नूंह: जिस क्षेत्र में भाजपा को सूखे में कमल खिलाना चुनौती था, उन क्षेत्रों में भी अब भाजपा सभी दलों से आगे निकलती दिख रही है. फिरोजपुर झिरका से पूर्व इनेलो विधायक भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार नूंह पहुंचे. लोगों ने पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया.
धारा 370 हटने से कश्मीर में होगा विकास
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नसीम अहमद ने कहा कि धारा 370 का हटना कश्मीर को लोगों के लिए अच्छा है. इसके हटने वहां पर सरकार स्कूल, यूनीवर्सिटी और वहां बड़ी-बड़ी कंपनियां खुलेंगी. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. वहां पर विकास के नये आयाम स्थापित होंगे.
90 सीटों पर बीजेपी की जीत
साथ ही नसीम ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 अगस्त को बड़कल चौक पर आ रहे हैं. उस दिन इस इलाके को बड़ी सौगात मिल सकती है. इस दौरान नसीम अहमद ने सरकार के मिशन 75 पर बात करते हुए कहा कि सरकार के मिशन 75 में मेवात की तीनों सीटों पर कमल खिलेगा. साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 90 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
लोगों ने किया नसीम अहमद का स्वागत
लाल कुआं चौक पर विधायक नसीम अहमद तथा उनके साथ भाजपा में शामिल हुए सरपंच, जिला पार्षद सभी को पगड़ी बांधकर तथा भाजपा का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो भी निकाला लेकिन फिरोजपुर झिरका की सीट पर आस लगाए नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नसीम अहमद ने कहा कि बीजेपी के राज में नगीना-तिजारा मार्ग, फिरोजपुर झिरका-पहाड़ी मार्ग, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, 80 गांवों को पीने का पानी और नांगल गांव में 108 एकड़ जमीन का रेज्युलेशन यूनिवर्सिटी के लिए दिया है.