ETV Bharat / state

नूंह: ज्यादा पानी के कारण टूटी फिरोजपुर नहर, खेतों से लेकर घरों तक में घुसा पानी

फिरोजपुर नहर टूटने से पिपरौली गांव में पानी भर गया है. किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई है. गेहूं की फसल की बिजाई के लिए तैयार खेत भी तालाब बन चुके हैं.

ferozepur canal broken in nuh
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 4:13 PM IST

नूंह: जिले के पिपरौली गांव में नहर में पानी की मात्रा अधिक होने की वजह से बीती रात फिरोजपुर नहर टूट गई. नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल, सरसों और गेहूं की फसल पानी की वजह से बर्बाद हो गई. गेहूं की बिजाई के लिए तैयार किए गए खेतों में पानी लबालब भर गया. खेत बिल्कुल तालाब की तरह दिखाई दे रहे हैं.

नहर का तांडव
भारी मात्रा में धान और सरसों की फसल भी खराब हो गई है, जिससे किसान काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. वहीं गेहूं की बिजाई के लिए खेत भी पूरी तरह से पानी भर गए हैं, जिसके चलते गेहूं की बिजाई करने में देरी हो रही है. नहर टूटने की शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की लेकिन किसी भी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पंहुचा है.

फिरोजपुर नहर टूटी, खेतों से लेकर घरों में घुसा पानी, देखें वीडियो

खेत बने तालाब
पानी की मात्रा इतनी ज्यादा है कि न केवल खेत तालाब का रूप ले चुके हैं बल्कि किसानों के घरों में भी पानी घुस गया है. नूंह जिले में एक तो वैसे ही नहरी पानी की बेहद कमी है, ऊपर से जिन नहरों में पानी कभी-कभी आता है. उन पर सिंचाई विभाग ध्यान नहीं देता, जिसकी वजह से किसानों का भारी नुकसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें:-'सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर, सभी लोग देश में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखें'

'कुंभकर्णी नींद सोया प्रशासन'
धान की फसल इस समय मंडियों में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. किसान को धान से अच्छी उम्मीद थी, लेकिन रात भर में ही टूटी नहर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. किसान परेशान है, लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा है.

नूंह: जिले के पिपरौली गांव में नहर में पानी की मात्रा अधिक होने की वजह से बीती रात फिरोजपुर नहर टूट गई. नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल, सरसों और गेहूं की फसल पानी की वजह से बर्बाद हो गई. गेहूं की बिजाई के लिए तैयार किए गए खेतों में पानी लबालब भर गया. खेत बिल्कुल तालाब की तरह दिखाई दे रहे हैं.

नहर का तांडव
भारी मात्रा में धान और सरसों की फसल भी खराब हो गई है, जिससे किसान काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. वहीं गेहूं की बिजाई के लिए खेत भी पूरी तरह से पानी भर गए हैं, जिसके चलते गेहूं की बिजाई करने में देरी हो रही है. नहर टूटने की शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की लेकिन किसी भी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पंहुचा है.

फिरोजपुर नहर टूटी, खेतों से लेकर घरों में घुसा पानी, देखें वीडियो

खेत बने तालाब
पानी की मात्रा इतनी ज्यादा है कि न केवल खेत तालाब का रूप ले चुके हैं बल्कि किसानों के घरों में भी पानी घुस गया है. नूंह जिले में एक तो वैसे ही नहरी पानी की बेहद कमी है, ऊपर से जिन नहरों में पानी कभी-कभी आता है. उन पर सिंचाई विभाग ध्यान नहीं देता, जिसकी वजह से किसानों का भारी नुकसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें:-'सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर, सभी लोग देश में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखें'

'कुंभकर्णी नींद सोया प्रशासन'
धान की फसल इस समय मंडियों में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. किसान को धान से अच्छी उम्मीद थी, लेकिन रात भर में ही टूटी नहर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. किसान परेशान है, लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा है.

Intro:संवाददाता नूह मेवातस्टोरी :- फिरोजपुर नहर टूटी, खेतों से लेकर घरों में घुसा पानी नूह जिले के पिपरौली गांव में नहर में पानी की मात्रा अधिक होने की वजह से बीती रात फिरोजपुर नहर टूट गई । नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल , सरसों तथा गेहूं की फसल के लिए तैयार किए गए खेतों में पानी तालाब की तरह दिखाई देने लगा । धान व सरसों की फसल ज्यादा पानी से खराब होने से किसान परेशान दिखाई दिया तो गेहूं की बिजाई के लिए तैयार खेतों में भी अब बिजाई में देरी के चलते किसान चिंता में है। नहर टूटने की खबर के बावजूद भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है ।पिपरोली गांव के लोगों के मुताबिक उन्होंने नहर टूटने की सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी थी , लेकिन किसी ने इसे तवज्जो नहीं दी । पानी की मात्रा इतनी ज्यादा है कि न केवल खेत तालाब का रूप ले चुके हैं बल्कि किसानों के घरों में भी पानी घुस चुका है । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है । नूह जिले में एक तो वैसे ही नहरी पाने की बेहद कमी है , ऊपर से जिन नहरों में पानी कभी कबार आता है उन पर सिंचाई विभाग ध्यान नहीं देता । जिसकी वजह से किसानों का भारी नुकसान हो जाता है । धान की फसल इस समय मंडियों में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और किसान को धान से अच्छी उम्मीद थी , लेकिन रात भर में ही टूटी नहर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया । किसान मायूस व परेशान है । लेकिन उसकी सुनने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा है ।बाइट :- आमीन किसान बाइट :- अलीम किसान संवाददाता कासिम खान नूह मेवातBody:संवाददाता नूह मेवातस्टोरी :- फिरोजपुर नहर टूटी, खेतों से लेकर घरों में घुसा पानी नूह जिले के पिपरौली गांव में नहर में पानी की मात्रा अधिक होने की वजह से बीती रात फिरोजपुर नहर टूट गई । नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल , सरसों तथा गेहूं की फसल के लिए तैयार किए गए खेतों में पानी तालाब की तरह दिखाई देने लगा । धान व सरसों की फसल ज्यादा पानी से खराब होने से किसान परेशान दिखाई दिया तो गेहूं की बिजाई के लिए तैयार खेतों में भी अब बिजाई में देरी के चलते किसान चिंता में है। नहर टूटने की खबर के बावजूद भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है ।पिपरोली गांव के लोगों के मुताबिक उन्होंने नहर टूटने की सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी थी , लेकिन किसी ने इसे तवज्जो नहीं दी । पानी की मात्रा इतनी ज्यादा है कि न केवल खेत तालाब का रूप ले चुके हैं बल्कि किसानों के घरों में भी पानी घुस चुका है । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है । नूह जिले में एक तो वैसे ही नहरी पाने की बेहद कमी है , ऊपर से जिन नहरों में पानी कभी कबार आता है उन पर सिंचाई विभाग ध्यान नहीं देता । जिसकी वजह से किसानों का भारी नुकसान हो जाता है । धान की फसल इस समय मंडियों में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और किसान को धान से अच्छी उम्मीद थी , लेकिन रात भर में ही टूटी नहर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया । किसान मायूस व परेशान है । लेकिन उसकी सुनने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा है ।बाइट :- आमीन किसान बाइट :- अलीम किसान संवाददाता कासिम खान नूह मेवातConclusion:संवाददाता नूह मेवातस्टोरी :- फिरोजपुर नहर टूटी, खेतों से लेकर घरों में घुसा पानी नूह जिले के पिपरौली गांव में नहर में पानी की मात्रा अधिक होने की वजह से बीती रात फिरोजपुर नहर टूट गई । नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल , सरसों तथा गेहूं की फसल के लिए तैयार किए गए खेतों में पानी तालाब की तरह दिखाई देने लगा । धान व सरसों की फसल ज्यादा पानी से खराब होने से किसान परेशान दिखाई दिया तो गेहूं की बिजाई के लिए तैयार खेतों में भी अब बिजाई में देरी के चलते किसान चिंता में है। नहर टूटने की खबर के बावजूद भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है ।पिपरोली गांव के लोगों के मुताबिक उन्होंने नहर टूटने की सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी थी , लेकिन किसी ने इसे तवज्जो नहीं दी । पानी की मात्रा इतनी ज्यादा है कि न केवल खेत तालाब का रूप ले चुके हैं बल्कि किसानों के घरों में भी पानी घुस चुका है । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है । नूह जिले में एक तो वैसे ही नहरी पाने की बेहद कमी है , ऊपर से जिन नहरों में पानी कभी कबार आता है उन पर सिंचाई विभाग ध्यान नहीं देता । जिसकी वजह से किसानों का भारी नुकसान हो जाता है । धान की फसल इस समय मंडियों में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और किसान को धान से अच्छी उम्मीद थी , लेकिन रात भर में ही टूटी नहर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया । किसान मायूस व परेशान है । लेकिन उसकी सुनने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा है ।बाइट :- आमीन किसान बाइट :- अलीम किसान संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.