ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद, मुआवजे की उठी मांग - गेहूं

मौसम के बदले मिजाज ने इलाके की सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है. करीब डेढ़ घंटे की बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं की पकी हुई फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.

ओलावृष्टि से फसल बर्बाद
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 12:08 AM IST

नूंह: शनिवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि में इलाके के कई गांवो में गेहूं की फसल पूरी तरह खराब हो गई. किसानों द्वारा प्रशासन को अवगत कराने के बाद सोमवार को पुन्हाना के गिरदावरी हलका पटवारी ने मौके का मुआयना कर बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी की. किसान बर्बाद हुई फसल को देखकर काफी दुखी हैं. बर्बाद हुई फसल के लिए किसानों ने उपमंडल अधिकारी को शिकायत देकर मुआवजे की मांग की है.

ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

मौसम के बदले मिजाज ने इलाके की सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है. बारिश के साथ हुई ओला वृष्ठि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी. करीब डेढ़ घंटे की बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं की पकी हुई फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. सोमवार को हथनगांव सहित कई नहेदा, शमशाबाद गांवों के किसानों ने उपमंडल अधिकारी को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को आई प्राकृतिक आपदा से उनकी गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. प्राकृतिक आपदा से किसानों का साल भर का अन्न पूरी तरह बर्बाद हो गया है.

मुआवजे की मांग करते किसान

नूंह: शनिवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि में इलाके के कई गांवो में गेहूं की फसल पूरी तरह खराब हो गई. किसानों द्वारा प्रशासन को अवगत कराने के बाद सोमवार को पुन्हाना के गिरदावरी हलका पटवारी ने मौके का मुआयना कर बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी की. किसान बर्बाद हुई फसल को देखकर काफी दुखी हैं. बर्बाद हुई फसल के लिए किसानों ने उपमंडल अधिकारी को शिकायत देकर मुआवजे की मांग की है.

ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

मौसम के बदले मिजाज ने इलाके की सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है. बारिश के साथ हुई ओला वृष्ठि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी. करीब डेढ़ घंटे की बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं की पकी हुई फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. सोमवार को हथनगांव सहित कई नहेदा, शमशाबाद गांवों के किसानों ने उपमंडल अधिकारी को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को आई प्राकृतिक आपदा से उनकी गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. प्राकृतिक आपदा से किसानों का साल भर का अन्न पूरी तरह बर्बाद हो गया है.

मुआवजे की मांग करते किसान

Intro:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- ओलावृष्टि से किसानों की गेंहूं की फसल नष्ट ,मुआवजे की उठी मांग।

शनिवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्ठि में इलाके के कई गांवो में गेंहू की फसल पूरी तरह खराब हो गई। किसानों द्वारा प्रशासन को अवगत कराने के बाद सोमवार को पुन्हाना के गिरदावरव हलका पटवारी ने मौके का मुआयना कर बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी की। किसान बर्बाद हुई फसल को देखकर काफी दुखी है। बर्बाद हुई फसल के लिये किसानों ने उपमंडल अधिकारी को शिकायत देकर मुआवजे की मांग की है ताकि उन्हें परिवार वो अपने परिवार को पाल सके।
गौरतलब है कि शनिवार शाम को मौसम के बदले मिजााज ने इलाके की सैकडो एकड फसल को बर्बाद कर दिया। बारिश के साथ हुई ओला वृष्ठि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी। करी डेढ घंटे की बारिश ने खेतो में खडी गेंहू की पकी हुई फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। सोमवार को हथनगांव सहित कई नहेदा, शमशाबाद गांवों के किसानों ने उपमंडल अधिकारी को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को आई प्राकृतिक आपदा से उनकी गेंहू की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। प्राकृतिक आपदा से किसानों का साल भर का अन्न पूरी तरह बर्बाद हो गया। किसानों ने बताया कि उन्हें परिवार के पालन पोषण के लिये दूसरा कोई विकल्प नहीं है। किसानो ने तो यहां तक कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में डाले गये 2-2 हजार रूपये से भी वो वंचित रहे गये। उनके खाते में एक भी रूपया नहीं आया। किसानों ने उपमंडल अधिकारी को शिकायत देकर उचित मुआवजा देने की मांग की। किसानों की शिकायत पर पुन्हाना के तहसीलदार ने गिरदावर व तहसीलदार को लेकर मुआवना किया तथा रिर्पोट उच्च अधिकारियों को भेजने को कहा।
बाइट ;- उमर मौहम्मद किसान।
बाइट ;- हाजी रति मौहम्मद किसान।
बाइट ;- हुसैन नम्बरदार
बाइट ;- उमरमोहम्मद पटवारी पुन्हाना।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Body:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- ओलावृष्टि से किसानों की गेंहूं की फसल नष्ट ,मुआवजे की उठी मांग।

शनिवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्ठि में इलाके के कई गांवो में गेंहू की फसल पूरी तरह खराब हो गई। किसानों द्वारा प्रशासन को अवगत कराने के बाद सोमवार को पुन्हाना के गिरदावरव हलका पटवारी ने मौके का मुआयना कर बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी की। किसान बर्बाद हुई फसल को देखकर काफी दुखी है। बर्बाद हुई फसल के लिये किसानों ने उपमंडल अधिकारी को शिकायत देकर मुआवजे की मांग की है ताकि उन्हें परिवार वो अपने परिवार को पाल सके।
गौरतलब है कि शनिवार शाम को मौसम के बदले मिजााज ने इलाके की सैकडो एकड फसल को बर्बाद कर दिया। बारिश के साथ हुई ओला वृष्ठि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी। करी डेढ घंटे की बारिश ने खेतो में खडी गेंहू की पकी हुई फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। सोमवार को हथनगांव सहित कई नहेदा, शमशाबाद गांवों के किसानों ने उपमंडल अधिकारी को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को आई प्राकृतिक आपदा से उनकी गेंहू की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। प्राकृतिक आपदा से किसानों का साल भर का अन्न पूरी तरह बर्बाद हो गया। किसानों ने बताया कि उन्हें परिवार के पालन पोषण के लिये दूसरा कोई विकल्प नहीं है। किसानो ने तो यहां तक कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में डाले गये 2-2 हजार रूपये से भी वो वंचित रहे गये। उनके खाते में एक भी रूपया नहीं आया। किसानों ने उपमंडल अधिकारी को शिकायत देकर उचित मुआवजा देने की मांग की। किसानों की शिकायत पर पुन्हाना के तहसीलदार ने गिरदावर व तहसीलदार को लेकर मुआवना किया तथा रिर्पोट उच्च अधिकारियों को भेजने को कहा।
बाइट ;- उमर मौहम्मद किसान।
बाइट ;- हाजी रति मौहम्मद किसान।
बाइट ;- हुसैन नम्बरदार
बाइट ;- उमरमोहम्मद पटवारी पुन्हाना।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- ओलावृष्टि से किसानों की गेंहूं की फसल नष्ट ,मुआवजे की उठी मांग।

शनिवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्ठि में इलाके के कई गांवो में गेंहू की फसल पूरी तरह खराब हो गई। किसानों द्वारा प्रशासन को अवगत कराने के बाद सोमवार को पुन्हाना के गिरदावरव हलका पटवारी ने मौके का मुआयना कर बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी की। किसान बर्बाद हुई फसल को देखकर काफी दुखी है। बर्बाद हुई फसल के लिये किसानों ने उपमंडल अधिकारी को शिकायत देकर मुआवजे की मांग की है ताकि उन्हें परिवार वो अपने परिवार को पाल सके।
गौरतलब है कि शनिवार शाम को मौसम के बदले मिजााज ने इलाके की सैकडो एकड फसल को बर्बाद कर दिया। बारिश के साथ हुई ओला वृष्ठि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी। करी डेढ घंटे की बारिश ने खेतो में खडी गेंहू की पकी हुई फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। सोमवार को हथनगांव सहित कई नहेदा, शमशाबाद गांवों के किसानों ने उपमंडल अधिकारी को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को आई प्राकृतिक आपदा से उनकी गेंहू की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। प्राकृतिक आपदा से किसानों का साल भर का अन्न पूरी तरह बर्बाद हो गया। किसानों ने बताया कि उन्हें परिवार के पालन पोषण के लिये दूसरा कोई विकल्प नहीं है। किसानो ने तो यहां तक कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में डाले गये 2-2 हजार रूपये से भी वो वंचित रहे गये। उनके खाते में एक भी रूपया नहीं आया। किसानों ने उपमंडल अधिकारी को शिकायत देकर उचित मुआवजा देने की मांग की। किसानों की शिकायत पर पुन्हाना के तहसीलदार ने गिरदावर व तहसीलदार को लेकर मुआवना किया तथा रिर्पोट उच्च अधिकारियों को भेजने को कहा।
बाइट ;- उमर मौहम्मद किसान।
बाइट ;- हाजी रति मौहम्मद किसान।
बाइट ;- हुसैन नम्बरदार
बाइट ;- उमरमोहम्मद पटवारी पुन्हाना।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.