों को पीने का पानी दिया तो नांगल गांव में 108 एकड़ जमीन का रेज्युलेशन यूनिवर्सिटी के लिए भेज दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगामी 29 अगस्त को बड़कली चौक पर आ रहे हैं। लिहाजा उस दिन इलाके को कोई बड़ी सौगात मिल सकती है। विधायक नसीम अहमद बोले कि मिशन 75 में मेवात की तीनों सीटों पर कमल खिलेगा। नसीम अहमद ने कहा कि युवाओं के भविष्य तथा इलाके के विकास को लेकर भाजपा में जाने का उन्होंने फैसला किया है। मुसलमानों को भाजपा में पूरा मान - सम्मान मिल रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। विधायक नसीम अहमद बोले कि दो बार वे विधायक बने और तीन बार उनके पिता चौधरी मरहूम शकरुल्ला खान विधायक एवं मंत्री बने , लेकिन समर्थकों ने इससे पहले इस तरह का जोरदार स्वागत नहीं किया। देश - प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है। 370 हटाने पर नसीम अहमद बोले कि ये 70 साल पुराना मामला है। वहां का अब तेजी से विकास होगा , असल आजादी जम्मू - कश्मीर के लोगों को अब मिली है। नसीम अहमद का काफिला जब राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहा था , तो जाम जैसी स्थिति बन गई। लोगों को अपने गणतंय तक पहुंचने में विलंब जरूर हुआ , लेकिन पहली बार फिरोजपुर झिरका में कमल के झंडे पूरी तरह लहराते हुए दिखाई दिए। कार्यकर्ताओं से मिले सम्मान और जोश को देखते हुए विधायक नसीम अहमद पूरी तरह गदगद दिखाई दिए। नसीम अहमद ने कहा कि स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। जहां तक नोटिस की बात है , तो वक्त आने पर नोटिस का जवाब दे दिया जायेगा। नसीम अहमद ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली थी , इसलिए उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। भाजपा नूंह जिले में तेजी से मजबूत तो हुई है , लेकिन टिकट का दावा करने वाले नेताओं में कहीं न कहीं मतभेद देखने को जरूर मिल रहा है। भाजपा हाईकमान ने इस को अगर गंभीरता से लेते हुए एकजुटता का संदेश नहीं दिया तो आज भाजपा की ताकत दिखाई दे रहे नेता उसकी कमजोरी भी टिकट वितरण से नाराज होकर बन सकते हैं।
बाइट;- नसीम अहमद विधायक फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- नसीम अहमद पहुंचे मेवात , समर्थकों ने पलकें बिछा कर किया स्वागत
मुस्लिम बाहुल्य मतदाताओं की सोच भाजपा के प्रति दिनप्रतिदिन बदल रही है। जिस भाजपा को सूखे में कमल खिलाना चुनौती था , अब भाजपा सभी दलों से आगे निकलती दिख रही है। फिरोजपुर झिरका के इनेलो विधायक भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार नूंह की सरजमीं पर पहुंचे तो उनका समर्थकों ने पलकें बिछाकर स्वागत किया। फिरोजपुर झिरका विधानसभा की सीमा आकेड़ा चौक से फिरोजपुर झिरका शहर तक सैकड़ों वाहनों और दुपहिया वाहनों के काफिले के साथ डीजे की धुन पर समर्थक नाचते हुए उन्हें लाल कुआं चौक झिरका लेकर पहुंचे , जहां नसीम अहमद ने सभा को संबोधित किया और भाजपा की तारीफों के कसीदे गढ़े। इससे पहले समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर जगह - जगह फूल मालाओं से तथा पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। लाल कुआं चौक पर विधायक नसीम अहमद तथा उनके साथ भाजपा में शामिल हुए सरपंच , जिला पार्षद इत्यादि को भी पगड़ी बांधकर तथा भाजपा का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। भाजपा के कार्यकर्ता तो रोड शो के दौरान दिखाई दिए , लेकिन फिरोजपुर झिरका सीट से टिकट की आस लगाए बैठे नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाई रखी।
पत्रकारवार्ता में विधायक नसीम अहमद ने कहा कि भाजपा राज में नगीना - तिजारा मार्ग , फिरोजपुर झिरका - पहाड़ी मार्ग , दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे , 80 गांवों को पीने का पानी दिया तो नांगल गांव में 108 एकड़ जमीन का रेज्युलेशन यूनिवर्सिटी के लिए भेज दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगामी 29 अगस्त को बड़कली चौक पर आ रहे हैं। लिहाजा उस दिन इलाके को कोई बड़ी सौगात मिल सकती है। विधायक नसीम अहमद बोले कि मिशन 75 में मेवात की तीनों सीटों पर कमल खिलेगा। नसीम अहमद ने कहा कि युवाओं के भविष्य तथा इलाके के विकास को लेकर भाजपा में जाने का उन्होंने फैसला किया है। मुसलमानों को भाजपा में पूरा मान - सम्मान मिल रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। विधायक नसीम अहमद बोले कि दो बार वे विधायक बने और तीन बार उनके पिता चौधरी मरहूम शकरुल्ला खान विधायक एवं मंत्री बने , लेकिन समर्थकों ने इससे पहले इस तरह का जोरदार स्वागत नहीं किया। देश - प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है। 370 हटाने पर नसीम अहमद बोले कि ये 70 साल पुराना मामला है। वहां का अब तेजी से विकास होगा , असल आजादी जम्मू - कश्मीर के लोगों को अब मिली है। नसीम अहमद का काफिला जब राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहा था , तो जाम जैसी स्थिति बन गई। लोगों को अपने गणतंय तक पहुंचने में विलंब जरूर हुआ , लेकिन पहली बार फिरोजपुर झिरका में कमल के झंडे पूरी तरह लहराते हुए दिखाई दिए। कार्यकर्ताओं से मिले सम्मान और जोश को देखते हुए विधायक नसीम अहमद पूरी तरह गदगद दिखाई दिए। नसीम अहमद ने कहा कि स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। जहां तक नोटिस की बात है , तो वक्त आने पर नोटिस का जवाब दे दिया जायेगा। नसीम अहमद ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली थी , इसलिए उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। भाजपा नूंह जिले में तेजी से मजबूत तो हुई है , लेकिन टिकट का दावा करने वाले नेताओं में कहीं न कहीं मतभेद देखने को जरूर मिल रहा है। भाजपा हाईकमान ने इस को अगर गंभीरता से लेते हुए एकजुटता का संदेश नहीं दिया तो आज भाजपा की ताकत दिखाई दे रहे नेता उसकी कमजोरी भी टिकट वितरण से नाराज होकर बन सकते हैं।
बाइट;- नसीम अहमद विधायक फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.