ETV Bharat / state

गेंहू और सरसों की बंपर पैदावार से किसान खुश

मेवात से किसानों के लिए इस बार एक अच्छी खबर सामने आयी है, जहां गेंहू-सरसों की फसलें इस बार काफी ज्यादा और बहतर हुई है. अच्छे उत्पादन से किसान ही नहीं कृषी विभाग भी बहुत खुश है.

खेतों में लहराती फसलें
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 12:15 AM IST

नूंह: एक तरफ किसान जब कर्ज और खराब फसलों से दुखी हो कर आत्म हत्या कर रहा हो उस समय किसानों की फसलों का बहतर होना एक बेहद खुशी बात होती है. आपको बता दें कि जिले के किसानों की इस बार की गेंहू-सरसों फसलों में इजाफा हुआ है. ये किसानों के लिए बेहद राहत की खबर है.

अच्छे उत्पादन से किसान ही नहीं बल्कि कृषि विभाग भी बहुत खुश है. कृषि विभाग बंपर फसल के लिए बरसात को मान रहा है. आपको बता दें कि सरसों की फसल अधिकतर कट चुकी है और अनाज मंडी में भी पहुंच चुकी है और चंद दिन बाद गेंहू की फसल भी कटने वाली है.

जाकिर हुसैन, किसान

नूंह: एक तरफ किसान जब कर्ज और खराब फसलों से दुखी हो कर आत्म हत्या कर रहा हो उस समय किसानों की फसलों का बहतर होना एक बेहद खुशी बात होती है. आपको बता दें कि जिले के किसानों की इस बार की गेंहू-सरसों फसलों में इजाफा हुआ है. ये किसानों के लिए बेहद राहत की खबर है.

अच्छे उत्पादन से किसान ही नहीं बल्कि कृषि विभाग भी बहुत खुश है. कृषि विभाग बंपर फसल के लिए बरसात को मान रहा है. आपको बता दें कि सरसों की फसल अधिकतर कट चुकी है और अनाज मंडी में भी पहुंच चुकी है और चंद दिन बाद गेंहू की फसल भी कटने वाली है.

जाकिर हुसैन, किसान

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Thu 14 Mar, 2019, 16:02
Subject: Fwd: R_HR_ good _ crop. season _ MEWAT _ 14.3.19 _ script & story 2 u
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Thu 14 Mar, 2019, 14:38
Subject: R_HR_ good _ crop. season _ MEWAT _ 14.3.19 _ script & story 2 u
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


 tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji , , , 
 

संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- गेंहू और सरसों की बंपर पैदावार , किसान खुश 
गेंहू - सरसों की इस बार हुई बंपर फसल से किसान के लिए राहत की खबर है। बिना किसी रोग के कई दशक बाद अच्छी फसल पूरे जिले के खेतों में लहलहा रही है। अच्छे उत्पादन से किसान ही नहीं बल्कि कृषि विभाग भी खुश है। कृषि विभाग बंपर फसल के लिए बरसात और विभाग द्वारा दी गई जानकारी को मान रहा है। सरसों की फसल अधिकतर कट चुकी है और अनाज मंडी में भी पहुंच चुकी है ,लेकिन चंद दिन बाद गेंहू की फसल कटने वाली है। 
 नूंह जिले में इस बार करीब 73750 हैक्टेयर भूमि में गेंहू की बिजाई हुई तो करीब 27550 हैक्टेयर भूमि में सरसों इत्यादि दलहन फसलों की खेती की बिजाई वर्ष 2018 -19 में की गई। कृषि विभाग के मुताबिक इस बार गेंहू की फसल प्रति हैक्टेयर 45 क्विंटल तो सरसों की फसल का उत्पादन प्रति हैक्टेयर 24 क्विंटल होने की प्रबल आशंका है। यानि इस बार कई वर्षों से अच्छी फसल नूंह जिले में हुई है। किसान अच्छी फसल से तो खुश दिखाई दे रहा है लेकिन भाव अच्छे नहीं मिलने की कसक जरूर दिखाई दे रही है। आसमान पर अब भी छाए हुए बादल कुछ हद तक किसान की परेशानी बढ़ाने का काम अवश्य कर रहे हैं। रबी फसल अच्छी होने से इस बार किसान की कुछ आर्थिक स्तिथि मजबूत होने से इंकार नहीं किया जा सकता। कृषि विभाग उप निदेशक चांदराम ने बताया कि किसानों को रोगों से लड़ने के लिए समय -समय पर जानकारी दी गई ,साथ ही समय पर बरसात हुई। बरसात खासकर उन क्षेत्रों के लिए बेहद उपयोगी हुई , जहां पर सिंचाई के दूसरे साधन कतई नहीं थे। अच्छी फसल होने का असर इस बार विवाह शादियों के सीजन पर भी असर डालेगा। किसान की जेब में दाम आने से बैशाख के महीने में शादियों की अच्छी खासी धूम होने वाली है। नूंह जिले के लोगों की आजीविका ड्राइविंग और कृषि पर टिकी है। कृषि अच्छी हुई तो 50 हजार ड्राईवरों के लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हुए। सरकार से मायूसी भले ही हाथ लगी , लेकिन इस बार कुदरत मेवात के किसान पर मेहरबान रहा है। 

बाइट;- चांदराम उप कृषि निदेशक कृषि विभाग नूंह 
बाइट;- हाजी इशाक किसान 
बाइट;-  जाकिर हुसैन किसान। 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात 

          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.