नूंह: जिले के बिछौर थाना पुलिस पर पीड़ितों ने कार्यशैली में लापरवाही करने का आरोप लगाया है. नीमका गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी आए दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वालों को धमका रही है.
पीड़ित हारून ने बताया कि उसका पिता मृतक अब्दुल्ला को 6 नवंबर को गांव के ही कुछ लोगों ने मार-पीटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद 9 लोगों को खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने 24 दिन बीत जाने के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है. बाकी आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें:महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर लगेगी रोक! हिसार में इस नई योजना की तैयारी
'पुलिस की है सांठगांठ'
पीड़ित परिजनो ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर ली है. आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाए केवल आश्वासन दे रही है. आरोपी मुकदमा दर्ज करवाने वालों को फोन पर जान से मारने की धमकी देने रहे हैं. जिसकी शिकायत भी पुलिस को दे दी गई है.
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी अन्य फरार चल रहे आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जारही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:सोनीपत में सीएम खट्टर ने किया छात्रावास का उद्घाटन, मूक-बधिर केंद्र के लिए 10 लाख की घोषणा