ETV Bharat / state

नूंह में बिजली विभाग की कार्रवाई़, चोरी करने वालों पर लाखों रुपये का जुर्माना

बिजली विभाग की टीम ने पुन्हाना में बिजली चोरी करने वालों पर छापे मारे और चोरी करने वालों पर लाखों रुपए का जुर्माना किया. बिजली विभाग ने चोरी करने वालों को सख्त हिदायतें दी (Electricity theft in Nuh) हैं कि जो भी चोरी करते हुए पकड़ा गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Electricity theft in Nuh
नूंह में बिजली चोरी करने वालों पर छापे
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 10:17 PM IST

नूंहः पुन्हाना बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी (nuh electricity department raid) कार्रवाई की. विभाग के एसडीओ अशोक शर्मा की अगुवाई में बिजली विभाग के कर्मचारी व पुलिस की टीम ने कई आरओ प्लांट पर छापा मारा. इन आरओ प्लांटों पर चोरी से बिजली चलाई जा रही थी. इसके अलावा एक टायर की दुकान में भी बिजली चोरी की जा रही थी.

एक घर व दुकान में ट्रांसफार्मर से 2 कनेक्शन लिए गए थे. जिस पर भी बिजली विभाग की टीम ने जुर्माना लगाया. कुल मिलाकर बिजली विभाग की टीम ने 12 लाख का जुर्माना बिजली चोरी करने वालों पर किया. बिजली विभाग के एसडीओ अशोक शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी (Electricity theft at RO plant in Nuh) मिली थी कि शहर में चल रहे आरओ प्लांट में बिजली चोरी की जा रही है जिसके बाद कार्रवाई की गई.

विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर पहले जमालगढ रोड के पास सैनी बास में चल रहे मोहर सिंह आरओ प्लांट पर छापेमारी की जहां बिजली चोरी की जा रही थी. फिर थाने के सामने चल रहे कैलाश आरओ व सोनी नंदराम आरओ प्लांट पर छापा मारा गया तो वहां भी बिजली चोरी की जा रही थी. इसके बाद होडल रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास टायर की दुकान पर (Electricity theft in Punhana) छापेमारी की गई और यहां भी बिजली चोरी होते हुए मिली.

ये दुकान साजिद नाम के व्यक्ति की है. वही लक्षमण नाम के व्यक्ति के घर भी बिजली चोरी होते हुए मिली. एसडीओ ने कहा कि जल्द ही बिजली का जुर्माना भरने के लिए चोरी करने वालों को नोटिस भेजे जाएंगे. जो जुर्माना राशि नही भरेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बिजली चोरी न करने की अपील की है और साथ में ये भी कहा है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा.

नूंहः पुन्हाना बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी (nuh electricity department raid) कार्रवाई की. विभाग के एसडीओ अशोक शर्मा की अगुवाई में बिजली विभाग के कर्मचारी व पुलिस की टीम ने कई आरओ प्लांट पर छापा मारा. इन आरओ प्लांटों पर चोरी से बिजली चलाई जा रही थी. इसके अलावा एक टायर की दुकान में भी बिजली चोरी की जा रही थी.

एक घर व दुकान में ट्रांसफार्मर से 2 कनेक्शन लिए गए थे. जिस पर भी बिजली विभाग की टीम ने जुर्माना लगाया. कुल मिलाकर बिजली विभाग की टीम ने 12 लाख का जुर्माना बिजली चोरी करने वालों पर किया. बिजली विभाग के एसडीओ अशोक शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी (Electricity theft at RO plant in Nuh) मिली थी कि शहर में चल रहे आरओ प्लांट में बिजली चोरी की जा रही है जिसके बाद कार्रवाई की गई.

विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर पहले जमालगढ रोड के पास सैनी बास में चल रहे मोहर सिंह आरओ प्लांट पर छापेमारी की जहां बिजली चोरी की जा रही थी. फिर थाने के सामने चल रहे कैलाश आरओ व सोनी नंदराम आरओ प्लांट पर छापा मारा गया तो वहां भी बिजली चोरी की जा रही थी. इसके बाद होडल रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास टायर की दुकान पर (Electricity theft in Punhana) छापेमारी की गई और यहां भी बिजली चोरी होते हुए मिली.

ये दुकान साजिद नाम के व्यक्ति की है. वही लक्षमण नाम के व्यक्ति के घर भी बिजली चोरी होते हुए मिली. एसडीओ ने कहा कि जल्द ही बिजली का जुर्माना भरने के लिए चोरी करने वालों को नोटिस भेजे जाएंगे. जो जुर्माना राशि नही भरेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बिजली चोरी न करने की अपील की है और साथ में ये भी कहा है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.