नूंह: जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ बुधवार को नगीना राजकीय महाविद्यालय पहुंची. रोजगार अधिकारी ने कॉलेज में शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं को रोजगार के गुरु मंत्र सिखाए. जिला रोजगार कार्यालय नूंह की तरफ से 22-26 जुलाई तक व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया जा रहा है. पहली बार इस तरह का मार्गदर्शन देने के लिए रोजगार विभाग छात्रों से रूबरू हो रहे हैं.
अधिकारी चेतना धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरे प्रदेश के सभी 22 जिलों में विभाग के अधिकारी इस तरह का सप्ताह मना रहे हैं. इनसे उन युवाओं को लाभ मिलेगा, जो पढ़ाई के दौरान रोजगार को लेकर परेशान रहते हैं. इसके अलावा मछली पालन व्यवसाय और जर्नालिज्म में कैसे करियर बनाया जा सकता है. इसके बारे में एक्सपर्ट के साथ छात्रों से बातचीत की.
'इंटरनेट की जानकारी युवाओं के लिए जरुरी'
चेतना धनखड़ ने कहा कि स्किल भी पढ़ाई के साथ-साथ जरुरी है. कम्प्यूटर और इंटरनेट की जानकारी भी आज के युवाओं के लिए बेहद जरुरी है. चेतना ने बताया कि यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में गुरुवार को और राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं से चर्चा की जाएगी.