नूंह: भिवानी से चला आयशर कैंटर जिले में प्रवेश होने को बाद चोरी हो गया. आयशर कैंटर 29 लाख रुपए की कीमत के पीतल कैन से भरा हुआ था. पुलिस ने चोरी हुआ आयशर कैंटर तो बरामद कर लिया, लेकिन आयशर कैंटर में रखा 29 लाख रुपए का सामान गायब हो गया. पुलिस ने इस मामले में आयशर कैंटर मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं.
कंपनी के कर्मचारी विपिन कुमार ने चोरी हुए सामान के पीछे आयशर कैंटर मालिक अब्दुल वहीद पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मोहम्मद बास थाना फिरोजपुर झिरका और ड्राइवर मुबीन अहमद का हाथ बताया हैं. पुलिस ने कंपनी कर्मचारी विपिन कुमार की शिकायत पर वाहन मालिक अब्दुल वहीद और ड्राइवर मुबीन अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 25 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया.
आरोपी चालक की तलाश में जुटी पुलिस
एसएचओ नूंह महेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया की कैंटर में लगभग 35-40 लाख का तांबा भरा हुआ था.पुलिस सद्दीक नगर नूंह से कैंटर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है. कई बार रेड की गई, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. चालक के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि तांबे को कहां और कितने रुपए में बेचा गया हैं. इस वारदात में और कितने लोग शामिल थे. पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.