ETV Bharat / state

नूंह में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़ा गया रंगदारी मांगने वाला आरोपी, दो लोग हुए घायल - extortionist caught in nuh

बुधवार को आईएमटी रोजका मेव नूंह में फायरिंग का मामला सामने आया. फायरिंग के दौरान दो लोग घायल हो गए. आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पिनगवां से गिरफ्तार कर लिया.

extortionist accused caught in Nuh
नूंह में आरोपी ने मांगी रंगदारी
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 3:50 PM IST

नूंह: बीते बुधवार को आईएमटी रोजका मेव नूंह में निर्माणाधीन एशिया की सबसे बड़ी बैट्री बनाने वाली कंपनी में रंगदारी को लेकर फायरिंग का मामला सामने (police encounter in Nuh) आया था. फायरिंग के दौरान दो लोग घायल हो गए थे. फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही दबोच लिया है. आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. सीआईए नूंह और पिनगवां थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

पिनगवां थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि सीआईए नूंह पुलिस को शिकायत मिली थी कि वांटेड आरोपी ईशा गांव का रहने वाला है और वह तेड गांव में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने शिकरावा-पिनगवां मार्ग पर नाकेबंदी कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान आरोपी आई-20 कार में सवार दिखाई दिया.

पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया. इस दौरान बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसी दौरान बदमाश की गाड़ी की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया. बाइक सवार के आने से बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. नाजुक हालत में उन्हें राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में रेफर किया गया. वहीं पुलिस के जवानों ने आरोपी ईशा को अपने कब्जे में ले लिया है.

एसएचओ पिनगवां ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिनगवां थाने में आरोपी ईसा के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बदमाश को गिरफ्तार करते समय हुए सड़क हादसे में एसएचओ पिनगवां ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही सड़क हादसे मामले में भी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस हादसे में आई-20 कार, स्कॉर्पियो बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.


क्या है मामला: आईएमटी रोजका मेव नूंह में निर्माणाधीन एशिया की सबसे बड़ी बैट्री फैक्ट्री के बाहर रंगदारी को लेकर सुबह करीब साढ़े दस बजे गोली चलने की वारदात सामने आई थी. इस मामले में मिन्नू और अकरम नाम के दो लोगों को गोली लगी थी. गोली लगने के बाद मिन्नू की नाजुक हालत के चलते उसे ट्रामा सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया गया था. आईएमटी रोजका मेव नूंह में गोलियां चलने की आवाज के साथ ही पुलिस बदमाश को दबोचने के लिए उसी समय सक्रिय हो गई थी. बदमाश को दबोचने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी. घटना के लगभग 8-9 घंटे बाद ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया. पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुट गई है. पुलिस आईएमटी रोजका मेव नूंह के बाहर गोली चलाने के मुकदमे में नामजद आरोपियों को जल्द से जल्द दबोचने का दावा कर रही है.

नूंह: बीते बुधवार को आईएमटी रोजका मेव नूंह में निर्माणाधीन एशिया की सबसे बड़ी बैट्री बनाने वाली कंपनी में रंगदारी को लेकर फायरिंग का मामला सामने (police encounter in Nuh) आया था. फायरिंग के दौरान दो लोग घायल हो गए थे. फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही दबोच लिया है. आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. सीआईए नूंह और पिनगवां थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

पिनगवां थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि सीआईए नूंह पुलिस को शिकायत मिली थी कि वांटेड आरोपी ईशा गांव का रहने वाला है और वह तेड गांव में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने शिकरावा-पिनगवां मार्ग पर नाकेबंदी कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान आरोपी आई-20 कार में सवार दिखाई दिया.

पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया. इस दौरान बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसी दौरान बदमाश की गाड़ी की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया. बाइक सवार के आने से बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. नाजुक हालत में उन्हें राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में रेफर किया गया. वहीं पुलिस के जवानों ने आरोपी ईशा को अपने कब्जे में ले लिया है.

एसएचओ पिनगवां ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिनगवां थाने में आरोपी ईसा के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बदमाश को गिरफ्तार करते समय हुए सड़क हादसे में एसएचओ पिनगवां ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही सड़क हादसे मामले में भी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस हादसे में आई-20 कार, स्कॉर्पियो बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.


क्या है मामला: आईएमटी रोजका मेव नूंह में निर्माणाधीन एशिया की सबसे बड़ी बैट्री फैक्ट्री के बाहर रंगदारी को लेकर सुबह करीब साढ़े दस बजे गोली चलने की वारदात सामने आई थी. इस मामले में मिन्नू और अकरम नाम के दो लोगों को गोली लगी थी. गोली लगने के बाद मिन्नू की नाजुक हालत के चलते उसे ट्रामा सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया गया था. आईएमटी रोजका मेव नूंह में गोलियां चलने की आवाज के साथ ही पुलिस बदमाश को दबोचने के लिए उसी समय सक्रिय हो गई थी. बदमाश को दबोचने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी. घटना के लगभग 8-9 घंटे बाद ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया. पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुट गई है. पुलिस आईएमटी रोजका मेव नूंह के बाहर गोली चलाने के मुकदमे में नामजद आरोपियों को जल्द से जल्द दबोचने का दावा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.