नूंह: नकली पुलिस आईडी कार्ड बनवाकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को सिटी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पुन्हाना सिटी चौकी में सिपाही पद का नकली पुलिस आईडी कार्ड बनवाकर ठगी करता था.
आरोपी की पहचान मुबीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सिंगार के रूप में हुई है. आरोपी आईडी कार्ड का इस्तेमाल ठगी के साथ-साथ बसों में फ्री यात्रा, टोल टैक्स फ्री करने व रौब जमाने के लिए करता था.
ये भी पढ़ें- झज्जर पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार
जांच अधिकारी सुमित ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुबीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सिंगार ने अपना एक फर्जी पुलिस आईडी कार्ड बनवाया हुआ है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुन्हाना बस अड्डे पर दबिश देकर आरोपी को मौके से काबू किया. जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सिपाही पद का पुलिस आईडी कार्ड मिला.
आरोपी मुबीन के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फर्जी पुलिस आईडी कार्ड तैयार करने व उसमें शामिल कुछ अन्य सहयोगी आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं, मामले की जांच जारी है. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- करनालः मातम में बदली खुशियां, दूल्हे के जीजा की हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली