ETV Bharat / state

नूंह: चोरी हुआ आयशर कैंटर बरामद, लेकिन 29 लाख रुपए का सामान गायब - आयशर कैंटर मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

29 लाख रुपए की कीमत के पीतल कैन आयशर कैंटर से गायब हैं. पुलिस ने आयशर कैंटर मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं.

यशर कैंटर किया बरामद
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 10:02 AM IST

नूंह: भिवानी से चला आयशर कैंटर जिले में प्रवेश होने को बाद चोरी हो गया. आयशर कैंटर 29 लाख रुपए की कीमत के पीतल कैन से भरा हुआ था. पुलिस ने चोरी हुआ आयशर कैंटर तो बरामद कर लिया, लेकिन आयशर कैंटर में रखा 29 लाख रुपए का सामान गायब हो गया. पुलिस ने इस मामले में आयशर कैंटर मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं.

कंपनी के कर्मचारी विपिन कुमार ने चोरी हुए सामान के पीछे आयशर कैंटर मालिक अब्दुल वहीद पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मोहम्मद बास थाना फिरोजपुर झिरका और ड्राइवर मुबीन अहमद का हाथ बताया हैं. पुलिस ने कंपनी कर्मचारी विपिन कुमार की शिकायत पर वाहन मालिक अब्दुल वहीद और ड्राइवर मुबीन अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 25 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस ने आयशर कैंटर किया बरामद, देखें वीडियो

आरोपी चालक की तलाश में जुटी पुलिस

एसएचओ नूंह महेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया की कैंटर में लगभग 35-40 लाख का तांबा भरा हुआ था.पुलिस सद्दीक नगर नूंह से कैंटर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है. कई बार रेड की गई, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. चालक के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि तांबे को कहां और कितने रुपए में बेचा गया हैं. इस वारदात में और कितने लोग शामिल थे. पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.

नूंह: भिवानी से चला आयशर कैंटर जिले में प्रवेश होने को बाद चोरी हो गया. आयशर कैंटर 29 लाख रुपए की कीमत के पीतल कैन से भरा हुआ था. पुलिस ने चोरी हुआ आयशर कैंटर तो बरामद कर लिया, लेकिन आयशर कैंटर में रखा 29 लाख रुपए का सामान गायब हो गया. पुलिस ने इस मामले में आयशर कैंटर मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं.

कंपनी के कर्मचारी विपिन कुमार ने चोरी हुए सामान के पीछे आयशर कैंटर मालिक अब्दुल वहीद पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मोहम्मद बास थाना फिरोजपुर झिरका और ड्राइवर मुबीन अहमद का हाथ बताया हैं. पुलिस ने कंपनी कर्मचारी विपिन कुमार की शिकायत पर वाहन मालिक अब्दुल वहीद और ड्राइवर मुबीन अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 25 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस ने आयशर कैंटर किया बरामद, देखें वीडियो

आरोपी चालक की तलाश में जुटी पुलिस

एसएचओ नूंह महेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया की कैंटर में लगभग 35-40 लाख का तांबा भरा हुआ था.पुलिस सद्दीक नगर नूंह से कैंटर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है. कई बार रेड की गई, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. चालक के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि तांबे को कहां और कितने रुपए में बेचा गया हैं. इस वारदात में और कितने लोग शामिल थे. पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- भिवाड़ी से चला आयशर कैंटर नूूंह में हुआ चोरी, पुलिस ने आयशर कैंटर किया बरामद, लेकिन 29 लाख का सामान मिला गायब

भिवाड़ी से चला आयशर कैंटर नूंह में चोरी हो गया। आयशर कैंटर 29 लाख की कीमत के पीतल कैन भरा हुआ था। पुलिस ने चोरी हुआ आयशर कैंटर तो बरामद कर लिया, लेकिन आयशर कैंटर में रखा 29 लाख का सामान गायब मिला। पुलिस ने इस मामले आयशर कैंटर मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को भिवाड़ी स्थित अग्रवाल मेटल कंपनी से 29 लाख की कीमत के पीतल कैन से भरे आयशर कैंटर (एचआर-38एक्स-7111) को लेकर ड्राइवर मुबीन अहमद पुत्र शमशुद्दीन नूंह में अपने घर सद्दीक नगर में रात 2 बजे लेकर पहुंचा। 24 अगस्त की सुबह ड्राइवर मुबीन अहमद को आयशर कैंटर घर के बाहर से गायब मिला। इस मामले को लेकर सुबह करीब आठ बजे ड्राइवर मुबीन ने 100 नंबर पर और नूंह सिटी चौकी में आयशर कैंटर चोरी होने की सूचना दी। पुलिस सूचना पाकर ड्राइवर के घर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। कुछ घंटों बाद ड्राइवर ने पुलिस बताया कि मोबाइल पर सूचना मिली कि आयशर कैंटर क्लिंजर गांव में खड़ा है। ड्राइवर की सूचना पर पुलिस क्लिंजर गांव पहुंची। यहां पुलिस ने आयशर कैंटर बरामद कर लिया, लेकिन आयशर कैंटर में भरा 29 लाख का सामान गायब मिला। पुलिस ने इस मामले को लेकर भिवाड़ी स्थित कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी नूंह सिटी चौकी पहुंचे। कंपनी के कर्मचारी विपिन कुमार ने चोरी हुए सामान के पीछे आयशर कैंटर मालिक अब्दुल वहीद पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मोहम्मद बास थाना फिरोजपुर झिरका और ड्राइवर मुबीन अहमद का हाथ बताया। पुलिस ने कंपनी कर्मचारी विपिन कुमार की शिकायत पर वाहन मालिक अब्दुल वहीद व ड्राइवर मुबीन अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 25 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया।
केंटरा में लगभग 35- 40 लाख का तांबा भरा हुआ था। सद्दीक नगर नूंह से केंटरा को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। कई बार रेड की गई, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। चालक के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि तांबे को कहां और कितने रुपये में बेचा गया। इस वारदात में ओर कितने लोग शामिल थे। एसएचओ नूंह महेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।

बाइट ;- महेन्दर सिंह थाना प्रभारी नूंह मेवात।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Body:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- भिवाड़ी से चला आयशर कैंटर नूूंह में हुआ चोरी, पुलिस ने आयशर कैंटर किया बरामद, लेकिन 29 लाख का सामान मिला गायब

भिवाड़ी से चला आयशर कैंटर नूंह में चोरी हो गया। आयशर कैंटर 29 लाख की कीमत के पीतल कैन भरा हुआ था। पुलिस ने चोरी हुआ आयशर कैंटर तो बरामद कर लिया, लेकिन आयशर कैंटर में रखा 29 लाख का सामान गायब मिला। पुलिस ने इस मामले आयशर कैंटर मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को भिवाड़ी स्थित अग्रवाल मेटल कंपनी से 29 लाख की कीमत के पीतल कैन से भरे आयशर कैंटर (एचआर-38एक्स-7111) को लेकर ड्राइवर मुबीन अहमद पुत्र शमशुद्दीन नूंह में अपने घर सद्दीक नगर में रात 2 बजे लेकर पहुंचा। 24 अगस्त की सुबह ड्राइवर मुबीन अहमद को आयशर कैंटर घर के बाहर से गायब मिला। इस मामले को लेकर सुबह करीब आठ बजे ड्राइवर मुबीन ने 100 नंबर पर और नूंह सिटी चौकी में आयशर कैंटर चोरी होने की सूचना दी। पुलिस सूचना पाकर ड्राइवर के घर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। कुछ घंटों बाद ड्राइवर ने पुलिस बताया कि मोबाइल पर सूचना मिली कि आयशर कैंटर क्लिंजर गांव में खड़ा है। ड्राइवर की सूचना पर पुलिस क्लिंजर गांव पहुंची। यहां पुलिस ने आयशर कैंटर बरामद कर लिया, लेकिन आयशर कैंटर में भरा 29 लाख का सामान गायब मिला। पुलिस ने इस मामले को लेकर भिवाड़ी स्थित कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी नूंह सिटी चौकी पहुंचे। कंपनी के कर्मचारी विपिन कुमार ने चोरी हुए सामान के पीछे आयशर कैंटर मालिक अब्दुल वहीद पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मोहम्मद बास थाना फिरोजपुर झिरका और ड्राइवर मुबीन अहमद का हाथ बताया। पुलिस ने कंपनी कर्मचारी विपिन कुमार की शिकायत पर वाहन मालिक अब्दुल वहीद व ड्राइवर मुबीन अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 25 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया।
केंटरा में लगभग 35- 40 लाख का तांबा भरा हुआ था। सद्दीक नगर नूंह से केंटरा को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। कई बार रेड की गई, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। चालक के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि तांबे को कहां और कितने रुपये में बेचा गया। इस वारदात में ओर कितने लोग शामिल थे। एसएचओ नूंह महेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।

बाइट ;- महेन्दर सिंह थाना प्रभारी नूंह मेवात।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- भिवाड़ी से चला आयशर कैंटर नूूंह में हुआ चोरी, पुलिस ने आयशर कैंटर किया बरामद, लेकिन 29 लाख का सामान मिला गायब

भिवाड़ी से चला आयशर कैंटर नूंह में चोरी हो गया। आयशर कैंटर 29 लाख की कीमत के पीतल कैन भरा हुआ था। पुलिस ने चोरी हुआ आयशर कैंटर तो बरामद कर लिया, लेकिन आयशर कैंटर में रखा 29 लाख का सामान गायब मिला। पुलिस ने इस मामले आयशर कैंटर मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को भिवाड़ी स्थित अग्रवाल मेटल कंपनी से 29 लाख की कीमत के पीतल कैन से भरे आयशर कैंटर (एचआर-38एक्स-7111) को लेकर ड्राइवर मुबीन अहमद पुत्र शमशुद्दीन नूंह में अपने घर सद्दीक नगर में रात 2 बजे लेकर पहुंचा। 24 अगस्त की सुबह ड्राइवर मुबीन अहमद को आयशर कैंटर घर के बाहर से गायब मिला। इस मामले को लेकर सुबह करीब आठ बजे ड्राइवर मुबीन ने 100 नंबर पर और नूंह सिटी चौकी में आयशर कैंटर चोरी होने की सूचना दी। पुलिस सूचना पाकर ड्राइवर के घर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। कुछ घंटों बाद ड्राइवर ने पुलिस बताया कि मोबाइल पर सूचना मिली कि आयशर कैंटर क्लिंजर गांव में खड़ा है। ड्राइवर की सूचना पर पुलिस क्लिंजर गांव पहुंची। यहां पुलिस ने आयशर कैंटर बरामद कर लिया, लेकिन आयशर कैंटर में भरा 29 लाख का सामान गायब मिला। पुलिस ने इस मामले को लेकर भिवाड़ी स्थित कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी नूंह सिटी चौकी पहुंचे। कंपनी के कर्मचारी विपिन कुमार ने चोरी हुए सामान के पीछे आयशर कैंटर मालिक अब्दुल वहीद पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मोहम्मद बास थाना फिरोजपुर झिरका और ड्राइवर मुबीन अहमद का हाथ बताया। पुलिस ने कंपनी कर्मचारी विपिन कुमार की शिकायत पर वाहन मालिक अब्दुल वहीद व ड्राइवर मुबीन अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 25 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया।
केंटरा में लगभग 35- 40 लाख का तांबा भरा हुआ था। सद्दीक नगर नूंह से केंटरा को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। कई बार रेड की गई, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। चालक के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि तांबे को कहां और कितने रुपये में बेचा गया। इस वारदात में ओर कितने लोग शामिल थे। एसएचओ नूंह महेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।

बाइट ;- महेन्दर सिंह थाना प्रभारी नूंह मेवात।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.