नूंह: बिसरू गांव नूंह में फायरिंग की खबर सामने आई है. हमीद नाम के शख्स को राजस्थान के जुरहेड़ा कस्बा के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद बदमाश शख्स से डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घायल शख्स का इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि नूंह के पुन्हाना में बिसरू गांव में अब्दुल हमीद अपनी पत्नी के साथ जुरहेड़ा सुनार के पास जा रहा था.
जैसे ही वो जुरहेड़ा गांव के पास पहुंचा, तो तीन बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने हमीद के पैर में गोली मार दी. इसके बाद वो हमीद की पत्नी के दुपट्टे में बंधे डेढ़ लाख रुपये को लेकर फरार हो गए. घटना के बाद वहां भीड़ इकट्ठी हो गई. इसके बाद हमीद के परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमीद को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में NIA की छापेमारी, दो घरों के बाहर चिपकाया नोटिस, गैंगस्टर से कनेक्शन की आशंका
फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. अब्दुल हमीद ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. अब्दुल हमीद लकड़ी काटने का काम करता है, पैसों को लेकर वो जुरहेड़ा गांव सुनार के पास जा रहे थे. तभी पीछे से आए तीन बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके पैर में गोली मारकर डेढ़ लाख रुपए छीन लिए. अब्दुल हमीद ने बताया कि बदमाशों ने चेहरों पर नकाब पहन रखा था. हमीद ने आरोपियों को पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने की है. वहीं जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही उनकों गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.